Sad Status for girl in Hindi | सेड स्टेटस फॉर गर्ल इन हिंदी
एक दर्द छुपा हो सीने में
तो मुस्कान अधूरी लगती है..!
जाने क्यों बिन तेरे मुझको
हर शाम अधूरी लगती है...!!
----------------------------------------------------------------
उसको गले लगा कर जो बढ़ जाती थी धड़कने,
मुस्कुरा कर वो कहती थी डरपोक बहुत हों तुम।
----------------------------------------------------------------
sad shayari😭 life boy
तेरे लिए ही हर वक्त लबों पर दुआ क्यों है,
अगर इतनी ही मोहब्बत है तो हम जुदा क्यों हैं।
----------------------------------------------------------------
तेरे सीने से लग कर तेरी आरज़ू बन जाऊँ,
तेरी सांसों से मिलकर तेरी खुशबू बन जाऊँ,
फासले न रहें कोई हम दोनों के दरम्यान,
मैं, मैं न रहूँ… बस तू ही तू बन जाऊँ।
💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞
----------------------------------------------------------------
Shayari Sad Girl dp
हमारी हर ख़ुशी का एहसास तुम्हारा हो
तुम्हारे हर ग़म का दर्द हमारा हो
मर भी जाए तो हमें कोई ग़म नही
बस आख़िरी वक़्त साथ तुम्हारा हो
💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞
----------------------------------------------------------------
उसको चाहा तो मोहब्बत की तकलीफ नजर आई !
वरना इस मोहब्बत की बस तारीफ़ सुना करते थे..!!
💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞
----------------------------------------------------------------
Sad Shayari for Girlfriend
उनका इतना सा किरदार है मेरे जीने में,
की उनका दिल धड़कता है मेरे सीने में..!!
💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞
---------------------------------------------------------------
अजीब सा मौसम है आज ये मन बड़ा शांत हुआ है,
ऐसा लगता है दिल का मौहब्बत में देहान्त हुआ है !!
💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞
----------------------------------------------------------------
Girl sad status - ShareChat
हमने भी किसी से प्यार किया था,
हाथो मे फूल लेकर इंतेज़ार किया था,
भूल उनकी नही भूल तो हमारी थी,
क्यों की उन्हो ने नही,
......... हमने उनसे प्यार किया था..!!
😔😔😔😔😔😔😔😔😔
----------------------------------------------------------------
खुशनसीब कुछ ऐसे हम हो जायें…..❤️
तुम हो.. हम हो..और इश्क़ हो जाये
💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞
----------------------------------------------------------------
shayari, sad love
सुनो ये बादल जब भी बरसता है,
मन तुझसे ही मिलने को तरसता है.
💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞
----------------------------------------------------------------
सुन्नो…
तुम्हें हमारे दिल ने हज़ारों में से एक चुना हैं,
इसीलिये मेरा प्यार, तेरे लियें लाखों गुना हैं
💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞
----------------------------------------------------------------
Sad Shayari for Girls in Hindi
मेरी जान को हमेशा खुश रखना
ए खुदा उसके जख्मों की कीमत मेरी जिंदगी से काट !
💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞
----------------------------------------------------------------
सुन पगली मेरी यही ख़्वाहिश है,
हर पल हम साथ हो,
मेरे हाथो में तेरा हाथ हो,
जहाँ भी देखें एक साथ देखें,
तुम मेरी नज़र से देखो और मैं तुम्हारी नज़र से.
💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞
----------------------------------------------------------------
Sad Status for Girls in Hindi
एक पल की ये बात नहीं,
दो पल का ये साथ नहीं,
कहने को तो जिन्दगी जन्नत से प्यारी है,
पर वो साथ ही क्या जिसमे तेरा हाथ नहीं.
💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞
----------------------------------------------------------------
ना चाँद की चाहत
ना तारों की फ़रमाईश
हर जन्म तू मिले
बस यही मेरी ख्वाईश!! ❤
----------------------------------------------------------------
sad shayari😭 life girl
💞हम वो नही जो तुम्हे गम में छोड़ देंगे ,
हम वो नही जो तुजसे💞 नाता तोड़ देंगे ,
हम वो हे जो 💞तुम्हारी साँसे रुके तो ,💞
अपनी साँसे छोड़ देंगे…।।💞
----------------------------------------------------------------
ज़िंदगी में बार-बार सहारा नही मिलता,
बार-बार कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
है जो पास उसे संभाल के रखना,
खो कर वो फिर कभी दुबारा नही मिलता।
💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞
----------------------------------------------------------------
sad shayari😭 hindi
शान से हम तेरे दिल में रहेंगे,💞
💞तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे,
देख के जलेगी हमे दुनियाँ सारी,💞
💞इस कदर बे-पनाह प्यार तुझे करेंगे
----------------------------------------------------------------
उदास sad स्टेटस
रिश्ता वो नहीं होता जो दुनिया को दिखाया जाता है!
रिश्ता वह होता है,जिसे दिल से निभाया जाता है!!
अपना कहने से कोई अपना नहीं होता,
अपना वो होता है जिसे दिल से अपनाया जाता है!!!
💞💞💞💞💞💞💞💞💞
----------------------------------------------------------------
मेरी यादो मे तुम हो, या मुझ मे ही तुम हो…
मेरे खयालो मे तुम हो, या मेरा खयाल ही तुम हो…
दिल मेरा धडक के पूछे, बार बार एक ही बात…
मेरी जान मे तुम हो, या मेरी जान ही तुम हो…
💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box