masti shayari | मस्ती शायरी इन हिंदी
जब छोटे थे तो बडो़ की शादी होती थी
अब बडे़ हो गये तो छोटों की हो रही है
हद है
🙄🙄🙄🙄
----------------------------------------------------------------
दुनिया में विश्वासघात इतना बढ़ गया है कि लोग अपने ही चार्जर पर विश्वास नहीं करते…
.
.
.
5 मिनट बाद चेक करते हैं कि
फोन चार्ज हो रहा है या नहीं!
😉😄
----------------------------------------------------------------
मौज पर शायरी
उनके और हमारे बीच
फासले इस कदर कम हैं
कि वो नाक हैं हमारी और
हम उनकी नाक में दम हैं
----------------------------------------------------------------
कल मैने पंडित जी को अपनी कुंडली दिखाई, बाद मे पता चला कि
Girlfriend ,
के योग वाला पन्ना माँ ने फाड़ दिया है!
😭😭😭😭😂😂
----------------------------------------------------------------
मस्ती शायरी फेसबुक
काम तो हर कोई करता है..
कारनामे करो...😂 मेरी तरह 😁
कभी कुछ तोड़ा तो कभी कुछ फोड़ा करो😁
----------------------------------------------------------------
*सौ बात की एक बात*
*अगर पड़ोसन अच्छी हो तो घर में गार्डन न होते हुए भी पूरा दिन दिल गार्डन-गार्डन रहता है*
😂😂😂😂😂😂😍😍😍
ये तुमलोग क्या समझोगे
तुम्हारे पास पड़ोसन थोड़े न है 🙈
----------------------------------------------------------------
जिंदादिली शायरी
बहुत सी बातें मैं दिल में दबाये बैठी हूं 😒
कोई तो मनाओ मुझे😐 मैं मुँह फुलाये बैठी हूं 😏😒😒
----------------------------------------------------------------
वो तो अच्छा है मेरी ढिंढो़रा पीटने की आदत नहीं है,🤗
वरना पोस्ट डाल के सब को बता देती कि मैं आजकल भी नींबू पानी पी रही हूं...🥳😅🤗🤗
----------------------------------------------------------------
मस्ती शायरी इमेज
U know what...
अभी मैं मच्छरों के साथ खेल रही हूं। 😐
वह गाना गा रहे है
मैं ताली बजा रही हूं
पर गाना समझ में नहीं आ रहा!
😂😂😂😂
----------------------------------------------------------------
#राजा_बाबू_की_डायरी..
,,
मैंने पूछा चाँद से के देखा है कहीं मेरे यार सा हसीं..!! 🥰
//
चाँद ने कहा, इश्क़ में अंधा तू है, मैं नहीं..!! 😬😏
----------------------------------------------------------------
मौज मस्ती शायरी हिंदी
पढ़ाई लिखाई में ध्यान लगाओ IS YS बनो और देश को संभालो
पर नहीं तुम्हें तो रात को बाबू को थाना थिलाना है 😂😂🤣🤣
----------------------------------------------------------------
,,
वैसे सिंगल होने का एक फ़ायदा तो है.. 🙂
कभी ब्रेकअप नहीं होता... 😌😌
----------------------------------------------------------------
हँसाने वाली शायरी हिंदी में
कल KGF देखी,
तब समझ में आया की अक्षय कुमार भी अजय देवगन और शाहरुख खान केे साथ विमल क्यों बेचने लगे है
😂😂😂
----------------------------------------------------------------
माना की पड़ोसन भाव नहीं देती ...🙄
लेकिन नयनसुख लेना भी तो गुनाह नहीं....😅😅😅😅😅😅
मैं झुकेगा नहीं 😅👍
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box