funny shayari in english for whatsapp | फनी शायरी इन इंग्लिश
कारण इश्क ही नहीं हमेशा उदासी का....😁
कभी कभी घर में डाँट पड़ने पर भी मूड OFF हो जाता है..
😞😏😜
----------------------------------------------------------------
Funny Shayari copy paste
दुनिया में हर चीज का काल पड़ता है
🤩😆😆
सोचो अगर किसी दिन नेट का अकाल पड़ गया तो क्या करेंगे
😜😜
----------------------------------------------------------------
शायरियाँ हमारी पढकर .. उसने ब्लैंक चेक दे दिया ..
हम भी अमीर दिल के हैं .. अमाउंट की जगह "इरशाद" लिख दिया .. 😉
----------------------------------------------------------------
Funny Shayari for friends SMS
करेंगे हंगामा” पीकर तेरी गली में,
हम तो ख़ुद बदनाम हैं
तेरे को भी बदनाम करेंगे दारू के नशे में।।😅🥴😵
----------------------------------------------------------------
मेरी शायरी में जब चाय ☕का ज़िक्र आता है
काग़ज़, कलम छोड़िये , पन्ना-पन्ना इतराता है ❤😍
----------------------------------------------------------------
तुम कितना ही छुपाओ लेकिन तुम फंस चुकी हो 😂😂
क्योंकि मेरी पोस्ट पढ़ पढ़कर तुम कई बार हंस चुकी हो😂
हंसी तो फसी 😂😂😂😂😜😜😜😜😜
😂😂😂😂
----------------------------------------------------------------
2 Line Funny Shayari in Hindi
शादियों का सीजन शुरू हो गया है।
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे,
दिमागवाले उसकी सहेली के नंबर...
.
.
.
और शादीशुदा लोग खाने के काउंटर से पत्नी के लिए सब्जी, रोटी ले जाएंगे...
😜🤭😂😅
----------------------------------------------------------------
देशसेवा की इच्छा तो नेताओं में
ऐसे कूट कूटकर भरी है,
कि टिकिट न मिले,
तो पार्टी बदल लेंगे,
लेकिन देशसेवा करके ही मानेंगे...
😂😝😝😜😜😂
----------------------------------------------------------------
Good Morning funny Shayari in English
काम ऐसा करो की......
लोग कहे 👇👇......
तु रहने दे,🙏
मैं कर लूंगा
😂😜😝😂
----------------------------------------------------------------
फिर उसकी यादों में गुम है.
ये दिल भी ना कुत्ते की दुम है
😂😜😆😜😝😂
----------------------------------------------------------------
Funny Shayari for wife in Hindi language
"हेल्लो मैं अरविन्द केजरीवाल बोल रहा हूँ"
.
.
.
.
.
.
.
"तू तो बोल ही मत नासपीटे!
तेरे ही कारण बेटी को दहेज में
अब 2-2 कारें देनी पड़ रही हैं ।
😉😉😉😉😜😜
----------------------------------------------------------------
Funny Shayari 18
अगर मा कहे mobile रख दो
तो रख दिया करो .....
क्योंकि माँ के पैरो में जन्नत के साथ-साथ
चप्पल भी होती है ...
😂😝😝😜😜😂
----------------------------------------------------------------
दुकानदार- जी 'बहन' जी आप हमेशा
दुकान पर आते हो
सारे गहने देखते हो
मगर कभी ले नही जाते
'बहन' जी - ले जाती हूँ भाई साहब
आप ही ध्यान नही देते...
😂😝😜😜😜😂
----------------------------------------------------------------
Funny shayari on relatives
फोटो लेने के लिए अच्छे कपड़े नहीं
बस मुस्कुराहट अच्छी होनी चाहिए।
----------------------------------------------------------------
अगर आप रोज 1 गिलास पालक,
करेला और लौकी का जूस पियेंगे तो
न केवल आपका वजन कम होगा
बल्कि,
आपकी जीने की इच्छा भी खत्म हो जाएगी
😂😝😝😜😜😂
----------------------------------------------------------------
Hindi Funny Shayari English
गर्लफ्रेंड :- कहा हो तुम !
लड़का :- बैंक में हूँ !
गर्लफ्रेंड :-
तो मुझे 8000 रुपए. नये फ़ोन के लिए
और 2000 रूपए कपडे के लिए चाइये
लड़का :- ब्लड बैंक में हूँ,
खून पीयेगी खून.
😂😝😜😂
----------------------------------------------------------------
एक बूढ़ा आदमी STD पर गया।
वहाँ operator एक लड़की थी।
लड़की:- बाबा कहाँ करोगे।
बूढ़ा:- इस उमर मे कुर्सी पे तो होगा नहीं।
यहीं दरी बिछा लो। 😁😁😁😁
----------------------------------------------------------------
Funny shayari to impress a girl in English
चंपा रात को कपडे उतारते हुए तिरछी नज़र से संता की तरफ देखते हुए बोली,
"तुम्हें पता है न क्या करना है?"
किंग : तेरी ऐसी की तैसी,
मैं इतनी रात को कपडे नहीं धोऊंगा।
😂😂😝😝
----------------------------------------------------------------
सुबह सुबह पड़ोसन मिल गईं 👩🏻
मैंने कहा:- आजकल ठंड बहुत बढ़ रही हैं
पड़ोसन बोली:- हा बहुत.. औऱ उपर से आपके भाई साब की *नाइट शिफ्ट* चालु हो गईं..
----------------------------------------------------------------
झूठी हँसी से जख्म और बढ़ता गया,
इससे बेहतर था खुलकर रो लिए होते।
----------------------------------------------------------------
तमाम लम्हों से खूबसूरत है,
उदास आँखों का मुस्कुरा देना!
----------------------------------------------------------------
Shayari Comedy in English
एक भी काम की नहीं निकली,
और हाथ भरा पड़ा है 'लकीरों से..!!
----------------------------------------------------------------
परिंदों ने कभी रोका नही रस्ता परिंदों का
खुदा दुनिया को चिड़ियाघर बना देता तो अच्छा था
----------------------------------------------------------------
ये इश्क जो मेरे इख्तियार में होता
धोखा कभी न फिर प्यार में होता..!!
----------------------------------------------------------------
बहुत जला रही थी ज़िंदगी .....
इसलिए धुंआ- धुंआ कर दी......
----------------------------------------------------------------
Shayari Comedy in English
ख्वाहिशें अधूरी ही रहे तो अच्छा है,,,
जो पूरी हो जाये तो दिल नही लगता......
----------------------------------------------------------------
यक़ीनन वो सुबह बेहद खुशनुमा होगी....
जिस सुबह हमारी आंखे नहीं खुलेंगी.....
----------------------------------------------------------------
मैं घुटने टेक दूँ,, इतना कभी मजबूर मत करना,,,
ख़ुदाया थक गई हूं,,,पर थकान से चूर मत करना....
----------------------------------------------------------------
लोगों को धीरे-धीरे खो रही हूँ,,,,
लगता है मैं समझदार हो रही हूँ.....
----------------------------------------------------------------
इश्क के नशे में यूँ बेकाबू ना होना..
बाबा बन जाना पर किसी के बाबू ना होना..
----------------------------------------------------------------
2 line insult shayari in English
पूरा आधे घंटे खाने के बाद वो बोला।
आपके दिमाग़ में सिर्फ़ गोबर भरा है।
----------------------------------------------------------------
मेरी कलम रुक गयी आज... तुम्हारा ज़िक्र लिखते लिखते...
बहुत पूछनें पर बताया कि... तुम्हारी तारीफ़ लिख पाना उसके बस से बाहर की बात है...!!
----------------------------------------------------------------
मेरे पहलू में तुम आओ ये कहाँ मेरा नसीब …
ये भी क्या कम है तसव्वुर में तो आ जाते हो ….
----------------------------------------------------------------
Funny Shayari in Hindi
चलते रहेंगे काफिले मेरे बगैर भी यहां, यूं ही एक तारा टूट जाने से , 'फलक' सुना नही होता.
----------------------------------------------------------------
तेरे बाद किसी को प्यार से न देखा हमने
हमे इश्क़ का शौक है आवारगी का नही
----------------------------------------------------------------
और अगले रोज़ नया दोस्त चुन लिया उस ने
वो एक दिन भी नहीं रह सका हमारे बग़ैर
----------------------------------------------------------------
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box