pati patni shayari | पति पत्नी शायरी

0

pati patni shayari | पति पत्नी शायरी 

pati patni shayari | पति पत्नी शायरी

आंसू तो तब ही निकल आया था,

जब सुना था मेरे हाथ में कुछ नहीं है।
---------------------------------------------------------

पति पत्नी का रिश्ता कविता

बिच से टूट गया जिस्म तमाम खराशें निकली,

हमने जब खुद को तलाशा कई लाशें निकली.!!
---------------------------------------------------------

आज बादलों का बहाना बनाकर,

चांद छतों पर उतरा है खीर खाने!!
---------------------------------------------------------

पति की इज्जत शायरी

घाव गहरा है, इलाज कोई भी मुमकिन नहीं है,

दिलासा तो दो कोई, एक-दो सांसे और भरले हम।
---------------------------------------------------------

एक मुलाकात , दो प्याली चाय ,

हम और तुम और बाते बेहिसाब

कहिए मंजूर है जनाब..??

❣️❣️❣️🥰❣️❣️❣️

इन्हें भी जरूर पढ़ें — One Line romantic Shayari — Love msg for wife😍😍 — Miss you status😘😘

---------------------------------------------------------

पत्नी के लिए दो शब्द

हवस का पूरे बिस्तर पे कब्ज़ा था,

मोहब्बत सिसकती मिली तकिये पर!!
---------------------------------------------------------

तुम्हें देखने भर से ही मुझमें लौट आती है साँसें,

यूँ लगता है जैसे वीराने में बाशिंदे लौट आए हो.!!
---------------------------------------------------------

पति और पत्नी का प्यार

सूफ़ी इश्क़ में हार का इतना मलाल न कर,

 घर में बूढ़ी मां है उसका तो ख्याल कर!!!
---------------------------------------------------------

अपनों की चाहतों में मिलावट थी इस क़दर,

तंग आ कर हम दुश्मनों को मनाने चले गए.!!
---------------------------------------------------------

पति पत्नी शायरी इमेज

यूं तो सिलसिला ए सुखन में न जाने कौन कौन था,

 मीर भी गुज़रे, ग़ालिब भी,लेकिन जॉन जॉन था.!!
---------------------------------------------------------

मरने से वो डरें जो ब-क़ैद-ए-हयात हैं, 

मुझ को तो मौत आये ज़माने गुज़र गये!!

इन्हें भी पढ़ें — Indian Army quotes and captions❤️ — Dilwale love status 💕💕

---------------------------------------------------------

पति की तारीफ में शायरी in English

जिंदगी सिखा गई है सबक कई मुझे..

मान.. मर्यादा.. दया.. सब छोड दी मैंने.!!!
---------------------------------------------------------

ये ग़लत कर दिया, वो ग़लत कर दिया,
हाहाहाहा लो मैने सब कुछ ग़लत कर दिया।
---------------------------------------------------------

पति पत्नी का रिश्ता स्टेटस 2 Line

अपना बनाने चला था,
खो कर लॉट आया..
---------------------------------------------------------

वक़्त आयेगा ऐसा भी एक दिन तेरी दहलीज पर,

दर खुलें रह जायेंगे बन्द हो जाएगी दस्तक!!
---------------------------------------------------------

मजाक शायरी पति पत्नी

मैं खुद इकरार कर लूंगा  मैंने जान खुद दी थी,

पन्डतायन मैं तुमको हाले-परिशां देख नहीं पाऊंगा.!!
---------------------------------------------------------

तुम्हारा नाम ना लिखता तो और क्या करता 

सवाल आया था पर्चे में के ज़िन्दगी क्या है ?
---------------------------------------------------------

पति की तारीफ शायरी

उनको तकलीफ देके वो भी खुश तो नहीं थे,

जरा गोर से देखते वो उनकी की तरफ,

गिरा हुआ इंसान ही सही मगर, 

गिरा भी तो उन्ही को पाने की तलब मे था।
---------------------------------------------------------

जितना सरीफ़ रहा उतना ही जहरीला लगा हुना मे ,

अब अगर सरफिरा बन जाऊंगा तो डस लूँगा ये भी याद रखना। 
---------------------------------------------------------

पत्नी का महत्व शायरी

मेने बहाया नहीं हे एक भी आँशु तेरे जाने के बाद,

कभी देखा हे क्या मरे हुए इंसान को आँशु बहाते..!
---------------------------------------------------------

मोहब्बत और वो भी सची,

उससे बढ़िया,

चाय with gold flak अच्छी।

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !