shayari for sad mood in hindi english | शायरी फॉर सेड मूड इन हिंदी इंग्लिश
❝दुख के दस्तावेज़ हो या सुख की वसीयत,
ध्यान से देखोगे तो नीचे मिलेंगे ख़ुद के ही दस्तखत।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝मै हूं अश्क तुम्हारी आंखों का जब जी चाहे
बहा देना,
इक लफ्ज हूं तुम्हारी कहानी का , ना याद रख
सको तो भुला देना।❜❜
----------------------------------------------------------------
Love मूड ऑफ स्टेटस
❝कितना अलग है उनकी फितरत में अंदाज़- ए- मोहब्बत,
रोज एक ज़ख्म दे के कहते है अपना ख़याल रखना।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝क्या लिखूँ अपनी जिंदगी के बारे में दोस्तों वो,
लोग ही, बिछड़ गए जो जिंदगी हुआ करते थे।❜❜
----------------------------------------------------------------
Mood off Shayari girl
❝ये शायरीयाँ कुछ और नहीं बेइंतहा इश्क है,
तड़प सनम की उठती है और दर्द लफ्जो में उतर आता है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝सब बयां कर रहे थे तारीफें अपने यार की,
नींद का बहाना बना के हम महफिल छोड़ आए।❜❜
----------------------------------------------------------------
Sad mood status
❝खत्म कर दिया किस्सा अब, रुठने मनाने का,
सुना है वो शख्स हैरान है, मेरे इस रवैये से।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝आहिस्ता आहिस्ता रूह में उतरा था इश्क़,
आहिस्ता आहिस्ता जान निकल रही है अब।❜❜
----------------------------------------------------------------
Mood Off Status in one Line Hindi
❝ना किया करो कभी किसी से दिल दुखाने वाली बात,
सुना है दिल पे निशाँ रह जाते हैं सदियो तक।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝कोई नहीं याद करता वफ़ा करने वालो को,
मेरी मानों बेवफा हो जाओ जमाना याद रखेगा।❜❜
----------------------------------------------------------------
Sad mood dp
❝जो आपको तकलीफ में देखकर रो पड़े,
वो कभी आपको तकलीफ नहीं दे सकता।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝बहुत तकलीफ़ होती है बुरा अहसास होता है,
जब भी कोई फूल बेचने वाला काँटों पे सोता है।❜❜
----------------------------------------------------------------
Mood Off Shayari boy
❝ये इश्क़ भी नशा ए शराब जैसा है यारो,
करें तो मर जाएँ और छोड़ दें तो किधर जाए।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝खुदा से रोज तुम को मांगते हैं,
नहीं मिलोगे तुम यह भी हम जानते हैं।❜❜
----------------------------------------------------------------
Mood off shayari in English
❝तुम्हारे हर अंदाज पर रहती है मेरी नजर,
ना जाने कब तुम बोल दो के तुम अच्छे लगते हो।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝इश्क क्या जिंदगी देगा किसी को,
ये तो शुरू ही किसी पर मरने से होता है।❜❜
----------------------------------------------------------------
Status on sad mood in English
❝जब तुम्हे करीब से देखा ए ज़िंदगी,
तब पता चला, तुम दूर से ही हसीन थी।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝कौन समझ पाया हैं आज तक हमें,
हम अपने हादसों के इकलौते गवाह हैं।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝ये जिदंगी तमन्नाओं का गुलदस्ता ही तो हैं,
कुछ महकती है कुछ मुरझाती हैं और कुछ चुभ जाती हैं।❜❜
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box