best shayari for special person in hindi | बेस्ट शायरी फॉर स्पेशल पर्सन इन हिंदी
ये झूठ है के महोब्बत किसी का दिल तोड़ती है,
लोग खुद ही टुट जाते है महोब्बत करते-करते।
----------------------------------------------------------------
तेरा हर अन्दाज़ अच्छा है,,
सिवाय नज़र अन्दाज़ करने के।।
----------------------------------------------------------------
बेहतरीन रोमांटिक शायरी
ना मोहब्बत हमारी फरेब थीं,
ना हम फ़रेबी थे,
तुमने समझने में गलती कर दीं,
वरना हम ही तेरे सबसे करीब थें।
----------------------------------------------------------------
क्यूं करते हो इंतजार उनके जवाब का...
जवाब न आना भी तो एक जवाब ही तो है...
----------------------------------------------------------------
Best friend ke liye shayari in english
एक तुम्हारे ख्याल में हमनें...
न जाने कितने ख्याल छोड़ें हैं...
----------------------------------------------------------------
उसके जैसा कोई और कैसे हो सकता है ...
अब तो वो खुद भी अपने जैसा ना रहा !!!
----------------------------------------------------------------
2 Line Shayari for someone special in Hindi
वक़्त के साथ नही वक़्त से आगे चलो
क्योंकि ये दुनिया वक़्त से आगे चलने वालों का साथ देती है
----------------------------------------------------------------
इस छोटे से दिल में किस किस को जगह दूँ मैं,
गम रहे, दम रहे, फरियाद रहे या तेरी याद।
----------------------------------------------------------------
शायरी हिन्दी मे
❛❛खेरियत भी पूछ लेना कभी कबार
तबियत से तो अच्छे ही दिखतें है हम।❜❜
----------------------------------------------------------------
क्या लिखूं तुझ पर कुछ लफ्ज नही हैं दूरी का एहसास
लिखूं या बेपनाह मुहोब्बत की बात लिखू.......💕
----------------------------------------------------------------
Shayari for special person in English
हमें खबर है तलब तुम्हें भी लगती है हमारी,
नशा मोहब्बत का तुमने हमसे भी लाजवाब किया है।
----------------------------------------------------------------
मैं कहाँ से लाऊं, बता कहा बिकता है,
वो नसीब जो तुझे उम्र भर के लिए मेरा कर दे.. 💕
----------------------------------------------------------------
2 Line deep Love Shayari in Hindi
कितनी सादी है मेरी तमन्नाएँ ,
उसको देख लेने को मुलाकात समझ लेता हूँ !
----------------------------------------------------------------
बेताबी बहुत है तुमसे मिलने की,
रोकते हैं दिल को बड़ी मुश्किल से हम।
----------------------------------------------------------------
Deep Love Shayari for gf in Hindi
खुद से बिछड़ कर
तुझ'में मिल जाना
बस इतनी सी मोहब्बत है हमें तुम'से ...😍
----------------------------------------------------------------
तेरी हर अदा पे शायरी
कह गया है कोई.
मोहब्बत कर के भी
तनहा रह गया है कोई..!
मजबूर क्यों है इतना
मुझसे तो दे बता...
अपनी जिंदगी को तेरे
नाम कर गया है कोई...!!
----------------------------------------------------------------
Special person Shayari in English
ज़िद्द पर आ जाऊं तो पलट कर भी ना देखूं,
मेरे सबर से अभी तुम वाकिफ ही कहां हो।।
----------------------------------------------------------------
पहले लगता था तुम ही दुनिया हो,
अब लगता है तुम भी दुनिया हो।।
----------------------------------------------------------------
Love feeling Shayari in Hindi
कितनी मोहब्बत है तुमसे....कोई सफाई नहीं देंगे,
साये की तरह रहेंगे तेरे साथ..पर दिखाई नहीं देंगे...!!❤️✍️
----------------------------------------------------------------
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर ख्वाब मे बुलाया है तुझे,
क्यू न करे याद तुझ को
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे.
----------------------------------------------------------------
Someone special person meaning in hindi
बेहद हो,
बेहिसाब हो,
बेसबब हो,
बेवक़्त हो,
बेवजह हो,
बेमतलब हो,
बेपरवाह हो,
बेकरार हो,
इश्क़ हो तो ऐसा हो,,,!!!
----------------------------------------------------------------
बेवजह हम वजह ढूंढ़ते हैं तेरे पास आने को,
ये दिल बेकरार है तुझे धड़कन में बसाने को,
बुझती नहीं है प्यास मेरे इस प्यासे दिल की,
न जाने कब मिलेगा सुकून तेरे इस दीवाने को।
----------------------------------------------------------------
Shayari for someone special Friend in Hindi
नहीं जो दिल में जगह तो नजर में रहने दो,
मेरी हयात को तुम अपने असर में रहने दो,
मैं अपनी सोच को तेरी गली में छोड़ आया हूँ,
मेरे वजूद को ख़्वाबों के घर में रहने दो
----------------------------------------------------------------
रोज वो ख़्वाब में आते हैं गले मिलने को,
मैं जो सोता हूँ तो जाग उठती है किस्मत मेरी।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box