love shayari image download | लव शायरी इमेज इन हिंदी
❝अफ़सोस होता है उस पल जब अपनी पसंद कोई और चुरा लेता है,
ख्वाब हम देखते है और हक़ीक़त कोई और बना लेता है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝दुश्मनी हो जाती है मुफ्त में सैंकड़ों से,
इंसान का बेहतरीन होना ही गुनाह है।।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝अर्ज़ किया है ज़िन्दगी में अगर ग़म न होते,
तो शायरों की गिनती में हम न होते।❜❜
----------------------------------------------------------------
Love Shayari DP Boy
❝कितनी शिद्दत से तुम्हे याद करते हैं हम,
और एक तुम हो जिसे ये सब इत्तेफाक लगता है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝कोई बात नहीं होती फिर भी बात होती है,
कुछ रिश्तों की ऐसे भी शुरुआत होती है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝कौन कहता है हमने तुम्हें दिल से निकाला हुआ है,
यही तो एक रोग है जो हमने शौक से पाला हुआ है।❜❜
----------------------------------------------------------------
Whatsapp Shayari Photo Download
❝हम भी पागल थे कभी इश्क़ में तेरे लेकिन अब,
तेरे चाहने वालों पे हँसी आती है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝जहाँ हमारा स्वार्थ समाप्त होता हे,
वही से हमारी इंसानियत आरम्भ होती है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝एक तू ही है जिसे हर किस्सा सुनाने को जी चाहता है,
यू तो हमारे लब्ज सुनने को दुनिया बेताब है।❜❜
----------------------------------------------------------------
Love Shayari Photo, English
❝सारे शहर को इस बात की खबर हो गयी,
क्यो ना सजा दे इस कमबख्त दिल को,
दोस्ती का इरादा था और महोब्बत हो गयी।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝मुश्कुराने पे सुरु हो और रुलाने पे खत्म हो जाये,
ये वही जुल्म है जिसे लोग महोब्बत कहते है।❜❜
----------------------------------------------------------------
I Love You Shayari Photo download
❝अकेले सफर तय करना पड़ता हैं इस जहां में कामयाबी के लिए,
काफिला, रिश्तेदार और दुश्मन अक्सर कामयाबी के बाद ही बनते हैं।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝नफ़रत का ख़ुद का अपना कोई वज़ूद नहीं होता है,
यह तो मोहब्बत की ग़ैर मौजूदगी का नतीजा है।❜❜
----------------------------------------------------------------
Best Shayari Images in Hindi
❝मेरी शख्सियत और शान की कवायद तुझसे है,
जिन्दगी तो मेरी है पर इसकी इनायत तुझसे है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝रिवाजों से तो रिश्ते चलते होंगे,
मुहब्बत तो मुहब्बत से चलती है।❜❜
----------------------------------------------------------------
Shayari Photo Download HD
❝एक चाहत होती है दोस्तों के साथ जीने की जनाब,
वरना पता तो हमें भी है की मरना अकेले ही है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝वो दर्द ही क्या जो जबान से अदा हो,
दर्द तो वो होता है जो जबान को खुलने ही ना दे।❜❜
----------------------------------------------------------------
Love Shayari Photo Download
❝सोच रहा हूँ करूँ भी तो क्या करूँ,
आज यह दिल तेरे दीदार की ज़िद लिए बैठा है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝तेरे चाहने का तरीका ही अजीब था,
जब चाहा बुला लिया, जब चाहा भुला दिया।❜❜
----------------------------------------------------------------
love shayari image download
❝नाराजगी भी बड़ी प्यारी सी चीज है,
चंद पलो मे प्यार को दुगुना कर देती है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝मेरी ज़िन्दगी की ये सबसे बड़ी तमन्ना हैं,
मेरे पास रहो तुम हमेशा मेरी साँस बनके।❜❜
----------------------------------------------------------------
Beautiful Shayari image Download
❝जिंदगी में प्यार क्या होता है वो उस शख्स से पूछो,
जिसने दिल टूटने के बाद भी इंतजार किया हो।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝कीमतें गिर जाती हैं अक्सर खुद की,
किसी को कीमती बनाकर अपना बनाने में।❜❜
----------------------------------------------------------------
Love Shayari Dp
❝पूछ रही है आज मेरी शायरियाँ मुझसे कि,
कहाँ उड़ गये वो परिंदे जो वाह वाह किया करते थे।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝जुबाँ न भी बोले तो मुश्किल नहीं,
फिक्र तब होती है जब खामोशी भी बोलना छोड़ दें।❜❜
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box