shayari for bf in hindi | बॉयफ्रेंड शायरी लव हिंदी

0

shayari for bf in hindi | बॉयफ्रेंड शायरी लव हिंदी

shayari for bf in hindi | बॉयफ्रेंड शायरी लव हिंदी

तेरी हंसी तेरी खुशी तेरा हर गम
क्या क्या नहीं है जो मुझे तेरा बताता है
तू दुनिया की ओर मत देख
दिल में झांक और पूछ वो क्या सुनता है

----------------------------------------------------------------

छोड़ दो मुड़कर देखना उनको,
जो तुमसे दूर जाया करते है,
जिनको साथ नहीं चलना होता,
वो अक्सर रूठ जाया करते है।

----------------------------------------------------------------

लव शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड डाउनलोड

😍पगली😍

शादी तो मैं तुमसे कर लूंगा
पर जिस दिन चाय ☕️ मे चीनी 🥣कम हुई 
उस दिन तेरे होंटो 👄की खैर नहीं .

----------------------------------------------------------------

🌺🌺 वो मेरे दिल के इतने करीब हो गया था, ऐसा लगा वो सचमुच मेरा हो गया था।। 🌺🌺

🌸🌸 एक अलग ही एहसास था वो दूर था मुझसे बहुत, पर मेरा दिल उसके पास था।। 🌸🌸

----------------------------------------------------------------

फर्स्ट लव शायरी फॉर गर्लफ्रैंड इन हिंदी

💞💞 उस पल को सोचकर हम आज भी मुस्कुरा देते है।
जब हम पहली बार मिले थे।। 💞💞

----------------------------------------------------------------

सुनो
बहुत दूर जा रहे है आपसे।
अपना ख्याल रखना, और ख्यालों मे मुझे रखना........... हमेशा।। ✍✍❤️

----------------------------------------------------------------

रोमांटिक लव शायरी इन हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड

मुस्कराहट सी खिली रहती है आँखों में कहीं 
और पलकों पे उजाले से छुपे रहते हैं।
होंठ कुछ कहते नहीं, काँपतें होंठों पे मगर 
कितने खामोश से अफसाने रुके रहते है...!

----------------------------------------------------------------

मैं भी तलाश में हूँ किसी अपने की...
कोई तुम सा तो हो, पर किसी और का ना हो।

----------------------------------------------------------------

रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड 2 Line

❛दोस्ती सुख और दुःख की पहचान होती है;
दोस्ती दिल का सुकून
और होठों की मुस्कान होती है;
अगर रूठ भी गए हो तुम तो मनायेंगे हम;
क्योंकि रूठना और मनाना
ही दोस्ती की शान होती है।❜

----------------------------------------------------------------

हजारों लोगो से मिले होगे यूं तो तुम।
पर जिंदगी भर नही भुला पाओगे, वो मुलाकात हूँ मै।। 😊🌸🌸💞

----------------------------------------------------------------

Heart Touching Love Shayari in Hindi For Girlfriend

मत मान चाहे तू दुनिया पहचानती है
तेरे दिल में मैं ही हूं तू भी जानती है
माना कि तू इज़हार करने से कतराती है
पर तेरे प्यार में पागल हूं इससे भी कहां मुकर पाती है

----------------------------------------------------------------

दिल के ज़र्रे ज़र्रे में तू है
हर कोने हर ख्वाब में तू है
तू कहती है मेरी ज़िन्दगी में तेरा वजूद नहीं
मेरे तो हर सांस में तू है

----------------------------------------------------------------

Love Shayari in Hindi for girlfriend

दिल में मेरे चाहत है तुम्हारी
भूल न सकूं वो इबादत हो तुम
मांगा तो बहुत कुछ है रब से
लेकिन उससे मिली इनायत हो तुम

----------------------------------------------------------------

ये माना कि तू मुझसे बात नहीं करेगी,
लेकिन देखना एक दिन उस खुदा से भी तू मेरी फरियाद करेगी।

----------------------------------------------------------------

लव शायरी इन हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड १२० वर्ड्स

मैं उदास ही ठीक हूं
मत किया करो बेवजह की कोशिश
मुझे मेरे दिल के हाल से दूर ले जाने की

----------------------------------------------------------------

तेरे लबों पर मुस्कराहट का साज़ अच्छा हैं,  
शायद इन आँखों में मेरी तस्वीर का आगाज़ अच्छा है,  
रुखसार पर लाली बिखरी हुई यूँ हया से,  
शायद मेरे सवाल का जवाब अच्छा हैं...

----------------------------------------------------------------

लव शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड १२०

तेरी इक मुस्कुराहट के लिए दुनिया से लड़ जाएं हम
और तू पूछती है कि मेरे दिल में क्या जगह है तेरी

----------------------------------------------------------------

आदत नहीं है मुझे सब पे फ़िदा होने की 
पर तुझ में
कुछ बात ही ऐसी है कि 
दिल को समझने का मौका ही नहीं मिला।

----------------------------------------------------------------

देखने वाले की जान जाएगी ही
आज तो कहर ढहा रही हो
कोई तो बचालो हमें 
इनकी कातिलाना आंखों से

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !