love images shayari | लव इमेजेज शायरी इन हिंदी

0

love images shayari | लव इमेजेज शायरी इन हिंदी 

love images shayari | लव इमेजेज शायरी इन हिंदी

❝रिवाज़ तो यही हैं दुनिया का,

मिल जाना बिछड़ जाना,

तुमसे ये कैसा रिश्ता हैं,

ना मिलते हों, ना बिछड़ते हों।❜❜

════════════❥❥════════════

❝नींद भी नीलाम हो जाती है बाज़ार -ए- इश्क में,

किसी को भूल कर सो जाना, आसान नहीं होता।❜❜

════════════❥❥════════════

फूल फोटो शायरी

❝मुझ में ख़ुशबू बसी उसी की है
जैसे ये ज़िंदगी उसी की है....!

वो कहीं आस-पास है मौजूद
हू-ब-हू ये हँसी उसी की है...!

ख़ुद में अपना दुखा रहा हूँ दिल
इस में लेकिन ख़ुशी उसी की है...!

यानी कोई कमी नहीं मुझ में
यानी मुझ में कमी उसी की है..!

क्या मेरे ख़्वाब भी नहीं मेरे
क्या मेरी नींद भी उसी की है...!।❜❜

════════════❥❥════════════

❝तमन्नाओ की महफिल तो हर कोई सजाता है,

पूरी उसी की होती हैं जो अपना नसीब खुद बनाता है।❜❜

════════════❥❥════════════

लव शायरी फोटो डाउनलोड

❝जी करता है तेरे संग भीगू मोहब्बत की बरसात मे, 

और रब करे उसके बाद तुझे इश्क़ का बुखार हो जाए।❜❜

════════════❥❥════════════

❝अक्सर उन लोगो के दिल टूटे होते हैं,

जो सबका दिल रखने की कोशिश करते हैं।❜❜

════════════❥❥════════════

❝साथ जब भी छोड़ना मुस्कुरा कर छोड़ना,

ताकि दुनिया ये न समझे हममें कोई दूरी थी।❜❜

════════════❥❥════════════

❝नज़रे न होती तो नज़ारा न होता,

दुनिया मैं हसीनो का गुज़ारा न होता,

हमसे यह मत कहो की दिल लगाना छोड़ दे,

जा के खुदा से कहो हसीनो को बनाना छोड़ दे।❜❜

════════════❥❥════════════

रोमांटिक शायरी फोटो

❝इश्क का समंदर भी क्या समंदर है,

जो डूब गया वो आशिक,जो बच गया वो दीवाना।❜❜

════════════❥❥════════════

❝अपनी उम्र और पैसों पर कभी घमंड मत करना,

क्योंकि जो चीज़ें गिनी जा सकें वो यक़ीनन ख़त्म हो जाती हैं।❜❜

════════════❥❥════════════

लव शायरी फोटो HD

❝गुजरे है आशिकी मे हम कुछ ऐसे मुकाम से,

के नफरत सी हो गयी है अब मोहब्बत के नाम से।❜❜

════════════❥❥════════════

❝वो मेरे हाथो की लकीरे देखकर अक्सर मायूस हो जाते है,

शायद, उन्हे भी एहसास हो गया है की वो मेरी क़िस्मत मे नही है।❜❜

════════════❥❥════════════

❝तेरे इश्क़ ने दिया सुकून इतना,

कि तेरे बाद कोई अच्छा न लगे,

तुझे करनी है बेवफाई तो इस अदा से कर,

कि तेरे बाद कोई बेवफ़ा न लगे।❜❜

════════════❥❥════════════

शायरी लव रोमांटिक हिंदी फोटो शेयर चैट

❝तू वो ज़ालिम है जो,

दिल मेँ रहकर भी मेरा न बन सका,

और मेरा दिल वो काफ़िर निकला,

जो मेरा होकर भी तेरा हो गया।❜❜

════════════❥❥════════════

❝कितने भी अच्छे काम कर लो,

तारीफ़ तो शमशान में ही होगी।❜❜

════════════❥❥════════════

❝फना होने की इजाजत ली नहीं जाती,

ये मोहब्बत है जनाब पूछ के की नहीं जाती।❜❜

════════════❥❥════════════

नई शायरी इमेज

❝जब मोहब्बत  हुई थी तो लगा किसी अच्छे काम का सिला है,

खबर न थी की बेगुनाहों  को ऐसे भी  सजा  मिलती है।❜❜

════════════❥❥════════════

❝दिल से लिखी बाते दिल को छू जाती है, 

कुछ लोगो से मिलके जिन्दगी बदल जाती हैं।❜❜

════════════❥❥════════════

❝ऐसे जियो के अपने आप को पसंद आ जाओ,

दुनिया वालो की पसंद तो पल भर में बदल जाती है।❜❜

════════════❥❥════════════

❝निकले हम दुनियां की भीड़ में तो पता चला,

की हर वो शख्स अकेला है, जो दुसरो पर भरोसा करता है।❜❜

إرسال تعليق

0تعليقات

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

إرسال تعليق (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !