garibi shayari | गरीबी शायरी इन हिंदी

garibi shayari | गरीबी शायरी इन हिंदी 

garibi shayari | गरीबी शायरी इन हिंदी

तहजीब की मिसाल तो गरीब के घर पर है,

दुप्पटा फटा हुआ है पर उनके सर पर है,

----------------------------------------------------------------

गरीब का प्यार शायरी

कोई इंसान इतना भी अमीर नहीं होता कि वो अपना Past खरीद सके..

और कोई इंसान इतना भी गरीब नहीं होता कि वो अपना Future ना बदल सके।

----------------------------------------------------------------

❝जिसकी याद मे हमने खर्च की जिन्दगी अपनी, 

वो शख्श आज मुझको गरीब कह के चला गया।❜❜

----------------------------------------------------------------

गरीब और अमीर स्टेटस

छीन लेता है हर चीज़ मुझसे मेरी... 

ए खुदा क्या तू इतना गरीब कब हुआ.. ✍

----------------------------------------------------------------

बना कर हसी ताजमहल किसी ने,

गरिब की मोहब्बत का मजाक उड़ाया है।

----------------------------------------------------------------

अमीर और गरीब पर शायरी Love

मैं गलत हाथों में छोड़ आया उसे कुछ सही करने के लिए

सोच कैसे लेता हूं मैं ये अजीबो गरीब बाते

उसके भले के लिए उसके साथ बुरा खुद ही कर बैठा

----------------------------------------------------------------

इतने अमीर तो नहीं सब कुछ खरीद ले 

इतने गरीब भी नही खुद ही बिक जाएं ...

----------------------------------------------------------------

गरीब और अमीर दोस्त की शायरी

❝भूल ना पाओगे दोस्त कभी हमारी चाहत को जिंदगी भर,

क्योंकि हमारी चाहत मे ग़रीबी ज़रूर होगी मगर बेवफ़ाई नही।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝जलील न किया करो किसी गरीब को अपनी चोखट से, 

साहब वो सिर्फ भीख लेने नहीं, दुआ देने भी आता हैं।❜❜

----------------------------------------------------------------

Shayari on Garibi

तलब हैं जिंदगी की,
जिंदा रहनेकी,
लड़ाई जारी हैं इंसान की,
उसके विकृति की,
मौत भी डरती हैं अमीरी से,
जिंदगियां जा रही हैं गरीब की ।

----------------------------------------------------------------

❝गरीबी थी जो सबको एक आंचल में सुला देती थी,

अब अमीरी आ गई तो सबको अलग मक़ान चाहिए।❜❜

----------------------------------------------------------------

Poverty Shayari

❝कभी भी अपनी जिस्मानी ताकत, 

और दौलत पर भरोसा न करना,

क्युँकि बीमारी और ग़रीबी आने में देर नही लगती।❜❜

----------------------------------------------------------------

बड़े घरों में रही है बहुत ज़माने तक,

ख़ुशी का जी नहीं लगता ग़रीब-ख़ाने में!!

----------------------------------------------------------------

गरीबी शायरी Facebook

❝अमीर की बेटी पार्लर में जितना दे आती है,

उतने में गरीब की बेटी अपने ससुराल चली जाती है।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝मंज़र ही हादसे का अजीबो ग़रीब था,

वो आग से जला जो नदी के क़रीब था।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝न जाने किसने चलाया ये तोहफे देने का रिवाज़,

​गरीब आदमी मिलने-जुलने से डरता है साहब।❜❜

----------------------------------------------------------------

गरीबी मोटिवेशनल शायरी

❝मुझे गरीब समझ कर महफिल से निकाल दिया, 

क्या चाँद की महफिल में सितारे नहीं होते।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝क्यों गरीब समझते हैं हमें ये जहां वाले,

हजारों दर्द की दौलत से मालामाल हैं हम।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝रजाईयां नहीं हैं उनके नसीब में,

गरीब गर्म हौसले ओढ़कर सो जाते है।❜❜

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ