couple romantic love true love good morning shayari

0

couple romantic love true love good morning shayari 

couple romantic love true love good morning shayari

रिश्ता ऐसा निभाओ जिस पर हर किसी को नाज़ हो,
कल भरोसा जितना था उस से ज़्यादा आज हो,❣️
रिश्ता वह नही जो सिर्फ़ मुश्किल में साथ हो,
सच्चा रिश्ता तो वह है जो हर पल अपनेपन का एहसास हो.!!

🌞GOOD MORNING🌞

----------------------------------------------------------------

   आपका भविष्य उससे
           बनता है
        जो आप आज 
       करते हैं कल नहीं

 🌸Good Morning🌸

----------------------------------------------------------------

गुड मॉर्निंग लव शायरी इन हिंदी फॉर Wife

फिर से और एक दफ़ा,
सुबह कूछ इस क़दर रोशन हुई
हमारी उमीदें भी नींद से हमें झांकती मिली,😍
वक़्त का संदेशा भी हमें छोड़ कर उड़ा
अब कहाँ ले जाए तूफाँ क्या पता।

🌺GOOD MORNING🌺

---------------------------------------------------------------

         लहज़े कब तक
           मीठे रखने है
           आजकल ये 
      ज़रूरतें तय करती है

🌼GOOD MORNING🌼

----------------------------------------------------------------

प्रेमिका को गुड मॉर्निंग मैसेज

अपनी कमियों को तो केवल हम ही दूर कर सकते हैं,

और कोई नहीं..

बाकी तो सब इनका फायदा ही उठाना जानते हैं।।

🌸GOOD MORNING🌸

----------------------------------------------------------------

लाजवाब होता ये एहसास,
जब अपनों के लिए सपने होते हैं।
❣️
चाहे कुछ भी हो जाए,
आखिर अपने तो अपने होते हैं।।

🌸GOOD MORNING🌸

----------------------------------------------------------------

गुड मॉर्निंग लव स्टेटस

कुछ नही मिलता
दुनिया में मेहनत के बगैर..

मेरा अपना साया
मुझे धुप में आने के बाद मिला..!

🌼GOOD MORNING🌼

----------------------------------------------------------------

बिना बोले जो बहुत कुछ कह जाते हैं,
बिना गलती के भी, माफ़ी मांग जाते हैं,
❣️
पास न होकर भी फर्ज निभाते हैं,
वही रिश्ते असली रिश्ते कहलाते हैं..!!

🌺GOOD MORNING🌺

----------------------------------------------------------------

गुड मॉर्निंग लव शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड 2 Line

  अगर आप किसी चीज
    के सपने देख सकते है
         तो आप उसे
  हासिल भी कर सकते है।

🌸GOOD MORNING🌸

----------------------------------------------------------------

दुआ मांगते हैं हर रोज सुबह हम
वो चेहरा कभी मुरझाये नहीं 😊
जिसे हर रोज आप आईने में देखते हैं..!

🌺 Happy Morning 🌺

----------------------------------------------------------------

दिल को छू जाने वाली गुड मॉर्निंग शायरी

      दुनिया में अधिकांश
      महत्वपूर्ण चीजें उन       
    लोगों द्वारा पूरी की गई 
   जिन्होंने तब कोशिश की 
   जब कोई उम्मीद नहीं थी

 🌼GOOD MORNING🌼

----------------------------------------------------------------

आपकी ये मुस्कुराहट बस यूँ ही
बनी रहे।😊
हर सुबह बस इतनी दुआ कुबूल हो मेरी,
जो दुआ करते हैं हम हर सुबह...।।

🌸GOOD MORNING🌸

----------------------------------------------------------------

कभी दुखी हो तो एक पल के लिए
किसी को हँसाकर देखना,
😊
सुकून मिलता हैं मुस्कुराते हुए चेहरे देखकर..!!❣️

🌺Good Morning🌺

----------------------------------------------------------------

वो प्यार जो हर किसी को
बस एक बार होता हैं, 😍
हमे हर सुबह आपसे बार बार होता हैं,
जब जब देखते हैं चमकती किरणों को
आपसे मिलने का विचार होता हैं!!
❣️😊

🌸Good Morning🌸

----------------------------------------------------------------

Good Morning Love Shayari

जीतनी ख़ूबसूरत ये कोमल सुबह है
उतना ही प्यारा आपका हर एक पल हो,
जीतनी भी ख़ुशियाँ और दुआएं
आज आपके पास हैं,
उससे भी कई गुणा ज़्यादा
ख़ुशियाँ और दुआएं आपके आने वाले कल में हो।🌺😍

🌼GOOD MORNING🌼

----------------------------------------------------------------

अरे सुबह अब तुम जब भी आना,
हर किसी के चेहरे पर मुफ़्त में खुशियां लाना,
😍
हर इंसान के चेहरे पर हंसी ख़ुशी सजाना,
हर किसी के दिल में प्रेम के दिये जलाना।

🌼GOOD MORNING🌼

----------------------------------------------------------------

        तब तक कमाओ
         जब तक महँगी 
         चीज़ सस्ती ना 
       लगने लगे चाहे वो 
     सम्मान हो या सामान..

🌺GOOD MORNING🌺

----------------------------------------------------------------

सुनहरे सुबह की शुरूआत हुई हैं
बड़ी मुस्किल से हमारी आपसे बात हुई हैं
अब फिर पहले की तरह न भुला देना हमे
बड़ी दुआओं के बाद फिर एक मुलाकात हुई हैं।।😍

🌼Good morning🌼

---------------------------------------------------------------

Good Morning Shayari for GF

अगर आज कुछ बुरा हो रहा हैं तो
कल कुछ अच्छा भी होगा।😌
ये अच्छे वक़्त के आने की आहट है।

----------------------------------------------------------------

कुछ पल की हैं ये ज़िन्दगी
जी लो मुस्कुराते हुए😊
लुभाते रहो सभी को, फूलो की तरह
अगर बिखरो तो महको खुशबू की तरह..!!

🌼GOOD MORNING🌼

----------------------------------------------------------------

अगर इंसान सच्चा होगा
                तो
    सब कुछ अच्छा होगा

🌸Good Morning🌸

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !