Love Sad Quotes | लव सेड कोट्स इन हिंदी

0

Love Sad Quotes in Hindi | लव सेड कोट्स इन हिंदी 

Love Sad Quotes in Hindi | लव सेड कोट्स इन हिंदी

❝शहर जालिमों का है साहब जरा संभल कर चलना,

यहाँ लोग सीने से लग कर दिल निकाल लेते हैं।❜❜

════════════❥❥════════════

❝दिल करता है लिपट जाऊं रुह बनकर तेरे जिस्म से,

 कि जब तुम हमसे जुदा हो तो मेरी जान निकल जाए।❜❜

════════════❥❥════════════

इमोशनल लव कोट्स

❝उससे इश्क कुछ इस तरह निभाते है हम, 

वो नहीं है तक़दीर में फिर भी बेपनाह चाहते है हम।❜❜

════════════❥❥════════════

❝शीशे में डूब कर पीते रहे उस जाम को,

 कोशिशे तो बहूत की मगर भूला न पाए एक नाम को।❜❜

════════════❥❥════════════

❝सोचा नहीं था के जिन्दगी मे भी ऐसे फसाने होंगे,

रोना भी जरूरी होगा और आँसु भी छुपाने होंगे।❜❜

════════════❥❥════════════

रोमांटिक लव कोट्स फॉर हस्बैंड इन हिंदी

❝वो कह कर गई थी कि लौटकर आऊँगी,

मैं इंतजार ना करता तो क्या करता,

वो झूठ भी बोल रही थी बड़े सलीके से,

मैं एतबार ना करता तो क्या क्या करता।❜❜

════════════❥❥════════════

❝तेरे इंतजार में कब से उदास बैठे हैं,

तेरे दीदार में आँखे बिछाये बैठे हैं,

तू एक नज़र हम को देख ले बस,

इस आस में कब से बेकरार बैठे हैं।❜❜

════════════❥❥════════════

❝पलकों में आँसू और दिल में दर्द सोया है ,

 हँसने वालों को क्या पता रोने वाला किस कदर रोया है।❜❜

════════════❥❥════════════

Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi

❝कोई अच्छी सी सज़ा दो मुझको,

चलो ऐसा करो भूला दो मुझको,

तुमसे बिछडु तो मौत आ जाये,

दिल की गहराई से ऐसी दुआ दो मुझको।❜❜

════════════❥❥════════════

❝मुझको ऐसा दर्द मिला जिसकी दवा नहीं,

फिर भी खुश हूँ मुझे उस से कोई गिला नहीं,

और कितने आंसू बहाऊँ उस के लिए,

जिसको खुदा ने मेरे नसीब में लिखा ही नहीं।❜❜

════════════❥❥════════════

ये दिल तुम्हारे प्यार में हम हारे मिलेंगे,

मक्के दी रोटी साग दे चटकारे मिलेंगे,

शादी हुई तो घर में पंच प्यारे मिलेंगे,

गर ना हुई तो शाम ते गुरुद्वारे मिलेंगे 

════════════❥❥════════════

हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी for Husband

अपने दिल में तुम्हारे प्यार की दास्तां लिखी है,
न थोड़ी न बहुत बे-हिसाब लिखी है,

किया करो कभी हमे भी अपनी दुआओं में शामिल,
हमने अपनी हर एक सांस तुम्हारे नाम लिखी है।

════════════❥❥════════════

ख्वाइश,,,,,, 

वक्त कभी ना कभी उनके पास भी ले जाएगा. 
    
जिनके साथ हम चाय पीने की ख्वाइश लिए बैठें है☕

════════════❥❥════════════

हम पर जो गुजरी है, तुम क्या सुन पाओगे,

नाजुक सा दिल रखते हो, रोने लग जाओगे

════════════❥❥════════════

मेरी शायरी पर इल्जाम दर्द का लगाया न करो

सब तुम्हारी ही इनायत है पढ़कर मुस्कुराया करो !

════════════❥❥════════════

रोमांटिक लव कोट्स फॉर इन हिंदी

सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।

════════════❥❥════════════

रात के अंधेरे में उसने मुझे आवाज दी। 
उसकी बातों ने दिल धड़का दिया!
 मैं अनजान सड़क पर निकल दीया!
पागल है वह लोग जो इस बात को नजर अंदाज कर दिया!
मेरा नाम अगले दिन पागल बता दिया!

════════════❥❥════════════

प्यार ना सही पर कुछ तो था तेरे मेरे दरमियान,
जो तेरे जाने के बाद जिंदगी यूं तन्हा सी हो गई है।

════════════❥❥════════════

हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी

ख़त्म कर दी थी जिंदगी की सारी खुशियाँ तुम पर,
कभी फुरसत मिले तो सोचना की मोहब्बत किसने की थी

════════════❥❥════════════

वक्त की आंधी में तूफान बदल जाता है।
जिंदगी की राहों में इंसान बदल जाता है।
बदलता नहीं कभी ये दिलो का रिश्ता ।
पर निभाने वाले खुद बदल जाते है 

════════════❥❥════════════

शक नहीं रखना मेरी मोहब्बत पर

तुम्हारे बिना भी हम तुम्हारे रहते है

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !