sad shayari wallpaper | सेड शायरी वॉलपेपर
जला दो उस किताब को साहब जिसमें लिखा हैं,
मौहब्बत सच्ची हो तो लौट आया करती हैं
__________________________________
तज़ुर्बा बता रहा हूँ दोस्त, दर्द, ग़म,
डर जो भी है बस तेरे अंदर है !
खुद के बनाए पिंजरे से निकल के देख,
तू भी एक सिकंदर है....
__________________________________
इश्क ने गूथें थे जो गजरे नुकीले हो गए
तेरे हाथों में तो ये कंगन भी ढीले हो गए
फूल बेचारे अकेले रह गए है शाख पर
गाँव की सब तितलियों के हाथ पीले हो गए
__________________________________
वक्त-वक्त की बात है साहिब ...
कल सुबह जो "रंग" थे,
अब वो दाग हो गये हैं।।
__________________________________
तन्हाई की दीवारो पे घुटन का पर्दा झूल रहा है
बेबसी की छत के नीचे,कोई किसी को भूल रहा है
__________________________________
एहसास ऐ मोहब्बत क्या है जरा हम से पूछो,,
#करवट तुम बदलती हो नींद मेरी खुल जाती है..
__________________________________
कशिश होती है कुछ फूलों में पर ख़ुशबू नहीं होती,
ये अच्छी सूरतों वाले सभी अच्छे नहीं होते..😭 💔 😢
__________________________________
रुतबा तो खामोशियों का होता है
अल्फ़ाज' का क्या ,
वो तो मुकर जाते है हालात देखकर
__________________________________
दुनिया में सब से ज्यादा *वजनदार खाली जेब* होती है
इसे लेकर एक कदम भी चलना मुश्किल हो जाता है
__________________________________
जाने उस शख्स को कैसे ये हुनर आता है .
रात होती है तो आँखों में उतर आता है ...!
मैं उस के खयालो से बच के कहाँ जाऊं .
वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है..!!!
__________________________________
कोशिश ना कर सभी को खुश रखने की कुछ लोगों की नाराजगी भी जरूरी है चर्चा में बने रहने के लिए
__________________________________
ना मेरी नीयत बुरी थी, ना 👱🏻♀उसमे कोई बुराई थी सब मुक़द्दर का खेल था बस किस्मत में 💕जुदाई थी..
__________________________________
पूछा जो मैंने..मोहब्बत में नाकाम क्यूँ हुए??
बटुआ दिखा के खाली..वो चुपके से चल दिया.!
__________________________________
एक शक्श ही, काफी होता है गम बाटने के लिए ....
महफ़िलो में तो ,बस तमाशे बनते है।
__________________________________
पूछ लिया मैंने क्या पसन्द है तुम्हें... 😘😍
मुस्कुरा के उसने हमारी पर्स की तरफ इशारा कर दिया..😌
__________________________________
मुहब्बत उससे थोड़ी सी यूँ उधार ली,,,,,,,,
थोड़ी मीरा और थोड़ी राधा की झलक छान ली....
__________________________________
वो कहती थी बहुत पसंद है मुझे मुस्कराहट तुम्हारी
बस फिर क्या छीन के ले गई....💔
__________________________________
हसरत ए दीदार के लिये उसकी गली में मोबाईल की दुकान खोली;
मत पूछो अब हालात ए बेबसी, ऐ गालिब;
रोज़ एक नया शख्स उनके नम्बर पे रीचार्ज़ करवानें आता है।
__________________________________
जिंदगी जैसे जलानी थी वैसे जला दी हमने गालिब
अब धुंएँ पर बहस कैसी और राख पर ऐतराज़ कैसा ....
__________________________________
बुझना था बुझ गये, हो गया अँधेरा महफिल में
जुल्म हवाओं का चिराग़ आख़िर कब तलक सहते !!
❝जिस हालात से गुज़र रहे हैं हम,
कोई और होता तो कबका गुजर जाता।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝पहन के पायल जब वो मासूम सी घर से बाहर आती है
ना जाने छन छन की आवाज से कितने ही दिल घायल कर जाती हैं।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝आजकल रोज इश्क़ मे हदे पार की जा रही है
रोज नयी प्रेम कहानियाँ अखबार की जा रही है।❜❜
----------------------------------------------------------------
Sad Shayari Image Life
❝क़ुर्बान हो जाना वो इश्क़ नहीं,
बदल जायेंगे रास्ते दो दिन में जनाब फिर कोई जिक्र नहीं।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝ तू मेरा में तेरा बाकी मतलब का संसार,
महादेव में करता हूं तुमसे बेहद ज्यादा प्यार।❜❜
----------------------------------------------------------------
sad shayari😭 life
❝ काश यादों को भी मौत आती,
तो तुम ख्यालों में आकर, यूँ ना सताती।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝ आज़ जिन्दा है कल मर जाएंगे,
हम कामयाब होंगे और ये साले जल जाएंगे।❜❜
----------------------------------------------------------------
status hindi, sad shayari download
❝बिन वजह गुस्सा हो तो तुम्हे चुप रहना होगा,
तुम्हे आशिक़ी का शौक है तो ये सब भी सहना होगा।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝कुछ यूँ भर लिया है मैंने अपनी आँखों में उन्हें,
अब ये आइना मुझे मेरी तस्वीर नहीं दिखाता।❜❜
----------------------------------------------------------------
Sad Shayari DP
❝अग़र मग़र और काश में हूँ,
मैं खुद अपनी तलाश में हूँ।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝शायद उसे भी लग गई इस दौर की हवा ,
उसके आने जाने का अब रास्ता बदल गया।❜❜
----------------------------------------------------------------
Sad Images shayri Girl
❝जब जिम्मेदारियों ने थामी उंगली हमारी,
तब मुहब्बत को कंधे से उतार दिया हमने।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝निकल तो हम भी सकते हैं, तेरे दिल से साहिब,
पर सरकार कह रही है, जो जहाँ हैं वही रहे।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝तारीफ़ नहीं करते हम खुद की मगर ये सच है,
की कोई कसर नहीं छोड़ते हम रिश्तें निभाने में।❜❜
----------------------------------------------------------------
sad shayari😭 life boy
❝जायां ना कर अपने अल्फाज किसीके लिये,
खामोश रह कर देख तुझे समझता कौन है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝मौत ने कई बार आंख मिलाई थी मुझसे
मैं तेरा दीवाना किसी और पर मरता कैसे।❜❜
----------------------------------------------------------------
sad shayari😭 life girl
❝लौट कर आती हैं वो तारीखें,
मगर वो दिन लौट कर नहीं आते।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝बदनाम तो इश्क़ है जनाब
और लोग हमें बदनाम कर रहे है,
अरे हम तो इश्क़ में मर चुके है उनके
और लोगो को लग रहा है हम जी रहे है।❜❜
----------------------------------------------------------------
Best Shayari Images in Hindi
❝अज़ीब शौक पाला है मैने भी लिखने का,
लिखूँ तो दूनियाँ परेशान ना लिखूँ तो दिल परेशान।❜❜
----------------------------------------------------------------
❛❛कोई ढूँढ लाओ इश्क़ की वैक्सीन,
मरीज इसके भी बहुत हैं जमाने में।❜❜
----------------------------------------------------------------
❛❛हमने कब कहा कि हमसे प्यार कीजिये,
नफरत कर सकते हो तो बेशुमार कीजिये।❜❜
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box