shayari for my love | शायरी फॉर माय लव
❝बचपन वाला प्यार ही सच्चा था,
क्यूंकि तब दिल भी बच्चा था।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝मोहब्बत में जबरदस्ती अच्छी नहीं होती,
तुम्हारा जब भी दिल चाहे मेरे हो जाना।❜❜
----------------------------------------------------------------
हिंदी शायरी
❝प्यार हो तो किस्मत में हो,
दिलों में तो सबके होता है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝मेरी जिंदगी एक बंद किताब है,
जिसे आज तक किसी ने खोला नहीं,
जिसने खोला उसने पढा नही,
जिसने पढा उसने समझा नही,
और जो समझ सका वो मिला नही।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝पत्थर की है दुनिया जज़्बात नहीं समझती,
दिल में है क्या वो बात नहीं समझती,
तनहा तो चाँद भी है सितारों के बीच मगर,
चाँद का दर्द कमबख्त रात नहीं समझती।❜❜
----------------------------------------------------------------
खतरनाक लव स्टोरी शायरी
❝हो सके तो अब के कोई सौदा न करना,
मैं पिछली मोहब्बत में सब हार आया हूँ।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝इजाजत तो हमने भी न दी थी उसे मोहब्बत की,
बस वो नजर उठाते गए और हम तबाह होते गए।❜❜
----------------------------------------------------------------
फर्स्ट लव शायरी फॉर गर्लफ्रैंड इन हिंदी
❝मैं किस्मत का सबसे पसंदीदा खिलौना हूँ,
वो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝निगाहें अक्सर वो कह देती है,
दिल जिसे सबसे छुपाना चाहता है।❜❜
----------------------------------------------------------------
शायरी लव स्टोरी
❝ऐ अन्ज़ान,
इस वकालत के पेशे में हर तरीका,
हमने आजमा के देखा है,
जो किस्मत से नही मिलते,
वो किसी कीमत पर नही मिलते।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝किस्मत से अपनी सबको शिकायत क्यों है,
जो नहीं मिल सकता उसी से मुहब्बत क्यों है,
कितने खायें है धोखे इन राहों में,
फिर भी दिल को उसी का इंतजार क्यों है।❜❜
----------------------------------------------------------------
शायरी लव रोमांटिक
❝अजीब खेल है ये मोहब्बत का,
किसी को हम न मिले,
कोई हमें ना मिला।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝कोई आँखों से बात कर लेता है,
कोई आँखों में मुलाक़ात कर लेता है,
बड़ा मुश्किल होता है जवाब देना,
जब कोई इंग्लिश में बात कर लेता है।❜❜
----------------------------------------------------------------
टॉप लव शायरी
❝भरी महफ़िल में इश्क़ का जिक्र हुआ,
हमने तो सिर्फ़ आप की ओर देखा,
और लोग वाह -वाह कहने लगे।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝मेरी लिखी किताब मेरे ही हाथो मे देकर वो कहने लगे,
इसे पढा करो मोहब्बत करना सिख जाओगे।❜❜
----------------------------------------------------------------
शायरी लव रोमांटिक 2022
❝कुछ दूर हमारे साथ चलो,
हम दिल की कहानी कह देंगे,
समझे ना जिसे तुम आखो से,
वो बात जुबानी कह देंगे।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝लोग कहते है की दुनिया की,
सबसे सख्त सजा है इंतज़ार,
पर ये जिंदा रहने का एक बहाना भी तो है।❜❜
----------------------------------------------------------------
लव शायरी हिंदी में 2022
❝रुकी हुई सांसे फिर से चलने लगी है,
लगता है जैसे,
उन्हें फिर से हम से मोहब्बत हो गई है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝आसमां पे ठिकाने किसी के नहीं होते,
जो ज़मीं के नहीं होते वो कहीं के नहीं होते।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝हर वो खुशियाँ तेरे नाम कर दूँ,
जिससे तेरे होंठों पर मुस्कुराहट आती है।❜❜
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box