rajnitik shayari | राजनीतिक शायरी इन हिंदी
सियासत को लहू पीने की लत है
वरना मुल्क में सब खैरियत है…..
----------------------------------------------------------------
छात्र नेता स्टेटस
विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश की राजनीतिक दलों का अति सुंदर बखान।
शब्दों के तांत्रिक है
----------------------------------------------------------------
लोकतंत्र के सारे राजा डाकू हैं।
कोई भी गोबर गणेश चुनकर भेजो
रिश्वत की नदियाँ घर में भर जाती हैं
----------------------------------------------------------------
पार्टी बदलने पर शायरी
दोस्ती हो या दुश्मनी सलामी दूर से अच्छी लगती हैं
राजनीति में कोई नही सगा ये बात सच्ची लगती हैं…. 💪💪💪
----------------------------------------------------------------
लोकतंत्र का कड़वा सच गीत के मीठे से अनुवाद में ..
आपकी कलम, सच्चाई और हिम्मत को सलाम🙏
----------------------------------------------------------------
राजनीति शायरी कांग्रेस
सच्चा राष्ट्रवादी वही है जो निष्पक्ष और सटीक बात कहकर लोगो की आंखे खोलें…
----------------------------------------------------------------
नजर वाले को हिन्दू और मुसलमान दिखता हैं
मैं अन्धा हूँ साहब मुझे तो हर शख्स में इंसान दिखता हैं….
----------------------------------------------------------------
एक अच्छे नेता पर शायरी
कीमत तो खूब बढ़ गई दिल्ली में धान की
पर विदा ना हो सकी बेटी किसान की….. ☹☹☹
----------------------------------------------------------------
मैं अपनी आँख पर चशमाँ चढ़ा कर देखता हूँ
हुनर ज़ितना हैं सारा आजमा कर देखता हूँ
नजर उतना ही आता हैं की ज़ितना वो दिखाता है
मैं छोटा हू मगर हर बार कद अपना बढ़ा कर देखता हूँ…
----------------------------------------------------------------
सियासत शायरी इन हिंदी
इस नदी की धार में ठंडी हवा तो आती हैं
नाव जर्जर ही सही लहरों से टकराती तो हैं….
----------------------------------------------------------------
तार्रुफ़ रोग हो जाये तो उसको भूलना बेहतर,
ताल्लुक बोझ बन जाये तो उसको तोड़ना अच्छा…!
----------------------------------------------------------------
राजनीति शायरी 2022
कोई थूका कोई चाटा,
राजनीति का यही परिभाषा.
----------------------------------------------------------------
मिटा कर रख दो उन हस्तीओं को.जो जीतने के बाद भूल जाते हैं आप की बस्तीओं को.. बदले और बदलाव की भावना के साथ परिवर्तन होना चाहिए.
----------------------------------------------------------------
सच्चा दिल से लिखा गीत जो नेताओं के शोषण से तंग आकर हर आम नागरिक के हृदय में चलता है।।
----------------------------------------------------------------
राजनीति कमेंट
रहनुमाओं की अदाओं पे फ़िदा है दुनिया
इस बहकती हुई दुनिया को सँभालो यारो…..
----------------------------------------------------------------
जहाँ सच हैं वहाँ पर हम खड़े हैं
इसी खातिर आँखों में गड़े हैं…..
----------------------------------------------------------------
राजनीति शायरी भाजपा
सियासत की रंगत में ना डूबो इतना
कि वीरों की शहादत भी नजर ना आए
जरा सा याद कर लो अपने वायदे जुबान को
गर तुम्हे अपनी जुबां का कहा याद आए…. 😢😢😢
----------------------------------------------------------------
राजनीति शायरी दो लाइन
न मस्जिद को जानते हैं
न शिवालो को जानते हैं
जो भूखे पेट हैं
वो सिर्फ निवालों को जानते हैं…..
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box