vidai shayari | विदाई शायरी इन हिंदी

vidai shayari | विदाई शायरी इन हिंदी

vidai shayari | विदाई शायरी इन हिंदी

सुबह गमगीन होकर खबर लाई है,
दिन भी बेचैन है धूप घबराई है,
आपको हम बिदाई दे दे मगर,
दिल धड़कने लगा आंख भर आई है
----------------------------------------------------------------

विदाई शायरी 2022

सिर्फ एक सफ़ाह पलट कर उसने बीती बातों की दुहाई दी है
फिर वहीं लौट के आ जाना यार ने कैसी रिहाई दी है
----------------------------------------------------------------

श्रेय इनका बड़ा कुछ जो हम कर सके
बेफिकर हो के अध्यन गहन कर सके
यूँ कदम दर कदम मार्गदर्शन मिला
मुश्किलें ढेर थीं पर सहन कर सके
----------------------------------------------------------------

आपके साथ सब, प्रश्न हल हो गये
आप थे तो, हवा सारे छल हो गये
हम अकेले चले तो, बहुत खार थे
आपके साथ राहों में, गुल हो गये
----------------------------------------------------------------

पुराने साल की विदाई शायरी

जिंदगी भर आपने अपना फर्ज निभाया,
रोते हुये को हसना सिखाया,
कमजोरों को लड़ना सिखाया,
दर बदर भटकते लोगों के मार्ग पर दिया जलाया,
पर आज आपके विदाई के दिन आपकी यादों ने हमे जरूर रुलाया
----------------------------------------------------------------

बस रुँधे कंठ हैं यूँ विकल कर दिया
दिल हुआ तरबतर मन तरल कर दिया
आपकी ये जुदाई कठिन हो गई
इस विदाई ने हमको सजल कर दिया
----------------------------------------------------------------

बेफिक्र था मैं, सर पर जो आपका हाथ था
बे हिसाब था मैं, आपके हाथों में जो हिसाब था
विदा तो कर दूंगा आज आपको
लेकिन यह बहते आंसू ना रोक पाऊंगा 
----------------------------------------------------------------

विदाई समारोह के लिए दो शब्द

दिल से विदाई देते हैं आपको ,
आपसे बहोत कुछ सीख हमने पाई है ,
हमारी यादों में आप हमेशा रहेंगे ,
बड़ी ही दर्द भरी ये जुदाई है ।

Dil Se Vidai Dete Hai Aapko,
Aapse Bahot Kuch Seekh Hamne Pai Hai,
Hamari Yado Me Aap Hamesha Rahenge,
Badi Hi Dard Bhari Ye Judai Hai.
----------------------------------------------------------------

दोस्त की विदाई शायरी

दूर हमसे जा रहे हैं आप ,
पर हमारे दिलों में हमेशा आपके निशाँ होंगे ,
आपकी कमी हमेशा महसूस करेंगे हम ,
ज़िन्दगी के सफ़र में हम चाहे जहाँ होंगे ।

Door Hamse Ja Rahe Hai Aap,
Par Hamare Dilo Me Hamesha Aapke Nisha Honge,
Aapki Kami Hamesha Mahsoos Karenge Hum,
Zindagi Ke Safar Me Ham Chahe Jahan Honge.
----------------------------------------------------------------

विदाई शायरी रेख़्ता

सहयोग आपका बहोत ही रहा है ,
आपसे हमने खुद को मजबूत पाया ,
सभी प्रकार की उलझनों में ,
आपने सच्चा मार्गदर्शन कराया ।

Sahyog Aapka Bahot Hi Raha Hai,
Aapse Hamne Khud Ko Mazbut Paya,
Sabhi Prakar Ki Uljhano Me,
Aapne Saccha Margdarshan Karaya.
----------------------------------------------------------------

दूर हमसे जाकर आपको ,
एक सफल मंजिल मिले ,
खुशहाल रहे आपकी ज़िन्दगी सदा ,
आपको हमारे हिस्से की भी ख़ुशी मिले ।

Door Hamse Jakar Aapko,
Ek Safal Manzil Mile,
Khushal Rahe Aapki Zindagi,
Aapko Hamare Hisse Ki Bhi Khushi Mile.
----------------------------------------------------------------

विदाई स्टेटस इन हिंदी

हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं ,
आपके क़दमों में खुशियों का दामन रहे ,
नम आँखों से देते हैं विदाई आपको ,
आपकी दुनिया हमेशा सलामत रहे ।

Hamari Shubhkamnaye Aapke Sath Hai,
Aapke Kadmo Me Khushiyo Ka Daman Rahe,
Num Aankho Se Dete Hai Vidai Aapko,
Aapki Duniya Hamesha Salamat Rahe.
----------------------------------------------------------------

जीवन की कश्ती डगमग थी किनारे लगा दिया
जमीं से उठाकर सिहासन पर बिठा दिया
और क्या तारीफ करूं आपकी आपने तो
खुद को मिटा कर हमें बना दिया
----------------------------------------------------------------

विदाई के पल

हमें छोड़कर जहाँ भी जायेंगे
यकीन है खुशियाँ ही खुशियाँ पायेंगे
जी भरकर दिल की बात न हो पाई
एक मस्त अनोखी मुलाकात न हो पाई
----------------------------------------------------------------

कल न हम होंगे न कोई गिला होगा
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा
जो लम्हें हैं चलो हंस के बिता लें
जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा
----------------------------------------------------------------

विदाई समारोह के दोहे

वक्त की हो धूप या तेज़ हो आँधियाँ,
कुछ क़दमों के निशाँ कभी नहीँ खोते,
जिन्हें याद करके मुस्कुरा दें ये आँखें,
वो लोग दूर होकर भी दूर नहीं होते
----------------------------------------------------------------

आप जैसा बड़प्पन, नहीं है कहीं,
आप जैसा सरल मन, नहीं है कहीं,
आपको हम विदा, आज कर दें मगर,
सीनियर ऐसा सज़्ज़न, नहीं है कहीं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ