2 Line shayari for Crush in Hindi

1

2 Line shayari for Crush in Hindi 


                                                       


2 Line shayari for Crush in Hindi

चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो, 
सांसों में मेरी खुशबु बन के बिखर जाते हो.

कुछ यूँ चला है तेरे ‘इश्क’ का जादू, 
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो.

════════════❥❥════════════

एक तुम्हें ही देखने की चाह,,

तन्हा रखती है ख्यालों की भीड़ में भी...

════════════❥❥════════════

मोहब्बत है तुमसे इसलिए खूबसूरत लगती हो 

खूबसूरत हो इसलिए मोहोब्बत नही है

════════════❥❥════════════

अदावत भी तुम हो ,इनायत भी तुम हो

तड़पती हुई दिल की चाहत भी तुम हो,

सनम ख्वाब तेरे सजाते हैं हम

ठहरी हुई दिल की हसरत भी तुम हो,

════════════❥❥════════════

कहीं आज सज़दा जो करने लगे हम

दुआ हो मेरी तुम, इबादत भी तुम हो।

════════════❥❥════════════

न ज़ख्म भरे, न शराब सहारा हुई,

न वो वापस लौटीं न मोहब्बत दोबारा हुई,

════════════❥❥════════════

जो नहीं होता है उसका ही ज़िकर होता है ,

हर इक सफ़र में मेरे साथ में घर होता है ,

════════════❥❥════════════

मैं इक फ़कीर से मिलकर ये बात जान गया ,

दवा से ज़्यादा दुआओं में असर होता है।

════════════❥❥════════════

"ना पूछ मेरे सब्र की इन्तहा कहाँ तक है, 

तू सितम कर ले तेरी ताक़त जहाँ तक है !!"

════════════❥❥════════════

तारीफे फिर सुन रहा हूं मै कुछ लोगो से

लगता है फिर किसी को मुझसे काम पड़ने वाला है...

════════════❥❥════════════

पूछा किसी ने की याद आती है उसकी ,

मैं मुस्करया और बोला तभी तो जिन्दा हूँ ।।

════════════❥❥════════════

सब सही करके भी गलत हूँ मैं,

ये कैसी तेरी फरियादें हैं....

मैंने रात में दिल का कमरा जला दिया,

सुबह फिर भी तेरी यादें हैं...!

════════════❥❥════════════

2 Line shayari for Crush in Hindi

❝बहुत ही खूबसूरत लम्हा था वो,

जब उसने कहा था मुझे तुमसे मोहब्बत है और तुमसे ही रहेगी।❜❜

════════════❥❥════════════

❝तू नही न सही तेरी यादें तो है,

यार जी लेंगे हम झूठे वादे तो है।❜❜

════════════❥❥════════════

Crush Quotes in Hindi

❝तुम दूर हो या पास फर्क किसे पड़ता है,

तू जँहा भी रहे तेरा दिल तो यँही रहता है।❜❜

════════════❥❥════════════

❝मरहम लगा सको तो गरीब के जख्मो पर लगा देना,

हकीम बहुत है बाजार में अमीरो के इलाज खातिर।❜❜

════════════❥❥════════════

❝जरूरी नहीं कि जिनमें साँसे नहीं वो ही मुर्दा हैं,

जिनमें इंसानियत नहीं वो कौन से जिंदा हैं।❜❜

════════════❥❥════════════

First crush Shayari in Hindi

❝बहते अश्कों की ज़ुबान नहीं होती,

लफ़्ज़ों में मोहब्बत बयां नही होती,

मिले जो प्यार तो कदर करना,

किस्मत हर कीसी पर मेहरबां नहीं होती।❜❜

════════════❥❥════════════

❝मुझे पसंद है तेरी हर एक निसानी,

चाहे दिल का दर्द हो या आँखों का पानी।❜❜

════════════❥❥════════════

❝शिकवा करने गए थे, और इबादत सी हो गई,

तुझे भुलाने की जिद थी ,मगर तेरी आदत सी हो गई।❜❜

════════════❥❥════════════

❝जब शायरियां पूरी और ​दर्द​ भरी हों,

तो समझ लेना ​मोहब्बत​ अधूरी है।❜❜

════════════❥❥════════════

Shayari On Crush in English

❝मुझको कुछ और जख्म चाहिये,

अब मेरी शायरी में वो बात नहीं रही।❜❜

════════════❥❥════════════

❝मजबूर नही करेंगे तुझे वादे निभानें के लिए,

बस एक बार आ जा,अपनी यादें वापस ले जाने के लिए।❜❜

════════════❥❥════════════

Shayari for crush girl in Hindi

❝तेरे होने से एक ख़ुशी जुडी है,

तेरी आँखों से एक रोशनी जुडी है,

अपने होंठो की हँसी कम न होने देना,

क्योंकि तेरी हँसी से मेरी ज़िन्दगी जुडी है।❜❜

════════════❥❥════════════

❝बात कोई और होती तो हम कह भी देते,

कम्बखत मोहब्बत हे बताया भी नहीं जाता।❜❜

════════════❥❥════════════

2 Line Shayari for crush in English

❝इतनी जल्दी दुनिया की कोई चीज नहीं बदलती,

जितनी जल्दी इंसान की नियत और नजरें बदल जाती है।❜❜

════════════❥❥════════════

❝थोड़ा सा प्यार करके मैंने चाहा था मुस्कुराना,

जीने नहीं देती मोहब्बत मरने नहीं देता जमाना।❜❜

════════════❥❥════════════

❝मोहब्बत आज भी करते है एक दूसरे से,

मना वो भी नहीं करते और बयां हम भी नहीं करते।❜❜

════════════❥❥════════════

Shayari for crush Boy

❝जिन्दगी की राहों में मुस्कराते रहो हमेशा,

उदास दिलों को हमदर्द तो मिलते हैं, हमसफ़र नहीं।❜❜

════════════❥❥════════════

❝सुबह-शाम एक-एक बार दिख जाया करो,

डॉक्टर ने कहा है दवा वक्त पर लेते रहना।❜❜

════════════❥❥════════════

❝प्यार अगर सच्चा हो तो कभी नहीं बदलता,

न वक़्त के साथ न हलात के साथ।❜❜


Post a Comment

1Comments

plz do not enter any spam link in the comment box



  1. Duniya me log to bahut hai lekin,
    Mera liye apka hona hi sab kuchh hai


    Kanesh_2_official

    ReplyDelete

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !