whatsapp good morning shayari | व्हाट्सएप गुड मॉर्निंग शायरी हिंदी में
किसी से रूठो तो
संभल कर रुठना यारों
आजकल मनाने का नहीं
छोड़ देने का रिवाज है...
🌺🌸 सुप्रभात 🌸🌺
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
कभी किसी से बात करने की आदत मत डालना क्योंकि जब वह बात करना छोड़ देता है तो जीना मुश्किल हो जाता है ...
🌺🌸सुबह का नमस्कार🌸🌺
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
गुड मॉर्निंग लव शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड
अकेले रहना तुम्हें यह भी सिखाता है कि वास्तव में तुम्हारे पास स्वयं के अलावा और कुछ भी नहीं....
🌺🌸 प्रातः वंदन 🌸🌺
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
समय के हर सेकंड को जियें ,
यह वो पल है जो
कभी दोबारा लौटकर नहीं आएगा ।।
🌺🌸 सुप्रभात 🌸🌺
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
गुड मॉर्निंग शायरी फोटो Love
हमारा व्यवहार गणित के शून्य की तरह होना चाहिए जो स्वयं की कीमत ना रखता लेकिन दूसरों के साथ जुड़ने पर उसकी कीमत बढ़ा देता है ।।
🌺🌸 शुभ दिन 🌸🌺
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
आपकी उपस्थिति से है
कोई व्यक्ति ...
स्वयं के दुख भूल जाए ...
यह आपकी ...
उपस्थिति की सार्थकता है !!
🌺🌸सुप्रभात🌸🌺
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी English
मनुष्य का सबसे सच्चा साथी उसका स्वास्थ्य है ..
जिस दिन स्वास्थ्य ने साथ छोड़ा ...
मनुष्य हर रिश्ते पर बोझ बन जाता है ..!!
🌺🌸 प्रातः वंदन 🌸🌺
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
किसी की मजबूरियों पर मत हँसिये,
कोई मजबूरियां ख़रीद कर नहीं लाता,
डर रखिए वक्त की मार से,
बुरा वक्त किसी को बताकर नहीं आता ।।
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
शेयर चैट गुड मॉर्निंग शायरी
नाराज होने के लिए भी एक खास रिश्ता होना चाहिए क्योंकि नाराजगी भी बहुत कीमती चीज़ है, यूं ही हर किसी पर लुटाई नही जाती ।।।
🌺🌸 सुप्रभात 🌸🌺
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
जिंदगी हमें बहुत
खूबसूरत दोस्त
देती है ....
लेकिन अच्छे दोस्त हमे
खूबसूरत जिंदगी
देते है ... !!
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
दोस्त के लिए गुड मॉर्निंग
अगर कोई आप से
उम्मीद करता है,
तो ये उसकी मजबूरी नहीं...
आपके साथ लगाव
और विश्वास है ।।
🌺🌸 नमस्कार, प्रातः वंदन 🌸🌺
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
असफलता का मौसम
सफलता के बीज बोने के लिए
सबसे अच्छा मौसम होता है ।।
🌺🌸 जय श्री कृष्णा 🌸🌺
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी डाउनलोड
हमेशा जोड़ने की कोशिश कीजिये,
संसार मे सुई बनकर रहें , कैंची नहीं ,
सुई 2 को 1 करती है
और कैंची 1 को 2 कर देती है ।।
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
दस मिनट किसी अच्छे मित्र के पास बैठ लो !
आप महसूस करेंगे कि आपकी जिंदगी स्वर्ग से भी सुंदर है ।।
🌺🌸 सुबह का नमस्कार 🌸🌺
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
दर्द भरी गुड मॉर्निंग शायरी
तभी बोले जब
आपके शब्द
मौन से ज्यादा
कीमती हो ।।
🌺🌸 शुभ दिन 🌸🌺
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
"हीरे " को परखना है तो
अंधेरे का इंतजार करो,
धूप में तो कांच के टुकड़े भी
चमकने लगते है ।।
🌺🌸 सुप्रभात 🌸🌺
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
गुड मॉर्निंग दोस्ती शायरी डाउनलोड
निंदा से घबराकर अपने लक्ष्य को ना छोड़े क्योकिं..
लक्ष्य मिलते ही निंदा करने वालों की राय बदल जाती है ।।
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
उम्मीद न छोड़, मंजिल मिलेगी,
संघर्ष कर सफलता जरूर मिलेगी,
अभी तो वक़्त का पहिया चलना शुरू हुआ है,
घबराना मत मेरे दोस्त , कामयाबी जरूर मिलेगी,
हार कर भी थकना मत , मेहनत कर विजय जरूर मिलेगी ।।
🌺🌸Best Of Luck Everyone🌸🌺
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
संदेह में दौड़ने से
लाख बेहतर है,
आत्मविश्वास से
पैदल चलना ।।
🌺🌸 जय श्री कृष्णा 🌸🌺
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
किसी व्यक्ति की
कोई बात बुरी लगे,
तो दो तरह से सोचों,
यदि व्यक्ति महत्वपूर्ण है
तो बात को भूल जाओ,
और अगर बात महत्वपूर्ण है,
तो व्यक्ति को भूल जाओ ।।
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
फनी गुड मॉर्निंग शायरी
🌺🌸 आज का विचार 🌸🌺
जिस दिन तुम्हारा सबसे करीबी
तुम पर गुस्सा होना छोड़ दे !
समझ लेना कि तुम उसे
खो चुके हो !!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
हमारा सलाहकार कौन है,
यह बहुत महत्वपूर्ण है,
क्योकिं दुर्योधन शकुनि से सलाह लेता था
और पांडव श्री कृष्ण से !!
🌺🌸 जय श्री कृष्णा 🌸🌺
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
अपने प्यार को गुड मॉर्निंग शायरी
वक़्त की धूप में पकी हुई चीज वाकई कीमती होती है,
तभी तो अंगूर से ज्यादा कीमत किसमिस की होती है ।।
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
सुविचार
क्रोध से भ्रम पैदा होता है, भ्रम से बुद्धि व्यग्र होती है
जब बुद्धि व्यग्र होती है, तब तर्क नष्ट हो जाते है,
जब तर्क नष्ट होता है, तब व्यक्ति का पतन हो जाता है ।।
🌺🌸 सुप्रभात 🌸🌺
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box