दर्द भरी गुड मॉर्निंग शायरी | dard bhari good morning shayari
चलते रहे कदम.. किनारा जरुर मिलेगा,
अन्धकार से लड़ते रहे सवेरा जरुर खिलेगा,
जब ठान लिया मंजिल पर जाना रास्ता जरुर मिलेगा,
ए राही न थक चल.. एक दिन समय जरुर फिरेगा..!!
good morning
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
गुड मॉर्निंग शायरी फोटो Love
ज़िन्दगी की शुरुआत एक प्यारी सी सुबह से होती है,
जो दिल के पास हो और उससे मुलाकात हो
वह बात बड़ी खास होती है,
बहुत खुशी से अपनो को गुड मॉर्निंग बोलो,
तो वही दिन की सबसे अच्छी शुरुआत होती है..!!
good morning
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
हँसी आपकी कोई चुरा ना पाये,
आपको कभी कोई रुला ना पाये,
खुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में,
कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाये..!!
good morning
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
गुड मॉर्निंग दर्द भरी शायरी फोटो
ना किसी के आभाव में जियो,
ना किसी के प्रभाव में जियो,
ज़िन्दगी आपकी है बस अपने
मस्त स्वभाव में जियो..!!
good morning
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
सुबह शाम तेरा इंतेज़ार मैं करता हूँ,
हर वक्त तुझसे मिलने को तड़पता हूँ,
मेरा दिल तो सिर्फ तेरे लिए धड़कता है,
बस तेरी यादों को दिल मे लेकर आवारा सा फिरता हूँ..!!
good morning
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी English
कही नाराज ना हो जाये,
ऊपर वाला मुझसे,
हर सुबह उठते ही,
उससे पहले तुझे जो याद करते हैं..!!
good morning
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
एक दिल की तन्हाई है जो कभी नही जाती,
इसलिये हमे तेरी याद है बहुत आती,
सुहानी सुबह आई है, तू रात भर बहुत है रुलाती,
इस बेबसी में ही है ये रात गुजर जाती..!!
good morning
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी Motivational
हमेशा दूसरों का साथ दें।
पता नहीं ये पुण्य,
जिंदगी में कब आपका साथ दे जाए..!!
good morning
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
कभी कभी किसी से ऐसा रिश्ता बन जाता है,
कि हर चीज से पहले उसी का ख्याल आता है..!!
good morning
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
दोस्त के लिए गुड मॉर्निंग
जिनकी किस्मत में लिखा हो रोना
Dia’खा हो वो मुस्कुरा भी दे
तो आंसू निकल आते हैं
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
उसकी मोहब्बत का सिलसिला भी क्या
अजीब था… अपना भी ना बनाया
और किसी और का होने भी न दिया…!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
शेयर चैट गुड मॉर्निंग शायरी
Har Ishq Ka Ek Waqt Hota Hai
Woh Waqt Hamara Nahi Tha
Iska Matlab Yeh Nahi Ki
Woh Ishq Nahi Tha.
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
ना जाने मेरी मौत कैसी होगी,
पर ये तो तय है की तेरी बेवफाई से तो
बेहतर होगी
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी डाउनलोड
अक्सर वही रिश्ते लाजवाब होते हैं,
जो एहसानों से नहीं, एहसासों से बने होते हैं..!!
good morning
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मत रख हमसे वफा की उम्मीद ऐ सनम,
हमने हर दम बेवफाई पायी है,
मत ढूंढ हमारे जिस्म पे जख्म के निशान,
हमने हर चोट दिल पे खायी है।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
अपने प्यार को गुड मॉर्निंग शायरी
मत चाहो किसी को इतना
की उम्मीद के साथ खुद
भी टूट जाओ,
ये दुनिया दिल से नहीं
जरूरतों से प्यार करती है।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
ग़लत फ़हमी दूरिया जब बढ़ने लगी..!
तब गलत फ़हमी भी बढ़ने लगी..!
फिर उसने वो बाते भी सुनी जो मेने कही तक नही..!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
फनी गुड मॉर्निंग शायरी
यूँ hai सबकुछ मेरे पास बस दवा-ए-दिल नहीं,
दूर वो मुझसे he पर मैं उस से नाराज nahi,
मालूम है अब भी मोहब्बत करता है, वो मुझसे,
वो थोड़ा सा जिद्दी hai लेकिन बेवफा नहीं।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
अब तो दामन-ए-दिल छोड़ दो बेकार उमीदों, बहुत दर्द सह लिए मैंने…. बहुत दिन जी लिया मैंने। बैठे है रहगुजर पर दिल का दिया जलाये ” शायद वो दर्द जाने
शायद वो लौट आये।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box