miss you quotes in hindi | मिस यू कोट्स इन हिंदी

0

miss you quotes in hindi | मिस यू कोट्स इन हिंदी

miss you quotes in hindi | मिस यू कोट्स इन हिंदी

आरजू दूर तक साथ चलने की दिल में ही रह गई,

तुम तो वहीं ठहर गए.. हम अभी तक सफर में है।

----------------------------------------------------------------

मैं उसके पीछे भागा बच्चों की तरह,

वो मुझसे कट गई थी पतंगों की तरह।

----------------------------------------------------------------

miss you shayari, hindi 2 line

मैं कोशिश में हूं.... लिखूं इक ऐसी भी कहानी...

जो बेवफा हो, कभी बर्बाद हो उसकी भी जिंदगानी।

----------------------------------------------------------------

उसकी शादी हो रही है इक अच्छे घराने में,

अब मुझे धोखा देने में ही उसकी भलाई है।

----------------------------------------------------------------

Miss You Quotes in Hindi English

मैं अक्सर उसी से कहता हूं, नसीब कुछ ठीक करे,

के वो खुद चांद है सितारों में अपना रुबाब रखता है

----------------------------------------------------------------

एक रोज बदलूंगा पुरानी सब मिसालें देखना...

मैं हीर को अपनी शायरी में रांझें से मिलाऊंगा कभी

----------------------------------------------------------------

I miss you jaan Shayari

ऐ प्यार बांटने वालों...मैं खूब जानता हूं..

मछुआरा कितनी देर में जाल खींचता है।

----------------------------------------------------------------

के तेरे होने से जो मुझ पर असर होता है,
तू क्या जाने,

के मेरी धड़कनों से ही मुझे डर होता है,
तू क्या जाने।

----------------------------------------------------------------

Miss u Status in English

मिसाले दी जाती हैं के वो शख्स है खुशबू जैसा,

साथ शायद ले आए उसे हवा, चलो देखते हैं।

----------------------------------------------------------------

रंग एक हो उसकी साड़ी और मेरी शर्ट का,

  हमको तो बस इतना सा इश्क काफी है।।

----------------------------------------------------------------

Miss you Status for Girlfriend

उसकी आंखें झुकती है तो सारा मंजर रुकता है,

उसकी खातिर तो यारों कुर्बान हुआ जा सकता है

----------------------------------------------------------------

तेरे चेहरे के नूर के आगे बाकी सब सादा सा लगा,

था तो पूनम का चांद, पर तेरे आगे आधा सा लगा।

----------------------------------------------------------------

I miss you jaan in hindi

खबर नहीं है आगे क्या-क्या होने वाला है साथ मेरे,

अच्छे खासे नाटक का कितना घटिया किरदार हूं मैं।

----------------------------------------------------------------

मैंने हर उस शख्स को झूठा कहा,

  जो सच बोलता था तेरे बारे में।।

----------------------------------------------------------------

सच्चा मिस यू शायरी हिंदी में

दस्तक जो हो दिल की दहलीज पर कभी,

आरजू भी फरियाद करे के काश तुम हो।।

----------------------------------------------------------------

सेव कर लेता हूं खतों की तरह हर मैसेज तेरा,

वक्त इक्कीसवीं सदी का, बीसवीं का है दिल मेरा।

----------------------------------------------------------------

रात डूबी, दिन उगा, नहीं हुए रूबरू सितारे,

समेटे है दिल में कुछ दर्द तुम्हारे कुछ हमारे।

----------------------------------------------------------------

आई मिस यू मैसेज

कोई दवा या जहर का इंतजाम करो यारों,

 एक अधमरा शख्स तड़प रहा है मेरे भीतर।

----------------------------------------------------------------

चलो देखते हैं अब क्या मुकाम आता है,

इक सूखे पत्ते को हुआ है इश्क हवा से।

----------------------------------------------------------------

ना जाने किस की आस लगी है, जाने किसको आना है,

कोई जरा सी आहट सुन कर सोते से उठ जाता है।

إرسال تعليق

0تعليقات

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

إرسال تعليق (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !