Heart touching love shayari for bf in hindi | हार्ट टचिंग लव शायरी फॉर बीएफ इन हिंदी
❝काश वो समझ सके कभी हालात मेरे,
एक खालीपन है जो उनके बिना भरता ही नहीं।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝मोहब्बत की सही पहचान इज्जत है,
जो इज्जत नही कर सकता,
वो कभी सच्चा प्यार नहीं कर सकता।❜❜
----------------------------------------------------------------
दिल हार्ट शायरी
❝जहाँ गुंज़ाइशें है वहीं प्यार ठहरता है,
आज़माइशें अक्सर रिश्ते तोड़ देती है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है,
जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है,
दिल टूटकर बिखरता है इस कदर,
जैसे कोई कांच का खिलौना चूर-चूर होता है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝खुद को माफ़ नहीं कर पाओगे,
जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝कितना खुशनुमा होगा वो मेरे इँतज़ार का मंजर भी,
जब ठुकराने वाले मुझे फिर से पाने के लिये आँसु बहायेंगे।❜❜
----------------------------------------------------------------
रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड
❝उम्र बीत गयी पर एक जरा सी बात समझ नही आई,
हो जाये जिन से मोहब्बत वो लोग कदर क्यों नही करते।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝मुझे खामोश देखकर इतना हैरान क्योँ होते हो दोस्तों,
कुछ नहीँ हुआ है बस, भरोसा करके धोखा खाया है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝हवा चुरा ले गयी थी, मेरी ग़ज़लों की किताब देखो,
आसमां पढ़ के रो रहा है, और नासमझ ज़माना खुश है,
कि बारिश हो रही है।❜❜
❝तुझे चाहा तुझे बताया पर हक़ न जताया कभी,
तुझसे दूर होकर खुद रोये बहुत पर तुझको न सताया कभी।❜❜
----------------------------------------------------------------
दोस्ती शायरी इन हिंदी हार्ट टचिंग
❝बेताब तमन्नाओ की कसक रहने दो,
मंजिल को पाने की कसक रहने दो,
आप चाहे रहो नज़रों से दूर,
पर मेरी आँखों में अपनी एक झलक रहने दो।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝दर्द में कोई मौसम प्यारा नहीं होता,
दिल हो प्यासा तो पानी से गुजारा नहीं होता,
कोई देखे तो हमारी बेबसी,
हम सबके हो जाते पर कोई हमारा नहीं होता।❜❜
----------------------------------------------------------------
हार्ट टचिंग लव शायरी इन हिंदी
❝अरे पगली किराए का घर,
समझकर ही मेरे दिल मेँ बस जाओ,
मैँ समझूँगा कि मेरे दिल का,
मकान मालिक रहने आया है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝एक शमा अंधेरे में जलाए रखना,
सुबह होने को है माहौल बनाए रखना,
कौन जाने वो किस गली से गुज़रें,
हर गली को फूलों से सजाए रखना।❜❜
----------------------------------------------------------------
हार्ट टचिंग Love लाइन्स इन हिंदी
❝ज़िंदगी तुझ बिन उलफत सी लगती है,
एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है,
पहले नही पर अब सोचते है हम,
हर लम्हा तेरी ज़रूरत सी लगती ह।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝प्यार करने वालों की किस्मत ख़राब होती है,
हर वक़्त दुःख की घड़ी साथ होती है,
वक़्त मिले तो रिश्तों की किताब पढ़ लेना,
दोस्ती हर रिश्ते से लाज़वाब होती है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝रोएगा वही जिसने महसूस किया है सच्चे प्यार को,
वरना बस जिस्म की चाहत रखने वालो को कोई फर्क नही पड़ता।❜❜
----------------------------------------------------------------
हार्ट टचिंग मैसेज इन हिंदी
❝चलो अब जाने भी दो,
क्या करोगे दास्तां सुनकर,
खामोशी तुम समझोगी नहीं,
और बयां हमसे होगी नहीं।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝शिकायत है उन्हें कि,
हमें मोहब्बत करना नही आता,
शिकवा तो इस दिल को भी है,
पर इसे शिकायत करना नहीं आता।❜❜
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box