Beinteha Mohabbat Shayari - बेइंतहा मोहब्बत शायरी इन हिंदी

Beinteha Mohabbat Shayari in Hindi - बेइंतहा मोहब्बत शायरी इन हिंदी

Beinteha Mohabbat Shayari - बेइंतहा मोहब्बत शायरी इन हिंदी

जब कोई ख्याल दिल से टकराता हैं

दिल ना चाह कर भी ख़ामोश रह जाता हैं😊

----------------------------------------------------------------

तुम जब मुझे यु नज़र भर के देखते हो ना 

तो तुम्हारी कसम हम बेमौत मर जाते है🙈

----------------------------------------------------------------

हम भी किया करतेे थे वकालत इश्क वालों के कभी.. 

नज़रे उनसे क्या मिली, खुद कटघरे में आ गए !!

----------------------------------------------------------------

सच्ची मोहब्बत शायरी

कोई "नज़र" भी उठाए उसपे तो दिल "धड़क" जाता है...!!
मैंने उसे "चाहा" है अपनी "आबरू" की तरह...!!

----------------------------------------------------------------

बेवजह ही हो जाता है प्यार,
वजह तो बिछड़ने की होती है...

----------------------------------------------------------------

पता नही होश में हूँ
    या बेहोश हूँ मै
पर बहुत सोच समझकर
      खामोश हूँ मै

----------------------------------------------------------------

तुम रूठो तो सही हम मनाने भी आएंगे
 हम रूठे भी तो बताओ किस के भरोसे...

----------------------------------------------------------------

प्यार रोमांटिक शायरी हिंदी

चांदी सोना एक तरफ, तेरा होना एक तरफ,,,
तेरी आँखे एक तरफ, जादू टोना एक तरफ...!!!

----------------------------------------------------------------

तूझे चाहकर कैसे किसी की चाह करूंगा,
तूझे भूलकर क्यूं खुद को तबाह करूंगा,
तू जिंदगी नहीं दिल्लगी भी है, 
फिर क्यूं किसी और को सोच के गुनाह करूंगा।

----------------------------------------------------------------

मैं दिखूँ...न दिखूँ... 
बस मुझे
अहसासों में महसूस करना...
मैं लिखूँ...न लिखूँ.... 
बस मुझे
शब्दों में ही पढ़ लेना…

----------------------------------------------------------------

हजारों अश्क़ मेरी आँखों की हिरासत में थे

बस कुछ याद आया और सबको जमानत मिल गई..

----------------------------------------------------------------

खूबसूरत मोहब्बत शायरी Hindi

पा लेने की बेचैनी और
खो देने का डर....
बस इतना ही है,
ज़िंदगी का सफर ....!

----------------------------------------------------------------

दूर रहकर भी तुम्हारी हर ख़बर रखतें हैं....!!
हम पास तुम्हें कुछ इस कदर रखते है....!!

----------------------------------------------------------------

वो लम्हा मेरी जिंदगी का बडा अनमोल होता है..

जब तेरी बातें, तेरी यादें, तेरा माहौल होता है

----------------------------------------------------------------

वो चंद लम्हे जो गुज़रे है तेरे साथ, 

ना जाने कितने बरस मेरे काम आएंगे..!!

----------------------------------------------------------------

हद से ज्यादा प्यार शायरी

इस शहर के अंदाज अज़ब देखे हैं यारों,

गूंगों से कहा जाता है बहरों को पुकारो..

----------------------------------------------------------------

सारी उमर पूजते रहे लोग,
अपने हाथ से बनाए हुए रब को 

हमने रब के हाथ से बने 
इंसान को चाहा तो गुनहगार हो गये..

----------------------------------------------------------------

एहसासों की नमी बेहद ज़रूरी है रिश्तों में,

रेत भी सुखी हो तो हाथों से फिसल जाती है.

----------------------------------------------------------------

ख़फ़ा जब भी रहो, वजह बता दिया करो

एक ख़ता को ढूंढने में, मैं कई ख़ता कर बैठता हूँ ...!!

----------------------------------------------------------------

पहली मोहब्बत की शायरी

नज़र ना आऊँ तो रुह में  उतार  लो मुझको..

मैं तुम में बँट जाऊँ, कुछ यूँ उधार लो मुझको....!!

----------------------------------------------------------------

एक क़तरा ही सही मुझे ऐसी नीयत दे दाता,

किसी को प्यासा जो देखू तो ख़ुद पानी हो जाऊ

----------------------------------------------------------------

सरे बाज़ार निकलूं तो आवारगी की तोहमत,

तन्हाई में बैठूं तो इल्जाम-ए-मोहब्बत..

----------------------------------------------------------------

दिल से चाहने वाली शायरी

"सोचता हूँ धोखे से जहर दे दूँ,

सभी ख्वाहिशों को दावत पर बुला कर..!!"

----------------------------------------------------------------

पता है हार जाऊँगा इश्क-ऐ शतरंज में... फिर भी..
हर चाल ऐसे चलता हूँ कि अपनी रानी से दूर ना रहूँ...🦋

----------------------------------------------------------------

कुछ यूं मिली नजर उनसे,
कि बाकी सब नजरअंदाज हो गए।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ