love quotes in hindi for him | लव कोट्स इन हिंदी फॉर हिम
ये रिश्ते भी अजीब होते है
बिना विश्वास के शुरू नही होते
और बिना धोखे के खत्म भी नही होते
════════════❥❥════════════
अंगड़ाई भी वो लेने न पाए उठा के हाथ
देखा जो मुझ को छोड़ दिए मुस्कुरा के हाथ
════════════❥❥════════════
हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी for Wife
❝किसी ने पूछा मुझसे कि इतने उदास क्यों रहते हो,
मैंने कहा किसी के साथ मुस्कुराने का कर्ज चुका रहा हूँ।❜❜
💔💔💔
════════════❥❥════════════
सिर्फ तुम हो एक मेरे सुकून का लम्हा
वरना शोर तो सारे जहाँ में है
🥀
════════════❥❥════════════
जज़्बात सीने के शब्दों में बयां कीजिए
इश्क़ में नशा बहुत है थोड़ा थोड़ा लिया कीजिए
════════════❥❥════════════
रूठ जाने की अदा हमे भी आती है
ए काश कोई होता हमे भी मनाने वाला...
ना शिकवा...ना उम्मीद...ना मशवरा कीजिए,
════════════❥❥════════════
लव कोट्स फॉर वाइफ फ्रॉम हस्बैंड इन हिंदी
दिमाग का क्या कोई भी पढ़ लेता है
जो दिल को पढ़ ले ऐसी कोई किताब नही होती
════════════❥❥════════════
आज़ रोक भी लिया तो कल जायेंगे,
यें ज़ाने वालो क़ा मोहब्बत से कोई वास्ता नही...
════════════❥❥════════════
तेरी चाहतों को हम "सलाम "करते हैं
तेरे रूठ जाने के हुनर का "एकराम" करते है
════════════❥❥════════════
और तेरी कुछ बातें मुझे बिलकुल भी पसंद नही
इसलिए तुझे दिल से रिहा "सरेआम" करते हैं..
════════════❥❥════════════
लव कोट्स फॉर हिम इन हिंदी विथ इमेजेज
दिल में है जो दर्द वो दर्द किसे बताएं,
हंसते हुए ये ज़ख्म किसे दिखाएँ,
कहती है ये दुनिया हमे खुश नसीब,
मगर इस नसीब की दास्ताँ किसे बताएं…!!🌹❤💞
════════════❥❥════════════
जो कभी हमारा गवाह था सजा भी उसी को बना दिया
वाह खुदा अच्छा इंसाफ है तेरा
जो कभी हमारी जिंदगी था मौत की वजह भी उसी को बना दिया
════════════❥❥════════════
मिला वक्त तो तेरी जुल्फे सुलझाऊंगा,
अभी तो खुद उलझा हूं वक्त को सुलझाने में,
और वक्त ही कितना लगता है तेरी जुल्फें सुलझाने में,
मगर जिंदगी गुज़र जाती है वक्त को सुलझाने में।
════════════❥❥════════════
सुनो आज थोड़ा प्यार जता दु,,
तुम मेरी हो ये दुनिया को बता दु.🥀
════════════❥❥════════════
लव कोट्स फॉर हिम इन हिंदी
❝हमारा ज़िक्र छोड़ो, हम ऐसे लोग हैं कि जिन्हे,
नफ़रत कुछ नहीं करती, मोहब्बत मार देती है।❜❜
════════════❥❥════════════
यही खूबी हैं और खराबी भी
कि हम हर हाल में जी लेते है
════════════❥❥════════════
बस इतनी सी उम्र चाहिए
ना मरु तेरे पहले
और ना जियू तेरे बाद...
════════════❥❥════════════
❝उम्र सफर कर रही है,
और मैं ख्वाहिशे लेकर वही खड़ा हूँ।❜❜
════════════❥❥════════════
रोमांटिक लव कोट्स इन हिंदी
खामोशी में ही राहत होती है
लफ्जों का सफर थका देता है
════════════❥❥════════════
नया सुनकर अब क्या करना चाहते हो
आशिक़ लगते हो अल्फाजों से मरना चाहते हो🥀
════════════❥❥════════════
छुपी होती है लफ्जों में गहरी राज की बातें
लोग शायरी समझ के बस मुस्कुरा देते हैं🥀
════════════❥❥════════════
अब नहीं रही शिकायत तुमसे,
तू दूसरो को खुश रख हम तन्हा ही अच्छे है🙂
════════════❥❥════════════
हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी for Husband
रफ्ता रफ्ता वो तुम्हे अच्छी लगने लगेगी
अजनबी है आज, कल तुझे अपनी लगने लगेगी🥀
════════════❥❥════════════
आओ आज महफ़िल सजाते हैं
तुम्हें लिखकर तुम्हें ही सुनाते हैं🥀
════════════❥❥════════════
वो कहते है ना कि कुछ बेहतर सोचो तो बेहतर ही होगा,
मैंने सोचा की तुम्हे ही सोचु तुमसे बेहतर क्या होगा..🥀
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box