shayari image download | शायरी इमेज डाउनलोड

0

shayari image download | शायरी इमेज डाउनलोड 

shayari image download | शायरी इमेज डाउनलोड

❝हर इंन्सान का दिल बुरा नही होता,

हर एक इन्सान बुरा नही होता,

बुझ जाते है दीये कभी तेल की कमी से,

हर बार कुसुर हवा का नही होता।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝हम तो लिख देते हैं जो भी जहन में आता है,

दिल को छू जाये तो इत्तेफाक ही समझिये।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝फिर आज कोई गाज़ल तेरे नाम ना हो जाए,

आज कही लिखते लिखते शाम ना हो जाए,

कर रहे है इंतज़ार तेरे इज़हार-ए-मोहब्बत का, 

इसी इंतज़ार मे ज़िंदगी तमाम ना हो जाए।❜❜

----------------------------------------------------------------

Shayari photo Download Free

❝अलग हो गये रास्ते छूट गया वो हाथ,

सौ बातों की बात इक लिखा नहीं था साथ।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝इतने ग़ौर से न देख तू मेरे चेहरे की ख़ुशी को, 

अंदर से बिखरे लोग ऊपर से ऐसे ही होते है।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝लाख कोशिशें की कविता नहीं बनी,

एक तुम क्या मिले किताबें बन गई।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝मोहब्बत की कश्ती में सवार ना होना मेरे दोस्त,

जब चलती है तो किनारा और, 

जब डुबती है तो सहारा नहीं मिलता।❜❜

----------------------------------------------------------------

लडकी फोटो शायरी डाउनलोड

❝मज़बूरी में जब कोई जुदा होता है,

ज़रूरी नहीं कि वो बेवफ़ा होता है,

देकर वो आपकी आँखों में आँसू, 

अकेले में वो आपसे ज्यादा रोता है।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝कम ही होते हैं जज़्बातों को समझने वाले,

इसलिए शायद शायरों की बस्तियां नहीं होती।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝कीसी की कट रही है जिंदगी,कोई काट रहा है जिंदगी,

खुश नसीब है वो जो जी रहा है जिंदगी।❜❜

----------------------------------------------------------------

I Love You Shayari Photo download

❝भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है,

और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती है,

आप कब सही थे इसे कोई याद नहीं रखता, 

लेकिन आप कब गलत थे इसे सब याद रखते हैं।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝जो जैसा है उसे वैसे ही अपना लो,

रिश्ते निभाने आसान हो जायेंगे।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,

ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो,

बहुत चोट लगती है मेरे दिल को, 

तुम ख्वाबो में आकर युँ तडपाया ना करो।❜❜

----------------------------------------------------------------

धोखा शायरी फोटो डाउनलोड

❝प्यार में कोई तो दिल तोड़ देता है,

दोस्ती मेँ कोई तो भरोसा तोड़ देता है,

जिंदगी जीना तो कोई गुलाब से सीखे, 

जो खुद टूट कर दो दिलों को जोड़ देता है।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝हर रौशनी बुलबुल सी चहक उठती है,

हर सांस शराबी सी बहक उठती है,

जिस रात में खिल जाते है दो प्यार के फूल, 

सदियों की तवारिफ महक उठती है।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝न जाने क्यों हमें आँसू बहाना नहीं आता,

न जाने क्यों हाल-ऐ-दिल बताना नहीं आता,

क्यों सब दोस्त बिछड़ गए हमसे,

शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता।❜❜

----------------------------------------------------------------

दोस्ती शायरी फोटो डाउनलोड

❝जहाँ खामोश फिजा थी, साया भी न था,

हमसा कोई किस जुर्म में आया भी न था,

न जाने क्यों छिनी गई हमसे हंसी, 

हमने तो किसी का दिल दुखाया भी न था।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝कौन कहता है की आदमी, 

अपनी किस्मत खुद लिखता है,

अगर यह सच है तो, 

किस्मत में दर्द कौन लिखता।❜❜

----------------------------------------------------------------

वॉलपेपर शायरी डाउनलोड

❝शायरी उसी के लबों पर सजती है साहिब,

जिसकी आँखों में इश्क़ रोता हो।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝मुश्किल कोई आन पड़े तो घबराने से क्या होगा,

तरीका निकालो जीने का ऐसे ही मर जाने से क्या होगा।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝कभी मिले तुम्हे फुरसत तो इतना जरुर बताना,

वो कौनसी मोहब्बत थी जो हम तुम्हे दे ना सके।❜❜

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !