shayari wale wallpaper | शायरी वाले वॉलपेपर डाउनलोड
कितना सुकूँन है तुझे चाहने में,
और तुझसे 'कुछ ना 'चाहने में.....
--------------------------------------
एक आवाज़ कि जो मुझको बचा लेती है
ज़िन्दगी आख़री लम्हों में मना लेती है
--------------------------------------
जिस पे मरती हो उसे मुड़ के नही देखती वो
और जिसे मारना हो यार बना लेती है
--------------------------------------
"शक तो था मोहब्बत में नुक़सान होगा,
पर सारा हमारा ही होगा ये मालूम न था !!"
--------------------------------------
उसको सजने की संवरने की ज़रूरत ही नहीं,
उस पे सजती है हया भी किसी जेवर की तरह।
--------------------------------------
मुझे कभी लिखना नहीं आया मैंने बस तुम्हें उकेरा है,
इश्क़ के जज़्बातों से,प्रेम के पन्नों पर,मोहब्बत की क़लम से...
--------------------------------------
वो बेवफा है तो क्या मत कहो बुरा उसे
जो हुआ सो हुआ खु़दा खुश रखे उसे...
--------------------------------------
ज़रूरी नहीं है कि सब लोग हमें समझ पाएं...
तराजू तो सिर्फ वज़न बता सकता है...
गुणवत्ता नहीं..!!
--------------------------------------
हम शायरों के मसले कुछ ओर है
पास तो बैठो मैं कहता कुछ नही😊
--------------------------------------
दिल बड़ा होना चाहिए ,
बातें तो सब बड़ी बड़ी करते है ,
--------------------------------------
बाते तो जमाने के लिए है
तुम आना,
तुम्हे तो दिल की धड़कन सुनाएंगे।
--------------------------------------
जिंदगी भर याद रहता है
मुश्किल में साथ देने वाला और
मुश्किल में साथ छोड़ने वाला।
----------------------------------------------------------------
जो लोग आपके सही बातों का भी
गलत मतलब निकाल लेते हैं
उनको सफाई देने में अपना समय बर्बाद ना करें।
----------------------------------------------------------------
मेरे जैसे शून्य को 'शून्य'
का ज्ञान बताया।
हर अंक के साथ 'शून्य'
जुड़ने का महत्व समझाया।
----------------------------------------------------------------
जीवन का हर दांव जीतना है
तो बल से अधिक बुद्धि का इस्तेमाल करें
क्योंकि बल केवल लड़ना सिखाता है और बुद्धि जीतना।
----------------------------------------------------------------
जिंदगी में लोगों का आना भी एक मकसद होता है।
कुछ तुम्हें आजमाएंगे, कुछ तुम्हें सिखाएंगे,
कुछ तुम्हारा इस्तेमाल करेंगे।
और कुछ तुम्हें जीने का सही मतलब सिखाएंगे।
----------------------------------------------------------------
मैं चाहूं तो सबके दिल जीत सकती हूं लेकिन
इतने सारे दिलों का करुंगी क्या..?
----------------------------------------------------------------
कैसे किसी पर अब यकीन करूं
सब ने किया है यार गमगीन मुझे
कैसे सबकी आंखें नमकीन करो
----------------------------------------------------------------
जिंदगी में कुछ चीजें दोबारा नहीं मिलती।
बीता हुआ कल मुंह से निकले शब्द।
गंवाया हुआ मौका और टूटा हुआ विश्वास।
----------------------------------------------------------------
प्रेम में लोग बहुत मजबूत हो जाते हैं
और बहुत कमजोर भी।
मजबूत इतने कि अपने प्रेम के लिए
पूरी दुनिया से लड़ सकते हैं।
और कमजोर इतने कि सिर्फ
एक इंसान के बिना रह नहीं पाते।
----------------------------------------------------------------
जब भी टूटना अकेले में ही टूटना,
क्योंकि यह दुनिया तमाशा देखने में माहिर है।
----------------------------------------------------------------
फैसला जो कुछ भी हो, हमें मंजूर होना चाहिए
जंग हो या इश्क हो, भरपूर होना चाहिए
भूलना भी हैं, जरुरी याद रखने के लिए
पास रहना है, तो थोडा दूर होना चाहिए
----------------------------------------------------------------
किसी को किसी की कदर नहीं पड़ी
सब अपनी-अपनी जिंदगी में मस्त हैं,
वो जब तुझे अपना वक्त नहीं देती
तो तू क्यों उसके लिए अपना वक्त बर्बाद
करने में व्यस्त है।
----------------------------------------------------------------
Love Shayari Photo HD
उसको ये गरूर .,कि उस जैसा कोई नहीं...!!
मुझको ये अहसास .,कि उसका जवाब हूं मैं.....!!
----------------------------------------------------------------
हम इसलिए नई दुनिया के साथ चल न सके,
कि जैसे रंग ये बदली है हम बदल न सके.
----------------------------------------------------------------
झूठी हँसी से जख्म और बढ़ता गया,
इससे बेहतर था खुलकर रो लिए होता।
इन्हें भी जरूर पढ़ें — Masumiyat shayari
----------------------------------------------------------------
Shayari Photo Love
हमने इबादत रखा है हमारे रिश्ते का नाम.,
मोहब्बत को तो लोगों ने बदनाम कर दिया..!!
----------------------------------------------------------------
सुनो.. गुलाल मत खरीदना इस साल की होली पर,
तुम्हारे होंठ गुलाबी है गालों पर मेरे वही लगा देना।
----------------------------------------------------------------
तारीफे फिर सुन रहा हूं मै कुछ लोगो से
लगता है फिर किसी को मुझसे काम पड़ने वाला है...
----------------------------------------------------------------
उसे भनक भी नही की उसके दिए ,
दर्द को कोई इतना लिख रहा है...!😔😔
----------------------------------------------------------------
Best Shayari Images in Hindi
बनके अजनबी मिले है ज़िंदगी के सफर में,
इन यादों को हम मिटायेंगे नहीं,
अगर याद करना फितरत है आपकी,
तो वादा है हम भी आपको भुलायेंगे नहीं।
----------------------------------------------------------------
कई बार कसूर किसी का भी नही होता
एक गलतफहमी खूबसूरत रिश्ते को भी तबाह कर जाती है
----------------------------------------------------------------
जितना दुर है तु मुझसे उतना ही करीब है
नजरों की दुरियां कितने भी हो लेकिन
दिल के एहसासों की दुनिया हमारी एक है
----------------------------------------------------------------
परछाइयों के अंधेरे से डरें नहीं, ये तो संकेत दे,
रही हैं कि उजाला यहीं कहीं आसपास ही है।
कृपया इन्हें भी जरूर पढ़ें — Ghalib shayari on urdu — WhatsApp dp image shayri
----------------------------------------------------------------
Shayari Photo
उदास नज़रो में ख़्वाब मिलेंगे,
कभी काटे तो कभी गुलाब मिलेंगे,
मेरे दिल की किताब को मेरी नज़रो से पढ़ कर तो देखो,
कही आपकी यादे तो कही आप मिलेंगे।
----------------------------------------------------------------
बरबाद कर देती है मोहब्बत हर मोहब्बत करने वाले को,
क्यूँकि इश्क़ हार नहीं मानता और दिल बात नहीं मानता।
----------------------------------------------------------------
गुजारिश हमारी वह मान न सके,
मज़बूरी हमारी वह जान न सके,
कहते हैं मरने के बाद भी याद रखेंगे,
जीते जी जो हमें पहचान न सके।
----------------------------------------------------------------
दो ही हमसफर मिले जिन्दगी में..
एक सब्र ...तो दूसरा इम्तिहान ...🥀🥀
----------------------------------------------------------------
Shayari Wallpaper Download
देख लेते अगर ज़मीन का हाल आसमां टूट कर बिखर जाते.
चल दिये कैसे अच्छे अच्छे लोग,ज़िंदा होते तो हम भी मर जाते.🥀
----------------------------------------------------------------
पत्ते गिर सकते है पर पेड़ नहीं,
सूरज दुब सकता है पर आसमान नहीं,
धरती सुख सकती है पर सागर नहीं,
तुम्हे दुनिया भूल सकती है पर हम नहीं।
----------------------------------------------------------------
Shayari Wallpaper
कब तक रखे हम किसी को अपने ख्यालों में,
अब किसी के ख़यालो में आने को जी चाहता है.🥀
लोग पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्युं हो…
मैने कहा दुनिया साथ दे न दे मेरी बहन तो साथ हैं.🥀
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box