love shayari for gf in hindi 2 line | लव शायरी फॉर जीएफ इन हिंदी

0

love shayari for gf in hindi 2 line | लव शायरी फॉर जीएफ इन हिंदी

love shayari for gf in hindi 2 line | लव शायरी फॉर जीएफ इन हिंदी

न जाने क्यूं मुझे उसकी याद आती है
जाने क्यूं चाह कर भी न जा पाती है
ए खुदा ज़रा बता मुझे के दूर होकर भी
क्यों वो मेरे दिल को इतना सताती है

----------------------------------------------------------------

माना कि प्यार किया है
दिल से दिल का तार जुड़ा है
बार बार तेरी ओर देखता हूं मैं
प्यार करके भी क्यों इनकार किया है

----------------------------------------------------------------

शायरी लव रोमांटिक

इश्क के रिश्ते भी बड़े नाजुक होते है साहब,
रात को नम्बर बिजी आने पर भी टूट जाते है.....

----------------------------------------------------------------

कहते है वो की दिलफेंक है तू
 आज दिल का आशियां ही उनके नाम कर लेते हैं

----------------------------------------------------------------

रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड 2 Line

चाहत हुई किसी से तो फिर बेइन्तेहाँ हुई,
चाहा तो चाहतों की हद से गुजर गए,
हमने खुदा से कुछ भी न माँगा मगर उसे,
माँगा तो सिसकियों की भी हद से गुजर गये।

----------------------------------------------------------------

बदल गया आज से हमारा उनके दिल का रिश्ता
तुम से आप की बात आ गई आज हमारे बीच में

----------------------------------------------------------------

Shayari for gf With Name

न जाने क्यूं एक अंजाना सा एहसास होता है
वो अंजान शख्स जब हमारे पास होता है
दिल कई बार कर दिया इशारा इस बात का
वो अंजाना सा चेहरा ही सबसे ख़ास लगता है

----------------------------------------------------------------

एक चेहरा था दो आंखें थी 
हम भूल पूरानी कर बैठे,,
एक किस्सा जी कर खुद को ही,,
हम एक कहानी कर बैठे....🌺🌺

----------------------------------------------------------------

गर्ल फ्रेंड की याद में शायरी

बहती हुई आँखों की रवानी में मरे हैं,
कुछ ख्वाब मेरे ऐन जवानी में मरे हैं,
इस इश्क ने आखिर हमें बरबाद किया है,
हम लोग इसी खौलते पानी में मरे हैं,
कब्रों में नहीं हमको किताबों में उतारो,
हम लोग मोहब्बत की कहानी में मरे हैं।

----------------------------------------------------------------

Love Shayari for gf in Hindi

अल्फाज नही लिखते बल्कि उसमे दर्द पिरोते हैं........
वो शायर ही ही होते हैं जो स्याही से रोते हैं...

----------------------------------------------------------------

बातें मैं बहुत करता हूँ,
मगर बहुत कम लोगो से..!

----------------------------------------------------------------

Heart Touching Love Shayari in Hindi For Girlfriend

🌹🌱🌹🌹🌱🌹🌹🌱🌹🌹🌱🌹
दिल के दरिया में धड़कन की कश्ती है,
ख़्वाबों की दुनिया में यादों की बस्ती है,
मोहब्बत के बाजार में चाहत का सौदा है,
वफ़ा की कीमत से तो बेवफाई सस्ती है।
🌹🌱🌹🌹🌱🌹🌹🌱🌹🌹🌱🌹

----------------------------------------------------------------

तुम से मिलने की आशा बहुत है मगर,
तुम से मिलने कि रुत है कि आती नहीं|
करूँ कितनी भी कोशिश दिल बहलाने की मगर,
एक तेरी याद दिल से है कि जाती नहीं ||

----------------------------------------------------------------

Shayari for gf in english

अपनी यादों को तो समझा लेंगे हम....
तुम खुद को कैसे समझा पाओगे....
और कर्जदार तो हो तुम मेरे....
हमारी अधूरी मोहब्बत का क़र्ज़ कैसे चुकाओगे...

----------------------------------------------------------------

क्या खबर थी कभी इस दिल की ये हालत होगी..!
धड़केगा दिल मेरे सीने में और साँसें  तेरी होंगी..!!
इससे पहले कोई और बना ले अपना,
तुम मेरे हाथों में बस जाओ लकीरों की तरह।।
😍😍😍😍

----------------------------------------------------------------

Romantic lines for gf in Hindi

हुनर क्या ग़ज़ब का था,  
उसकी  बातों में...
उसने काग़ज़ पर बारिश लिखा, 
और हम यहाँ भीग गये ..!

----------------------------------------------------------------

बारिश तुम्हारे इश्क़ की होने दो..
मैं घुल जाऊंगा तुम में देखना तुम..

----------------------------------------------------------------

नजरों ही नजरों में अनकही बात हो जाती है,
तेरा ख्याल आते ही चेहरे पे मुस्कान आ जाती है,
इस वक्त नहीं मिल सकते तो क्या हुआ,
तुमसे तो सपनों में ही मुलाकात हो जाती है।

----------------------------------------------------------------

First Love Shayari for Girlfriend in Hindi

खामोश रातों में आंखें तेरी भी भीगी होगी
यकीन है हमें
तू भी तड़पा होगा भीगी पलकों के साथ
बीते लम्हों की तुझे भी याद आयी होगी
बेशक गलती सिर्फ तेरी नहीं,
कुछ मेरी भी होगी

----------------------------------------------------------------

हिचकियां नहीं रुक रही थी आज
पता नहीं क्या हो रहा था
पानी पी पीकर थक गए और
दोस्त के एक संदेश ने ठीक कर दिया

----------------------------------------------------------------

भगवान से मांगी दिल की दवा 
और 
आज किसी पुराने दोस्त ने याद कर लिया

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !