love quotes for gf in hindi | लव कोट्स फॉर जीएफ इन हिंदी
सारे मसरूफ़ हैं यहाँ,
दूसरों की कहानियाँ जानने में.......
इतनी शिद्दत से खुद को
अगर पढ़ते, तो खुदा हो जाते.....
🤨🤨
----------------------------------------------------------------
तेरी नज़रों को फुरसत ना मिली
वरना मर्ज़ इतना लाइलाज़ ना था,
हमने तो वहाँ भी मुहब्बत बाँट दी
जहाँ मुहब्बतों का रिवाज़ ना था...!
----------------------------------------------------------------
तुम छुपाती जरूर हो मुझसे
पर तेरी आंखें बोल देती है
तुम्हारे दिल के सारे राज
मेरे सामने खोल देती है।
----------------------------------------------------------------
हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी
मार ही डालोगी दिल भी कह रहा है और दिमाग भी
ये तेरे हुस्न का असर है या तेरी शोख अदा का खुमार
----------------------------------------------------------------
दिल ने इशारा कर दिया उनके आने का
धड़कनें बेकाबू हो रहीं हैं हमारी
----------------------------------------------------------------
ना वो मुझे ढूंढती
ना मुझमें प्यार ढूंढती
ना मुझसे मुलाकात होती
ना मैं प्यार में पड़ता
सब गलत है लेकिन अच्छा लगता है
----------------------------------------------------------------
ख्यालों का क्या है आते हैं चले जाते हैं,
इलाज़ तो यादों का होना चाहिए।
----------------------------------------------------------------
रोमांटिक लव कोट्स फॉर हस्बैंड इन हिंदी
लम्हो का इश्क़ नही...सदियों-की इबादत है....
कैसे करें शिकायत...हर सांस को ही तेरी चाहत है...
----------------------------------------------------------------
अंजाम की परवाह क्यों करू
अब मैं भला
तेरे बिना भी इश्क़ कायम है
ये कम है क्या..!!
----------------------------------------------------------------
हल्की हल्की मुस्कराहटें और तेरा ख्याल...!
बड़ा अजीब होता हैं ईश्क़ करने वालो का हाल....!!
----------------------------------------------------------------
तेरी बातों में अब वो अपनापन नहीं लगता
शायद अब मुझसे तेरा मन भर गया
----------------------------------------------------------------
रोमांटिक लव कोट्स इन हिंदी
जो, ये प्यार प्यार करते रहते हो तुम,,
,,
,,
,,
ये प्यार सच में करते भी हो या कोई और मिल गया
----------------------------------------------------------------
जो ये नोटिफिकेशन बजते हैं न फोन पे
दिल की धड़कनें तेज कर जाते हैं
ना जाने किस वक्त तुम दस्तक दे दो
इसी इंतजार में फोन dnd पर भी नहीं लगाते हैं
----------------------------------------------------------------
Love Shayari for gf in Hindi
इजाजत हो तो कह दूं धड़कते दिल का अफसाना,
वही हैं आप मोहतरमा जिसका है ये दिल दीवाना।💞💞💞
----------------------------------------------------------------
नाम नहीं बताता अपना
दर्द जो लिखता हूं
,
,
ये सोचकर के
,
आंसू पोंछने के बहाने
कहीं कोई सौदा करने ना आ जाए🖤
----------------------------------------------------------------
Romantic lines for gf in Hindi
चाँद मेरा नाराज़ हैं ना बात करे, ना मिलता हैं,
कैसे उसको समझाऊ तुझसे रिश्ता दिल का है।।
----------------------------------------------------------------
धीरे से लबों पे पिघला है यह सवाल,
तू ज़्यादा ख़ूबसूरत है या तेरा ख़्याल...?
----------------------------------------------------------------
सच्ची मोहब्बत कच्ची उम्र में ही होती है
बाद में तो सब समझदार हो जाते है...
----------------------------------------------------------------
क्या ग़ज़ल क्या नज्म क्या शायरी,
मेरे तो हर अल्फ़ाज़ बस तेरे लिए हैं।।
----------------------------------------------------------------
First Love Shayari for Girlfriend in Hindi
लाजवाब इश्क़ तुमारा
जीने भी नही देता
और मुझे किसी और का
होने भी नही देता।।💞
----------------------------------------------------------------
कशिश और बढ़ जाती है
चाहत कभी खत्म नहीं होती..।
बिछड़ के हमने देखा है उनसे
मोहब्बत कम नहीं होती.।।
----------------------------------------------------------------
इश्क़ की किताब का उसूल है जनाब.
मुड़ कर देखोगे.
तो मोहब्बत मानी जाएगी...!!
----------------------------------------------------------------
धड़कनों को तो रास्ता दे दीजिए मोहतरमा,
आप तो पूरे दिल पे कब्ज़ा किये बैठे हो।।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box