wallpaper download shayari

0

wallpaper download shayari 

wallpaper download shayari

❝रात भर भटका है मन मोहब्बत के पुराने पते पे,

चाँद कब सूरज में बदल गया पता नहीं चला।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝कभी फ़कीर, कभी शाह, कभी दिलनशीं की तरह, 

​ज़िंदगी रोज़ हमसे मिलती है अजनबी की तरह।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝न जाने किसने चलाया ये तोहफे देने का रिवाज़,

​गरीब आदमी मिलने-जुलने से डरता है साहब।❜❜

----------------------------------------------------------------

Love Shayari Download

❝इश्क़ है या इबादत अब कुछ समझ नही आता,

एक ख़ुबसूरत ख़्याल हो तुम जो दिल से नही जाता।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝वो भी क्या ज़िद्द थी, जो तेरे मेरे बीच एक हद थी,

मुलाकात मुकम्मल ना सही, मुहब्बत बेहद थी।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝वो कभी खुशबू, कभी झोंका, कभी हवा सा लगे,

जुदा होकर भी तू मुझसे जुडा-जुडा सा लगे।❜❜

----------------------------------------------------------------

Shayari Photo Download HD

❝तेरे ख्याल, तेरे ख्वाब, तेरी अधूरीं मुलाकातें,

मेरे पास गुनगुनाने को तेरे अफसाने बहुत है।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝जिंदगी में प्यार क्या होता है वो उस शख्स से पूछो,

जिसने दिल टूटने के बाद भी इंतजार किया हो।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝सवाल का जवाब न आना भी तो जवाब ही होता है,​

​बस अल्फ़ाज़ों की जगह अहसासों का सैलाब होता है।❜❜

----------------------------------------------------------------

Shayari Photo Wallpaper

❝नींद से क्या शिकवा जो आती नहीं, 

कसूर तो उस चेहरे का है जो सोने नहीं देता.❜❜

----------------------------------------------------------------

❝सुना है कि तुम रातों को देर तक जागते हो,

यादों के मारे हो या मोहब्बत मे हारे हो।❜❜

----------------------------------------------------------------

Life Shayari Photo download

❝अजीब सी बस्ती में ठिकाना है मेरा,​

​जहाँ लोग मिलते कम झांकते ज़्यादा है।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝अच्छी लगने लगी हैं ये खामोशियाँ भी अब हमें,

किसी को जवाब देने का सिलसिला जो खत्म हो गया।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝दर्द होगा बेचैनी होगी कसक होगी बेकरारी होगी,

अगर दिल रखते है तो आपको भी ये बीमारी होगी।❜❜

----------------------------------------------------------------

Shayari Photo Hindi

❝वो ज़िंदगी ही क्या जिसमे मोहब्बत नही,

वो मोहबत ही क्या जिसमे यादें नही। 

वो यादें क्या जिसमे तुम नही,

और वो तुम ही क्या जिसके साथ हम नही।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝लोग नये साल में बहुत कुछ नया मांगेंगे,

पर मुझे तो वही तुम्हारा पुराना साथ चाहिए।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝वो बोलते रहे हम सुनते रहे,

जवाब आँखों में था वो जुबान में ढूंढते रहे।❜❜

----------------------------------------------------------------

Shayari Photo Love

❝शिकवा तो बहुत है मगर शिकायत नही कर सकता,

मेरे होंठों को इजाजत ही नहीं हैं तेरे खिलाफ बोलने की।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝खोजती है निग़ाहें उस चेहरे को,

याद में जिसकी सुबह हो जाती है।❜❜

----------------------------------------------------------------

shayari photo download , english

❝लग रहा है भूल गए है शायद,

या फ़िर कमाल का सब्र रखते है।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝लोग पढ़ लेते हैं मेरी आखों से तेरे प्यार का नशा,

मुझ से अब तेरे इश्क़ की हिफाजत नहीं होती।❜❜

----------------------------------------------------------------

Love Shayari Photo Download Free

❝तकदीर ने चाहा जैसे ढल गये हम,

बहुत संभल के चले फिर भी फिसल गये हम। 

किसी ने विश्वास तोड़ा किसी ने दिल,

और लोगों को लगता है की बदल गये हम।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝कागज पे तो अदालत चलती है,

हमें तो तेरी आँखों के फैसले मंजूर हैे।❜❜

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !