very romantic shayari in hindi for wife | वेरी रोमांटिक शायरी इन हिंदी फॉर वाइफ
❝तकिये के नीचे दबा कर रखे है तुम्हारे ख़याल,
एक तस्वीर, बेपनहा इश्क़ और बहुत सारे साल।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝किसे इल्ज़ाम दे अपने जज़्बातो के क़त्ल का,
समझदार बनने का शौख तो हमे ही था।❜❜
----------------------------------------------------------------
ब्यूटीफुल रोमांटिक शायरी
❝बहुत खुश रहता हूँ आज कल मै,
क्युँकि अब उम्मीद खुद से रखता हूँ औरों से नही।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝ज़ख़्म दे कर ना पूछा करो दर्द की शिद्दत,
दर्द तो दर्द होता हैं, थोड़ा क्या, ज्यादा क्या।❜❜
----------------------------------------------------------------
हस्बैंड वाइफ सैड शायरी इन हिंदी
❝जो जले थे हमारे लिए,बुझ रहे है वो सारे दिये,
कुछ अंधेरों की थी साजिशें,कुछ उजालों ने धोखे दिए।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝तुम्हें मालुम तो होगा की तुम एक कातिल हो,
जिसने मेरे अंदर हँसता खेलता इंसान मार दिया।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝मत कर तलाश मंजिलों की,
खुदा खुद ही मंजिल दिखा देता है,
युँ तो मरता नहीं कोई किसी के बिना,
वक्त सबको जीना सिखा देता है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝जब तक "सत्य" घर से बाहर निकलता है,
तब तक "झुठ" आधी दुनिया घूम लेता है।❜❜
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box