love shayari status in hindi | लव शायरी स्टेटस इन हिंदी
❝आंखो से आंखो को सुनाई जाती है,
दुनियां से जो बात छुपाई जाती है,
चांद से पूछो.. या फिर पूछो मेरे दिल से,
तन्हा कैसे रात बिताई जाती है।❜❜
----------------------------------------------------------------
शायरी लव स्टोरी SMS
❝जिस्म सौंप देने से अगर मोहब्बत बढ़ती,
तो सबसे ज्यादा आशिक़ किसी वेश्या के होते।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝अपने हर लफ्ज़ में कहर रखते हैं हम,
रहे खामोश फिर भी असर रखते है हम।❜❜
----------------------------------------------------------------
शायरी लव रोमांटिक
❝दिल मुझे आज ये कहकर डरा रहा है,
करो याद उनको वरना मैं भी धड़कना छोड़ दूँगा।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝कोई नही आऐगा मेरी जिदंगी मे तुम्हारे सिवा,
एक मौत ही है जिसका मैं वादा नही करता।❜❜
----------------------------------------------------------------
न्यू लव स्टोरी शायरी
❝सोचा ना था वो शख्स भी इतना जल्दी साथ छोङ जाएगा,
जो मुझे उदास देखकर कहता था की मैं हू ना।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝औक़ात नही थी जमाने में जो मेरी कीमत लगा सके,
कबख़्त इश्क में क्या गिरे, मुफ़्त में नीलाम हो गए।❜❜
----------------------------------------------------------------
Kiss लव स्टोरी Romantic शायरी
❝दर्द बयां करना है तो शायरी से कीजिये जनाब,
लोगों के पास वक़्त कहाँ एहसासों को सुनने का।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝ना डरा मुझे ऐ वक़्त नाकाम होगी तेरी हर कोशिशे,
ज़िन्दगी के मैदान में खड़ा हूँ दुआओं का लश्कर लेकर।❜❜
----------------------------------------------------------------
गजब लव शायरी
❝अपनी मुस्कराहट को जरा Control में रखो,
नादान सा दिल मेरा कहीं शहीद ना हो जाए।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝खुदा ना करे के वो दिन आये,
आप पलट कर देखो और हम नज़र ना आये।❜❜
----------------------------------------------------------------
खतरनाक लव स्टोरी शायरी
❝किसी ने धूल क्या झोकी आखों मे,
कम्बख़्त पहले से बेहतर दिखने लगा।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝इश्क़ को जब हुस्न से, नज़रें मिलाना आ गया,
ख़ुद-ब-ख़ुद घबरा के, क़दमों में ज़माना आ गया।❜❜
----------------------------------------------------------------
टॉप लव शायरी इन हिंदी
❝प्यार में यू लफ्जों का इस्तेमाल न कर,
मैं आंखों से भी सुन लूंगा, तू नजरों से बयान तो कर।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝लाजमी नही है की हर किसी को मौत ही छूकर निकले,
किसी किसी को छूकर जिंदगी भी निकल जाती है।❜❜
----------------------------------------------------------------
लव शायरी हिंदी में
❝अजीब तरीका है, उस पगली के जबाव माँगने का,
होठों पर होंठ रख कर पुछती है कुछ तो बोलो।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝उसके जैसी कोई दूसरी कैसे हो सकती है,
अब तो वो खुद भी खुद के जैसी नहीं रही।❜❜
----------------------------------------------------------------
love shayari, sad
❝तुम कुछ यादें याद कर मुस्कुरा लेना,
मैं कुछ बातें भूल कर मुस्कुरा लूँगा।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝इतर से कपड़ों का महकाना कोई बड़ी बात नहीं है,
मज़ा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबु आये।❜❜
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box