romantic shayari status | रोमांटिक शायरी स्टेटस | shayari, life
❝भूलने वाले बेफ़िक्र हैं,
याद करने वाले तड़प रहे हैं।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝कुछ इस तरह से मत तोडना ताल्लुक हमसे,
कि हम मुद्दतों तक ढूंढते रहें कसूर अपना।❜❜
----------------------------------------------------------------
हिंदी शायरी लिखा हुआ
❝हिसाब क्या दूँ मैं अपनी मोहब्बत का,
तुम अपनी हिचकियों को बस गिनते रहना।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝इश्क़ है तो शिकायत न कीजिए,
और शिकवे हैं तो मोहब्बत न कीजिए।❜❜
----------------------------------------------------------------
सुपर शायरी हिंदी
❝चुपचाप गुज़ार देगें तेरे बिना भी ये ज़िन्दगी,
लोगों को सिखा देगें, मोहब्बत ऐसे भी होती है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝शीशा कमज़ोर बहुत होता है,
मगर सच दिखाने से घबराता नहीं है।❜❜
----------------------------------------------------------------
शायरी लव रोमांटिक 2022
❝अपने वो नहीं जो तस्वीर में साथ दिखे,
अपने वो हैं जो तकलीफ में साथ दिखे।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝जख्म कहां कहां से मिले है, छोड़ इन बातो को,
जिंदगी तु तो ये बता, सफर कितना बाकी है।❜❜
----------------------------------------------------------------
शायरी लव स्टोरी
❝पत्थरों को चाहने की गलती की है,
हमने ठोकर तो लगेगी ही।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝गम ने हसने न दिया, ज़माने ने रोने न दिया,
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया,
थक के जब सितारों से पनाह ली,
नींद आई तो तेरी याद ने सोने न दिया।❜❜
----------------------------------------------------------------
शायरी लव स्टोरी SMS
❝तुम्हारी नफरत पर भी लुटा दी ज़िंदगी हमने,
सोचो अगर तुम मोहब्बत करते तो हम क्या करते।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝हमे भी आते है अंदाज दिल तोडने के,
हर दिल मे खुदा बसता है ये सोच कर चूप हो जाते है।❜❜
----------------------------------------------------------------
गजब लव शायरी
❝यहां तो लोग अपनी गलती नहीं मानते,
फिर किसी को अपना कैसे मानेंगे।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝कभी तो आ कर तू झाँक मेरे दिल में भी,
बहुत कुछ दम तोड रहा है मुझमें तेरे बगैर।❜❜
----------------------------------------------------------------
टॉप लव शायरी
❝कुछ इस तरह से,साँसों का बंधन है तुमसे मेरा,
साँस लेते हो तुम वहाँ,तो जी लेते हैं हम यहाँ।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝किसी को गलत समझने से पहले एक बार,
उसके हालात समझने की कोशिश जरुर करों।❜❜
----------------------------------------------------------------
Love Shayari
❝तलाशता है दिल एक कोना अपने ही लिए,
उसी दिल में जिसमे जगह नही है अब किसी के लिए।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝वो मुझसे बिछड़ कर खुश है तो उसे खुश रहने दे...ऐ खुदा,
मुझसे मिल कर उसका उदास होना मुझे अच्छा नहीं लगता।❜❜
----------------------------------------------------------------
love shayari, sad
❝सिर्फ एक ही तमन्ना रखते है हम अपने दिल में,
मोहब्बत से याद करो फिर चाहे मुद्दतो बात न करो।❜❜
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box