Pyaar mein dard bhari shayari in Hindi | प्यार में दर्द भरी शायरी इन हिंदी

0

Pyaar mein dard bhari shayari in Hindi | प्यार में दर्द भरी शायरी इन हिंदी

Pyaar mein dard bhari shayari in Hindi | प्यार में दर्द भरी शायरी इन हिंदी

माना कि औरों के मुकाबले, 
कुछ ज्यादा नहीं पाया हमने..

खुश है कि खुद गिरते संभलते रहे 
लेकिन किसी को गिराया नहीं हमने..

----------------------------------------------------------------

*_वो शख्स आखिरी सच है मेरे फसाने का.....
उसके बाद का किस्सा फकत कहानी है....।।_*

🔥💔

----------------------------------------------------------------

दर्द भरे मैसेज हिंदी में

*_बहकी बहकी रातें , महकी महकी साँसे 
चाँद का दीदार और तेरी मेरी बातें.....!!!_*

🔥💔

----------------------------------------------------------------

कुछ वक्त खामोश होकर भी देख लिया हमने,

फिर मालूम हुआ कि लोग सच मे भूल जाते हैं..

----------------------------------------------------------------

मसरुफ रहने का ये अंदाज तन्हा ना कर दे,

रिश्ते फुरसत के नही, तवज्जो के मोहताज़ होते हैं. .

----------------------------------------------------------------

इंसान चाहे कितना ही खुश क्यों ना हो 
लेकिन जब वो अकेला होता है, 
तो वो सिर्फ उस इंसान को याद करता है 
जिसे वो दिल से प्यार करता हैं...

----------------------------------------------------------------

सबसे दर्द भरी शायरी हिंदी में Photo

जिस पर ज़हर तक असर नही करता,

तन्हाई उसको भी मार देती है..

----------------------------------------------------------------

धीरे से लबों पे पिघला है यह सवाल...

वो ज़्यादा ख़ूबसूरत है या उनका ख़्याल...☺️

----------------------------------------------------------------

अपनी "झोपड़ी" में, राज करना 

 दुसरो के "महल" में, "गुलामी" करने से बेहतर है

----------------------------------------------------------------

कसूर तो बहुत किये हैं ज़िन्दगी में,

लेकिन सज़ा तब मिली जब हम बेक़सूर थे.

----------------------------------------------------------------

रिश्तों की दर्द भरी शायरी

कीमत "किरदार" की होती है 

शरीर तो सबका नश्वर होता है ..

----------------------------------------------------------------

उनकी दुनिया में हम जैसे हजारो है, 

हम ही पागल है जो उसे पाकर मगरूर हो गए !!

----------------------------------------------------------------

इँतजार करते करते एक और रात बीत जायेगी,

पता हैं तु नहीं आएगी और ये तनहाई जीत जायेगी...

----------------------------------------------------------------

मुझे रख दिया छाँव में, खुद जलते रहे धूप में..

मैंने देखे है ऐसे फरिश्ते, माता पिता के रूप में..

----------------------------------------------------------------

किसी की याद में दर्द भरी शायरी हिंदी में

कदम-कदम पे नया इम्तहान रखती है,

जिंदगी तू भी मेरा कितना ध्यान रखती है..

----------------------------------------------------------------

इश्क के बाजार में ना बिकने वाला एक पहलू था मैं...

वो लबों पर मुस्कान लेकर आया और मेरा खरीदार बन गया...

----------------------------------------------------------------

बसता था जहां हमारा इसी मकाँ में कभी..

 तुम जो गए तो खंडहर सा लगता है अभी!!!!

----------------------------------------------------------------

मेरे दिल से उसकी हर गलती माफ़ हो जाती है,

जब वो मुस्करा के पूछती है "नाराज़ हो क्या"..।।

----------------------------------------------------------------

shayari, dard bhari zindagi hindi

देखते हैं अब क्या मुकाम आता है साहब,

सूखे पत्ते को इश्क़ हुआ है बहती हवा से।

----------------------------------------------------------------

दिलों में रहता हूँ, धड़कने थमा देता हूँ

मैं इश्क़ हूँ ,वजूद की धज्जियां उड़ा देता हूँ..

----------------------------------------------------------------

ये कलयुग है साहब, 
यहाँ हर कोई अपना फायदा देखता है ,
प्यार तो सिर्फ एक बहाना है..

----------------------------------------------------------------

मोतियों की तरह अनमोल होते हैं कुछ रिश्ते,

कोई गिर भी जाये तो झुक कर उठा लेने चाहिये ..

----------------------------------------------------------------

प्यार में दर्द भरी शायरी हिंदी में

मेरी बात तो हो जाती है उनसे,

हां ये सच है की हमारी बाते नही होती।

----------------------------------------------------------------

हर एक शख्स खफा मुझसे अंजुमन में था,

क्योंकि मेरे लब पे वही था जो मेरे मन में था..

----------------------------------------------------------------

सुलझा हुआ सा समझते हैं मुझको लोग

उलझा हुआ सा मुझमें, कोई दूसरा भी है...

----------------------------------------------------------------

नब्ज़ क्या ख़ाक बोलेगी हुज़ूर 

जो दिल पे गुज़री है वो दिल ही जानता है.

----------------------------------------------------------------

कहीं और सिर टिका लूँ ... तो आराम नहीं आता....
बेअक्ल दिल अच्छी तरह पहचानता है.. कन्धा तुम्हारा,,,,!!

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !