mohabbat quotes in hindi | मोहब्बत कोट्स इन हिंदी

0

mohabbat quotes in hindi | मोहब्बत कोट्स इन हिंदी 







mohabbat quotes in hindi | मोहब्बत कोट्स इन हिंदी

❝इश्क़ सभी को जीना सीखा देता है,

वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है,

इश्क़ नही किया तो करके देखो, 

ज़ालिम हर दर्द सहना सीखा देता है।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝पैसों के लिए नाता तोड़ने वाले,​

​पैसा छुपाने के लिए रिश्तेदार ढूँढ रहे है।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝बुरे वक्त के लिए रखे थे पैसे गालिब,

पैसो का ही बुरा वक्त आ गया।❜❜

----------------------------------------------------------------

Sachi mohabbat Quotes in Hindi

❝हमसे ना पूछिये जिन्दगी के बारे में,

अजनबी क्या जाने अजनबी के बारे में।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝किसी के दिल में बसना कुछ बुरा तो नहीं, 

किसी को दिल में बसाना कोई खता तो नहीं, 

गुनाह हो यह ज़माने की नज़र में तो क्या, 

ज़माने वाले कोई खुदा तो नहीं।❜❜

----------------------------------------------------------------

Sad mohabbat Quotes in Hindi

❝रब तू भी कमाल करता है,

आँखे ब्लैक & व्हाइट देता है, 

और ख़्वाब रंगीन दिखाता है।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝चुभता तो बहुत कुछ मुझको भी है तीर की तरह,

मगर ख़ामोश रहता हूँ अपनी तक़दीर की तरह।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝मुझसे जुदा हुए तो बरसों हो गये हैं,

घडी अब तक पहनते हो, किसका इंतज़ार रहता हैं।❜❜

----------------------------------------------------------------

Mohabbat Attitude Status in Hindi

❝संभल जाता रिश्ता अगर वो गलतफहमी का शिकार होता

बिखर गया क्योंकि वो गलत लोगों का शिकार था❜❜

----------------------------------------------------------------

❝वो लड़ कर भी सो जाए तो उसका माथा चूम लू,

उस से झगड़ा एक तरफ और मोह्हबत एक तरफ!!❜❜

----------------------------------------------------------------

❝कुछ खास नहीं इन हाथों की लकीरों में,,

मगर तुम हो तो एक लकीर ही काफी है….❜❜

----------------------------------------------------------------

Mohabbat Quotes in Hindi

❝हुस्न वालों को क्या जरूरत है संवरने की

वो तो सादगी में भी क़यामत की अदा रखते हैं|❜❜

----------------------------------------------------------------

❝नाराज हमेशा खुशियां ही होती हैं,

गमों के कभी इतने नखरे नहीं रहे।❜❜

----------------------------------------------------------------

Sad Mohabbat Shayari 2 lines

❝शायद उम्मीदें ही होती हैं ग़म की वजह,

वरना ख़्वाहिशें रखना कोई गुनाह नहीं।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝तेरे प्यार का रोग नहीं जाता कसम से, 

गले में डाल कर मैने सैकड़ों ताबीज देखें हैं।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝पूछ लेते वो बस मिज़ाज मिरा,

कितना आसान था इलाज मिरा।❜❜

----------------------------------------------------------------

Mohabbat Shayari 2 line

❝जहां गुंज़ाइशें है, वहीं हर रिश्ता ठहरता है,

आज़माइशें अक्सर रिश्ते तोड़ देती हैं।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝मैने अभी अभी खुदको तसल्ली दी है,

किसी को चाहने से कोई अपना नही होता।❜❜

----------------------------------------------------------------

Mohabbat Shayari in Hindi 2022

❝वज़ह की तलाश न तब थी न अब है,

बेवज़ह तुझे याद करना आदत है मेरी।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝तुम दर्द देकर भी कितने अच्छे लगते हो,

ख़ुदा जाने तुम हमदर्द होते तो क्या होता।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝रहे न कुछ मलाल बड़ी शिद्दत से कीजिये,

नफरत भी कीजिये तो ज़रा मोहब्बत से कीजिये।❜❜

----------------------------------------------------------------

Mohabbat Shayari Image

❝महफील भले ही प्यार करने वालो की हो,

उसमे रौनक तो दिल टुटा हुआ शायर ही लाता है।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝मकसद तो दिल के सुकून का ही था,​

​कोई मंदिर चला गया कोई मधुशाला।❜❜


Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !