welcome shayari | स्वागत शायरी हिंदी में

welcome shayari | स्वागत शायरी हिंदी में

welcome shayari | स्वागत शायरी हिंदी में

जो दिल का हो ख़ूबसूरत ख़ुदा ऐसे लोग कम बनाये हैं
जिन्हें ऐसा बनाया है आज वो हमारी महफ़िल में आये हैं

----------------------------------------------------------------

अतिथि देवो भव पर शायरी

आये वो हमारी महफ़िल में कुछ इस तरह
कि हर तरफ़ चाँद-तारे झिलमिलाने लगे
देखकर दिल उनको झूमने लगा
सब के मन जैसे खिलखिलाने लगे

----------------------------------------------------------------

अभिवादन शायरी

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
आने वाला हर पल लाये खुशियों का बहार
इस उम्मीद के साथ भुलाके सारे गम
इस आयोजन का करें वेलकम

----------------------------------------------------------------

उत्सव पर शायरी

कौन आया कि निगाहों में चमक जाग उठी
दिल के सोये हुए तरानों में खनक जाग उठी
किसके आने की खबर ले कर हवाएँ आई
रूह खिलने लगी साँसों में महक जाग उठी

----------------------------------------------------------------

राजस्थानी स्वागत शायरी

दिल को सुकून मिलता हैं मुस्कुराने से,
महफ़िल में रौनक आती है आपके आने से

----------------------------------------------------------------

हार को जीत की एक दुआ मिल गई
तपन मौसम में ठंडी हवा मिल गई
आप आये श्री मान जी यू लगा,
जैसे तकलीफ को कुछ दवा मिल गई

----------------------------------------------------------------

शुभारंभ शायरी

हर गली अच्छी लगी,
हर एक घर अच्छा लगा,
वो जो आया शहर में,
तो शहर भर अच्छा लगा…

----------------------------------------------------------------

हमारी महफ़िल में लोग बिन बुलायें आते हैं,
क्योकि…!! 
यहाँ स्वागत में फूल नहीं पलकें बिछाये जाते हैं

----------------------------------------------------------------

आदर सत्कार पर शायरी

महक उठा ये घर आंगन 
जब से आप पधारे हैं 
ऐसा एहसास होता है 
जन्मों से आप हमारे हैं

----------------------------------------------------------------

किसी के आने पर शायरी

Phool Khilte Hai Jab Aap Muskurate Hai
Jahan Jate Hai Char Chand Lagate Hai
Us Manch Ki Shobha Ke Kya Kahne
Jahan Aap Jaise Atithi Aate Hai

फूल खिलते है जब आप मुस्कुराते है
जहाँ जाते है चार चांद लगाते है
उस मंच की शोभा के क्या कहने
जहाँ आप जैसे अतिथि आते है

----------------------------------------------------------------

स्वागत के लिए दो शब्द

Sapno Ko Sakar Aapne Kar Diya
 Mohabbat Se Dil Sarobar Kar Diya
Sawagat Hai Dil Ki Gehraiyo Se Aapka
Aapne Aakar Mehfil Ko Roshan Ae Jamal Kar Diya

सपनो को साकार आपने कर दिया
 मोहब्बत से दिल सरोबार कर दिया
स्वागत है दिल की गहराइयो से आपका
आपने आकर महफ़िल को रोशन ऐ जमाल कर दिया

----------------------------------------------------------------

ग्रुप स्वागत शायरी

Phool Khile Hai Dhero Khilte Hai
Itr Bhi Hawao Me Sabhi Lutate Hai
Fijao Ko Mitha To Wahi Banate Hai
Jo Aap Jaise Gulkand Ban Jate Hai

फूल खिले है ढेरो खिलते है
इत्र भी हवाओं में सभी लुटते है
फिजाओ को मीठा तो वही बनाते है
जो आप जैसे गुलकन्द बन जाते है

----------------------------------------------------------------

Takleef To Dhup Ki Tarah Aati Rahti Hai
Thodi Himmat Ki Bhi Chah Honi Chahiye
Hum Har Musibat Me Muskura Lenge Sahib
Bas Aap Sa Koi Paas Hona Chahiye

तकलीफ तो धुप की तरह आती रहती है
थोड़ी हिम्मत की भी चाह होनी चाहिए
हम हर मुसीबत में मुस्कुरा लेंगे साहिब
बस आप सा कोई पास होना चाहिए

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ