romantic barish shayari for girlfriend | रोमांटिक बारिश शायरी फॉर गर्लफ्रेंड
दिल की खिड़की से बाहर देखो ना कभी
बारिश की बूँदों सा है एहसास मेरा।
घनी जुल्फों की गिरह खोलो ना कभी
बहती हवाओं सा है एहसास मेरा।
छूकर देखो कभी तो मालूम होगा तुम्हें
सर्दियों की धूप सा है एहसास मेरा।
----------------------------------------------------------------
Love Shayari Hindi
सुना है बहुत बारिश हुई है तुम्हारे शहर में
ज्यादा भीगना मत
अगर धूल गई सारी गलतफहमियां
तो बहुत याद आयेंगे हम !!💔
----------------------------------------------------------------
ए बारिश, ज़रा थम के बरस...
जब आ जाए वो, तो जम के बरस...
पहले न बरस, कि वो आ न सकें...
फिर इतना बरस, कि वो जा न सकें...!!
----------------------------------------------------------------
छत टपकती ह उसके कच्चे मकान की,
फिर भी "बारिश" हो जाये तमन्ना है किसान की।
----------------------------------------------------------------
कुछ तो है,
तेरे मेरे दरमियान,
नींद से जागते ही,
तेरा दीदार चाहिए।
इश्क़ की महफ़िल में,
तू हरदम मेरे करीब चाहिए।
----------------------------------------------------------------
Barish Romantic Status
कितना वक्त बीत गया..तीनों एक साथ नहीं मिले..!
हम, तुम..... और,और मोहब्बत अपनी....!!!!
----------------------------------------------------------------
वो मिल जाये मुझे, काश किसी बारिश की बूंद की तरह...
अपने दिल में जगह बनाकर उसे छुपा लू मोतियो तरह...
----------------------------------------------------------------
हैरत है इक उम्र की बारिश के बाबजूद,
आंखों में कोई शक्ल है जो तस से मस न हुई!!
----------------------------------------------------------------
जब धीमे धीमे हंसती हो,उस बारिश जैसी लगती हो।।
थोड़ी ही दिल की कहती हो,ज्यादा दिल में रखती हो।।
क्यूं जाओ रंगरेज के पास,तुम तो सियाह में भी जंचती हो।।
करने दो उन्हें सिंगार.....तुम तो सादा भी सजती हो।।।
----------------------------------------------------------------
बारिश का मौसम स्टेटस
दर्द भरी मुस्कान बेहद खूबसूरत होती हैं,
बारिश के बाद ही तो इंद्रधनुष अद्भुत लगता हैं।
----------------------------------------------------------------
मुजे एक रोज उस तरह बिखरके रोना हे,
जिस तरह बारिश की बुँदे गिरती हे,
मुजे एक रोज उस तरह सीमेटना हे खुदकों ,
जिसमे बस मेरे सिवाय किसी का बसेरा ना हो।
----------------------------------------------------------------
ढूँढ़ लेना खुद को मेरे अल्फाज़ों की बारिश में,
सरेआम जो तेरा नाम लिखा तो आम हो जाओगे.!!
----------------------------------------------------------------
यूँ काश बरस जाये ईमान की बारिश,
लोगो के ज़मीर पर धूल बहोत है।
----------------------------------------------------------------
ब्यूटीफुल बारिश शायरी 2 Line
एक हम हैं जो इश्क़ कि बारिश करते है,
एक वह हैं जो भीगने को तैयार ही नहीं।
----------------------------------------------------------------
नसीब की बारिश, कुछ इस तरह से होती रही मुझ पर,
ख्वाहिशें सूखती रही और पलकें भीगती रहीं।
----------------------------------------------------------------
फ़र्क़ बस इतना ही आया है,
अब वो बारिश की बातें किसी और से करता है।
----------------------------------------------------------------
बादल से बादल मिलते है
तो बारिश होती है
दोस्त से दोस्त मिलते है
तो ईद होती है
----------------------------------------------------------------
*कहीं फिसल न जाऊं तेरे ख्यालों में चलते-चलते,*
*रोको अपनी यादों को मेरे शहर में बारिश हो रही है..*
----------------------------------------------------------------
रिमझिम बारिश शायरी
में बारिश में भीगने के बाद कपड़े पे लगे कीचड़ सा हूं,
बारिश रुकने पर मुझसे सिर्फ नफरत ही की जा सकती है।
----------------------------------------------------------------
चंद बारिश की बूंदें क्या पड़ी
हम घर को लौट आये 😔 💞
जो शख़्स तेरे साथ क़भी
तेज़ बारिश मे भीगा करता था...
आज एक बूंद भी गिरने से घबराता है....! 😔
----------------------------------------------------------------
तिनका सा मै और बारिश सा तेरा इश्क़।
डूबने का डर और डूबना ही इश्क़ है..।
----------------------------------------------------------------
शुक्र है...
परिंदो को नहीं पता की
उनका मज़हब क्या है।
वरना रोज आसमान से
खून की बारिश होती...✍
----------------------------------------------------------------
हमें अपने इश्क के बारिश में भिगोके कहते हैं,
जाना बारिश में मत भीगना बीमार पड़ जाओगे।
----------------------------------------------------------------
बारिश दर्द शायरी
बारिश तुम्हारे इश्क़ की होने दो..
मैं घुल जाऊंगा तुम में देखना तुम..
----------------------------------------------------------------
आज मौसम कितना खुश गंवार हो गया,
खत्म सभी का इंतज़ार हो गया,
बारिश की बूंदे कुछ इस तरह से गिरी,
लगा जैसे आसमान को ज़मीन से प्यार हो गया।
----------------------------------------------------------------
ठंडा मौसम, हल्की बारिश, हाथों में तुम्हारा हाथ था...
चन्द कदम हम साथ चले थे आँख खुली तो ख्वाब था।।
----------------------------------------------------------------
तेरी यादो के साथ अश्कों की बारिश होती है, और,
भीग जाती हैं पलकें, हाथ की लकीरों में तेरा नाम ढूंढते-ढूंढते
----------------------------------------------------------------
ना बरसाओ यू मोहब्बत बारिशो की तरह
हम जो फिसल गए तो गजब होगा।
----------------------------------------------------------------
बादलों 🌫️के दरमियाँ कुछ ऐसी साजिश🌧️ हुई,
मेरा घर 💔मिट्टी का था मेरे ही घर में बारिश🌩️🌪️😭 हुई!!
----------------------------------------------------------------
सुनो, खूबसूरत मौसम का आगाज हो।गया हैं,
बारिश ने हाजरी लगा दी हैं,
चलो हम भी हाथ मे हाथ डाले बारिश के पानी में झूमते,
अपनी मुहोब्बत का ऐलान करते हैं।
----------------------------------------------------------------
हुनर क्या ग़ज़ब का था,
उसकी बातों में...
उसने काग़ज़ पर बारिश लिखा,
और हम यहाँ भीग गये ..!
----------------------------------------------------------------
ख़्वाहिश भी देख मेरी कितनी है आम,
बस मैं तुम और बारिश की शाम।।
----------------------------------------------------------------
बारिश लव शायरी हिंदी
तुम्हारे मुहोब्बत की बारिश में भीग जाउ,
तुम्हारे इंतजार की धूप में जल भी जाउ,
तुम्हारी महक इन हवाओंसे चुरा लाऊ,
तुम्हारी अदा इन फिजाओंसे छीन लाऊ,
तुम्हारे जिंदगी में कुछ इस तरह मैं जरूरी हो जाऊ,
तुम्हारा जिक्र होते ही पहचानी मैं जाउ।
----------------------------------------------------------------
मुहोब्बत कर के दिल टुटनेसे डरते हो,
गम की बारिश से घबराते हो,
ये तो वही बात हुई कि ,
आग में गिरो और जलो भी नही.......
----------------------------------------------------------------
जब बारिशे तुम्हारे शहर में होती है,
तो बूंदे मुझे बहुत सताया करती है..!
मैं सारी रात करवटे ही बदलता रहता हूं
तुम मेरे हो, नींद मुझे बताया करती है..!! 😌
----------------------------------------------------------------
मेरी महोब्बत बेजुबा होती रही,
दिल की धड़कने अपना वजूद खोती रही ||
कोई नहीं आया मेरे दुःख में करीब,
एक बारिश थी जो मेरा साथ रोती रही ||
----------------------------------------------------------------
सवेरा हुआ है बादल छाये बारीश के साथ तेरी यादो की तुफान भी आये है और इस तुफान से मै डर जाऊ आभी इतना कमजोर नही ऐसे तीन चार तुफान मेरी आखो मे समाय हुये है
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box