shayari wallpaper photo | शायरी वॉलपेपर फोटो
❝झूठी हँसी से जख्म और बढ़ता गया,
इससे बेहतर था खुलकर रो लिए होते।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝गलतियाँ हम दोनों से हुई,
तुमने मुझे पड़ाव समझा, मैंने तुम्हें मंज़िल !❜❜
----------------------------------------------------------------
❝जरा सी बात पे भिगो देते हो पलकें,
तुम्हे तो अपने दिल का हाल बताना भी मुश्किल है।❜❜
----------------------------------------------------------------
Dil Wallpaper Shayari
❝यादों में थोड़े कमज़ोर हो गए है लेकिन,
ताल्लुक़ दिल से नहीं टूटेगा यक़ीन रखना।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝किस्मत करवाती है कटपुतली का खेल जनाब,
वरना ज़िन्दगी के रंगमंच पर कोई भी कलाकार कमज़ोर नहीं होता।❜❜
----------------------------------------------------------------
Sad Shayari Wallpaper
❝झूठ कहते हैं कि संगत का हो जाता है असर,
काँटों को तो आज तक महकने का सलीका नहीं आया !!❜❜
----------------------------------------------------------------
❝कभी आहट, कभी ख़ुशबू, कभी नूर से आ जाती है !
तेरे आने की ख़बर मुझे दूर से आ जाती है !❜❜
----------------------------------------------------------------
New Shayari image
❝मंज़िले हमारे करीब से गुज़रती गयी जनाब,
और हम औरो को रास्ता दिखाने में ही रह गये।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝इच्छाओं को थोड़ा घटाकर देखिए,
खुशियों का संसार नज़र आएगा।❜❜
----------------------------------------------------------------
Shayari Wallpaper Download
❝चुपचाप गुज़ार देगें तेरे बिना भी ये ज़िन्दगी,
लोगो को सिखा देगें मोहब्बत ऐसे भी होती है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝हमें मालूम था अपनी दिल्लगी का नतीजा,
तभी मोहब्बत से पहले शायरी सीखी है हमने।❜❜
----------------------------------------------------------------
Beautiful Shayari Photo
❝रिश्ता क्या है ये जानने से अच्छा है,
अपनापन कितना है, ये महसूस किजिए।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝जो लम्हा साथ हैं उसे जी भर के जी लेना,
कम्बख्त ये जिंदगी भरोसे के काबिल नहीं हैं।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝अजीब किस्सा है जिन्दगी का,
अजनबी हाल पूछ रहे हैं और अपनो को खबर तक नहीं।❜❜
----------------------------------------------------------------
Shayari Wallpaper In English
❝किसी ने पूछा दिल की खूबी क्या है ?
हमने कहा,
हज़ारों ना मुक्म्मल उम्मीदों के नीचे दब कर भी धड़कता है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝लोग इन्तजार करते रह गये कि हमें टूटा हुआ देखें,
और हम थे कि सहते सहते पत्थर के हो गये।❜❜
----------------------------------------------------------------
Shayari Photo Hindi
❝इक बिरहा में जोगन, रही ना कोई आंस,
बरसो बीते बिलखाई राते, न कोई शिंगार,
तड़पत रहे उम्र सारी एक तू ही रही प्यास।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝हम लफ़्ज़ो में भी तुम्हें बयाँ न कर सके,
तुमने खामोश रहकर भी मुझे गुनगुना दिया।❜❜
----------------------------------------------------------------
Shayari Photo Love
❝आसान नही हे उस शख्स को समझना,
जो जानता सब हे लेकिन बोलता कुछ नही।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝काश कोई अपना संभाल ले मुझको,
बहुत कम बचा हूँ बिल्कुल दिसम्बर की तरह।❜❜
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box