Good Morning Shayari Zindagi | गुड मॉर्निंग शायरी जिंदगी
अगर आप अपनी जिंदगी से प्यार करते है,
तो वक़्त मत बर्बाद करें,
क्योकिं वो वक़्त ही है जिससे जिंदगी बनी होती है ।।
🌺🌸 प्रातः वंदन 🌸🌺
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
जीवन में यही देखना महत्वपूर्ण नहीं कि कौन हमसे आगे है या कौन पीछे,,
यह भी देखना चाहिए कि कौन साथ है और हम किसके साथ है ...!!!
जुड़ना बड़ी बात नहीं जुड़े रहना बहुत बड़ी बात है ।।
🌺🌸 सुप्रभात 🌸🌺
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी Motivational
आपके और मेरे जीवन का सबसे बड़ा दिन वह है जब हम अपने दृष्टिकोण की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं। यही वह दिन है जब हम सचमुच बड़े हो जाते हैं।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
सुख व्यक्ति के अहंकार की
परीक्षा लेता है,
जबकि दुख व्यक्ति के धैर्य की,
दोनों परीक्षाओं में उत्तीर्ण व्यक्ति का
सफल जीवन है ।।
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
घमंड के अंदर सबसे बुरी बात ये होती है कि
वो आपको कभी महसूस होने नहीं देगा कि "आप गलत हो"...!!
🌺🌸 सुप्रभातं 🌸🌺
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
बेहतरीन गुड मॉर्निंग शायरी Do Line
इस दुनिया से थोड़ा संभल कर
रहा करो मेरे दोस्त...
यहां लोग खुशियां छीन कर के कहते है
खुश रहो ...।।
🌺🌸 सुबह का नमस्कार 🌸🌺
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
वृक्ष कभी इस बात पर व्यथित नहीं होता कि उसने कितने पुष्प खो दिए;
वह सदैव नए फूलों के सृजन में व्यस्त रहता है ।
जीवन मे कितना कुछ खो गया,
इस पीड़ा को भूल कर, क्या नया कर सकते है,
इसी में जीवन की सार्थकता है ।।
🌺🌸 प्रातः वंदन 🌸🌺
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
आपकी उपस्थिति से
कोई व्यक्ति
स्वयं के दुख भूल जाये...
यही आपकी ..
उपस्थिति की सार्थकता है ।।
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी डाउनलोड
यदि आप को लगता है कि आप नरक से गुजर रहे हैं तो आगे बढ़ते रहिए,
क्योंकि नरक में रुकना तो बेवक़ूफ़ी है , इससे बाहर निकलिये ।।
🌺🌸 आप का दिन मंगलमय हो 🌸🌺
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
भाग्य और झूठ के साथ
जितनी ज्यादा उम्मीद करोगे,
वो उतना ही ज्यादा निराश करेगा,
और..
कर्म और सच पर जितना जोर दोगे,
वो उम्मीद से सदैव ही ज्यादा देगा ...
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
जहां सूर्य की किरण हो
वही प्रकाश होता है,
और
जहां प्रेम की भाषा हो
वही परिवार होता है ।।
🌺🌸 सुप्रभात 🌸🌺
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
गुड मॉर्निंग की शायरी
विश्वास किसी पर इतना करो कि
वो तुम्हे छलते समय
खुद को दोषी समझे,
और प्रेम किसी से इतना करो कि
उसके मन मे सदैव तुम्हें
खोने का डर बना रहे ..।।
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
भगवान जब भी आपकी प्रार्थना सुनते है, जब आपके पास बोलने के लिए शब्द भी नहीं होते है ।।
🌺🌸 जय श्री कृष्णा 🌸🌺
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
शिकायत छोड़िए
शुक्रिया अदा कीजिए
आपके पास जितना है
ना जाने कितनों के पास
इतना भी नहीं है ।।
🌺🌸 प्रातः वंदन 🌸🌺
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
अवसरों की राह देखने वाले साधारण व्यक्ति होते है ...
जबकि
असाधारण व्यक्ति अवसरों के जन्मदाता होते है ।।
🌺🌸 आपका दिन शुभ हो 🌸🌺
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
दर्द भरी गुड मॉर्निंग शायरी
कल का दिन किसने देखा है,
आज का दिन भी खोये क्यों,
जिन घड़ियों में हंस सकते है,
उन घड़ियों में फिर रोये क्यों ?
🌺🌸 शुभ प्रभात 🌸🌺
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
शब्दों को कोई भी
स्पर्श नहीं कर सकता ...
पर शब्द सभी को
स्पर्श का जाते है ।।
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
देर लगेगी मगर सही होगा,
हमें जो चाहिए वही होगा,
दिन बुरे है , जिंदगी नहीं ।।
🌺🌸 आप का दिन शुभ हो 🌸🌺
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी Love
"व्यक्तित्व"
की भी अपनी वाणी होती है, जो
"कलम" या "जीभ"
के इस्तेमाल के बिना भी,
लोगों के
"अंतर्मन"
को छू जाती है ...!!
🌺🌸 सुप्रभातं 🌸🌺
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
जलेबी सिर्फ मीठी हीं नही,
एक महत्वपूर्ण संदेश भी देती है ...
खुद कितने भी उलझे रहो,
पर दूसरों को हमेशा
मिठास दो ...!!
🌺🌸 प्रातः वंदन🌸🌺
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box