padhai shayari | पढ़ाई शायरी इन हिंदी

0

padhai shayari | पढ़ाई शायरी इन हिंदी 

padhai shayari | पढ़ाई शायरी इन हिंदी

जिंदगी गुजारने के दो तरीके है,

जो पसंद है उसे हासिल कर लो,

या जो हासिल है उसे पसंद कर लो.

----------------------------------------------------------------

पढ़ाई की ताकत

किसी ने रोज़ा रखा,

किसी ने उपवास रखा,

कबूल उसका हुआ जिसने,

माँ-बाप को अपने पास रखा.

----------------------------------------------------------------

पढाई स्टेटस इन हिंदी

कड़वी बात हैं लेकिन सच बात हैं !

हम किसी के लिए उस वक़्त तक ख़ास होते हैं,

जब तक उन्हें कोई दूसरा मिल नहीं जाता.

----------------------------------------------------------------

पढ़ाई पर सुविचार

मैंने कुछ लोग लगा रखे हैं,

पीठ पीछे बात करने के लिए,

पगार कुछ नहीं हैं,

पर काम बड़ी ईमानदारी से करते हैं.

----------------------------------------------------------------

अपनी टाँगो का इस्तेमाल

आगे बढ़ने के लिए करो,

दूसरों के मामले में अड़ाने के लिए नहीं.

----------------------------------------------------------------

सफलता के लिए प्रेरक शायरी

जिसने संसार को बदलने की कोशिश की,

वो हार गया,

और जिसने खुद को बदल दिया,

वो जीत गया.

----------------------------------------------------------------

इंसान को परखना हो तो,

बस इतना कह दो की,

“मैं तकलीफ में हूँ..”

----------------------------------------------------------------

संघर्ष पढ़ाई शायरी

क्रोध के समय थोड़ा रुक जाएं,

और गलती के समय थोड़ा झुक जाएं,

तो दुनिया की सब समस्याएं हल हो जाएगी.

----------------------------------------------------------------

सच्चाई और अच्छाई कहीं भी ढूंढ,

अगर तुझ में नहीं तो फिर कहीं नहीं..

----------------------------------------------------------------

पढाई शायरी डाउनलोड

सब कहने की बातें हैं

जो सबके साथ अच्छा करता हैं,

उसके साथ कुछ भी अच्छा नहीं होता.

----------------------------------------------------------------

इंसान खुद की गलती पर,

अच्छा वकील बनता है,

और दूसरो की गलती पर सीधा

जज बन जाता है.

----------------------------------------------------------------

पढाई शायरी इन हिंदी

एक दिमाग वाला दिल, मुझे भी दे दे ख़ुदा,

ये दिल वाला दिल सिर्फ तकलीफ़ ही देता है.

----------------------------------------------------------------

खुद का बेस्ट वर्जन बनो,

किसी और की कॉपी नहीं.

----------------------------------------------------------------

Pyar or padhai shayari

सब मिल ही जाए,

तो तमन्ना किसकी करेंगे,

प्यास बनी रहे जरुरी हैं.

----------------------------------------------------------------

जब तक शिक्षा का मकसद नौकरी पाना होगा,

तब तक समझ में नौकर ही पैदा होंगे,

मालिक नहीं.
 
----------------------------------------------------------------

पढ़ाई पर फनी शायरी

सब मिल ही जाए,

तो तमन्ना किसकी करेंगे,

प्यास बनी रहे जरुरी हैं.

----------------------------------------------------------------

किसी का हाथ तभी पकड़ना,

जब आप उसका साथ अच्छे से

निभा सकते हो.

----------------------------------------------------------------

मेहनत पढ़ाई शायरी

एक दिमाग वाला दिल, मुझे भी दे दे ख़ुदा,

ये दिल वाला दिल सिर्फ तकलीफ़ ही देता है.

----------------------------------------------------------------

किसी का हाथ तभी पकड़ना,

जब आप उसका साथ अच्छे से

निभा सकते हो.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !