2 line rahat indori shayri | 2 लाइन राहत इंदौरी शायरी

0

2 line rahat indori shayri | 2 लाइन राहत इंदौरी शायरी

2 line rahat indori shayri | 2 लाइन राहत इंदौरी शायरी

हालात बुरे थे मग़र रखता था नवाब बनाकर,

हम ग़रीब थे ये बात सिर्फ़ मेरा बाप जानता था!!

════════════❥❥════════════

मंजिल से आगे बढ़ कर मंजिल तलाश कर

मिल जाये तुझको दरया तो समन्दर तलाश कर..

════════════❥❥════════════

राहत इंदौरी की ग़ज़ल

हर शीशा टूट जाता है पथ्थर की चोट से

पथ्थर ही टूट जाये वो शीशा तलाश कर..

════════════❥❥════════════

इक मिर्च रोटियों के तले दाबते हुए...

माँ रो पड़ी है मेरा टिफ़न बाँधते हुए...

════════════❥❥════════════

कैसे दोगे मेरे जनाज़े को कल कंधा, 

मुझे तो ख़ाक हुए अरसा गुज़र चुका।

════════════❥❥════════════

नफ़रत का खुद कोई वजूद नहीं होता, 

ये तो मोहब्बत की गैर मौजूदगी का नतीजा है ।

════════════❥❥════════════

राहत इंदौरी मोटिवेशनल शायरी

फिक्र कर उसकी जो तेरी फिक्र करे, 

यूँ तो ज़िंदगी में, बहुत हमदर्द हैं तेरे ।

════════════❥❥════════════

लाएंगे कहां से हम जुदाई का हौसला ..

क्यों इस क़दर मेरे करीब आ रहे है आप ..

════════════❥❥════════════

आदत ही बना ले मुझ को अपनी 

जो इश्क़ ना कर सको

════════════❥❥════════════

शिकायतों कि भी अपनी इज्ज़त हैं

ये हर किसी से नहीं कि जाती !!

════════════❥❥════════════

राहत इंदौरी शायरी स्टेटस डाउनलोड

दिल से बड़ी कोई कब्र नहीं होती साहब 

यहाँ रोज कई ख़्वाब दफ़न होते हैं.....!!

════════════❥❥════════════

तुमने मेरी कोई बात नहीं मानी,

हमने तेरे बताये गाने भी हज़ार बार सुने...

════════════❥❥════════════

बरसे हुए पानी से सीखे वफायें कोई,

बादल तो अक्सर शहर बदल लेते हैं...!!

════════════❥❥════════════

मत पूछो मेरा कारोबार क्या है,
मुस्कुराहट की एक छोटी सी दुकान है 
और नफरतों का बाजार है !!

════════════❥❥════════════

राहत इंदौरी की मशहूर शायरी हिंदी में

शायद फ़क़त क़िताब था मैं।

खोली पढ़ी फिर बन्द कर दी।

════════════❥❥════════════

खूबसूरत तेरी मोहब्बत,

और उससे भी खूबसूरत है तू ☺️..

════════════❥❥════════════

कैमरा थामे खड़ी है ज़िन्दगी,

और हमको मुस्कराना पड़ रहा है।

════════════❥❥════════════

कितना पाक हुआ करती थी पहले मुहब्बत भी,

नज़र से नज़र मिलते ही दुपट्टे का ख्याल होता था...!!

════════════❥❥════════════

राहत इंदौरी शायरी हिंदी image

मुस्कुराहट एक कमाल की,“पहेली” हैं... 

जितना बताती हैं, उससे कहीं ज्यादा छुपाती हैं...

════════════❥❥════════════

जब घर में कामवाली की जरुरत होती है,

तब लडके की शादी कर दी जाती है .😢😢

════════════❥❥════════════

रात उतरने लगी है खिड़की पर,

बेसबर आँखों को चाँद का इंतजार है..

════════════❥❥════════════

तेरे डिब्बे की वो दो रोटियाँ कहीं बिकती नहीं है.... 

माँ, महँगे होटलों में भी भूख मिटती नहीं है ❤️

════════════❥❥════════════

तुम्हारी सादगी ही कत्ल करती है मेरा,  

क्या होगा जब तुम सवर कर आओगी..

════════════❥❥════════════

राहत इंदौरी शायरी हिंदी 4 लाइन

शर्म से डूबने को आंख में पानी दे दे,
कलम को मेरी मोहब्बत की रवानी दे दे।।

मिसाल-ए-इश्क दी जाए जहान में या रब,
मेरे किरदार को ऐसी तू कहानी दे दे।।

अब तो बचपन गुजरते बुजुर्गी आ जाती है,
खुदा इन बच्चों को भी इनकी जवानी दे दे।।

कितनी हो सबकी जिंदगी हसीन खुदा अगर,
सभी को अपने अपने ख्वाबों की रानी दे दे।।

════════════❥❥════════════

अजीब लोग हैं मेरी तलाश में मुझ को

वहाँ पे ढूँढ रहे हैं जहां नहीं हूँ मैं

════════════❥❥════════════

राहत इंदौरी शायरी हिंदी लव

आंख में पानी रखो होंटों पे चिंगारी रखो

ज़िंदा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो

════════════❥❥════════════

दिल कह रहा है तुजसे मोहब्बत का इज़हार कर लूं,

मन कह रहा है थोड़ा इंतज़ार और कर लूं !! ☺️

════════════❥❥════════════

राहत इंदौरी शायरी हिंदी 2 लाइन

पूछता है जो मुहब्बत की हक़ीक़त कोई 

हाल हम दिल की तबाही का सुना देते हैं ...

════════════❥❥════════════

सुना है बोले तो बातों से फूल झड़ते हैं

ये बात है तो चलो बात कर के देखते हैं

إرسال تعليق

0تعليقات

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

إرسال تعليق (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !