Shayari for sad | शायरी फॉर सेड
तुम्हारे बाद जो होगी वो दिल्लगी होगी
मोहब्बत वो थी जो तुम पे तमाम कर बैठे
__________________________________
खुशी के फूल उन्हीं के दिलों में खिलते हैं,
जो अपनों से अपनों की तरह मिलते हैं
__________________________________
आइना जब भी उठाया करो
पहले देखो फिर दिखाया करो
__________________________________
राहें बदले या फिर बदले वक़्त
हम तो अपनी मंजिल जरूर पाएंगे
जो लोग समझते हैं खुद को बादशाह
एक दिन उसे अपनी महफ़िल में जरूर नचाएंगे😎
__________________________________
ऐ जिंदगी तू खेलती बहुत है खुशियों सै,,
हम भी इरादो के पक्के है मुस्कराना नही छोड़ेंगै,,,?
__________________________________
इतनी शीकायत इतनी शर्तें इतनी पाबन्दी
तुम मोहब्बत कर रहे हो या सौदा कोई?
__________________________________
प्यार तो सब करते हैं
पर हमारा इश्क अलग है
वो जा रहा था और मैंने जाने दिया....
__________________________________
सुकून ऐ दिल के लिए कभी हाल तो पूछ लिया करे
मालूम हमें भी है कि हम,,आपके अब कुछ नहीं लगते।।।।।।।
__________________________________
वो बेवफ़ा हो गये
उन्हेँ हशर की फ़िकर जो थी,
हम तबाह हो गये
हमे वफ़ा की तलब जो थी......!!
__________________________________
बदनामी वही करते हैं जिनकी आप तक आने की औकात नही होती है
__________________________________
Hazar Aaine Rakh Lo Chahe
Samne Apne, Tasalli Ke Liye,
Sach Ke Liye To Aankhein
Hi Milani Padegi Sahab.
__________________________________
परिंदों की कतारें उड़ न जातीं तो क्या करती
हमारी बस्तियों में सूखी झीलों के सिवा क्या है...!!!
__________________________________
हमने पूछा ही नही की मज़हब क्या है...?
हुस्न देखा और सलाम कर बैठे...!
__________________________________
💞 ना ढूंढ महोब्बत बाजारों में,
ये कही बिकती नहीं....
ये रहती है दिलों में,
पर बेकदरों को ये दीखती नहीं.....💞
__________________________________
याद रखना ही मोहब्बत में नहीं है सब कुछ,
भूल जाना भी बड़ी बात हुआ करती है।
__________________________________
जहाँ हो वहाँ से शुरू करो
जो कर सकते हो करो
और तब तक मत रुको
जब तक वैसी ज़िन्दगी न मिल जाए
जैसी तुम चाहते हो
__________________________________
अपनी ताकत पे लोग इतना क्यों इतराते है।
दरवाजे उनके भी टूटते है जो ताला लगाते है 😎😎💪💪😏😏😏😏
__________________________________
फ़रमान अपनी हदों में रहने का आ गया है
वक़्त शायद ...अलविदा कहने का आ गया है____🎻
__________________________________
जो लड़की को इग्नोर कर सकता है
वो ज़िन्दगी में कुछ भी कर सकता है,
__________________________________
*_"वादा दोनो ने किया जीना मरना साथ,
कहीं जिस्म नीला हुआ तो कहीं पीले हाथ !!"_*
__________________________________
❝अगर देखनी है क़यामत तो चले आओ हमारी महफ़िल में,
सुना है आज महफ़िल में वो बेनक़ाब आ रहे है।❜❜
----------------------------------------------------------------
सैड शायरी फॉर वाइफ इन हिंदी
❝ओर क्या कहे इन कातिल आंखो के लिए,
गुनाह भी करते हैं ओर फैसला भी सुनाते हैं।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝मुझे मालूम है, कि ये ख्वाब झूठे हैं और ख्वाहिशे अधूरी हैं,
मगर ज़िन्दा रहने के लिए कुछ गलतफहमियां भी ज़रूरी हैं।❜❜
----------------------------------------------------------------
shayari, sad girl
❝न आँखों से टपकते है न कागज पे उतरते है,
कुछ जख्म ऐसे होते है जो सिर्फ अंदर ही पलते है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝यदि आप गुलाब की तरह खिलना चाहते हैं,
तो काँटों के साथ तालमेल की कला सीखनी होगी।❜❜
----------------------------------------------------------------
सैड शायरी 2022
❝लड़ के दुनिया जीती जा सकती है,
दिल जितने के लिए तो बस प्यार ही करना पड़ता है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝लोग जब इश्क में पड़ते है तो,
बोलते कम और मुस्कुराते ज्यादा है।❜❜
----------------------------------------------------------------
सैड शायरी इन हिंदी फॉर Girlfriend
❝एक बार भूल से ही कहा होता हम किसी और के भी हैं,
रब की कसम तेरी परछाई से भी दुर रहते।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝अगर तुम्हारी नजरें कत्ल करने में माहिर हैं,
तो हम भी मर मर कर जीने में उस्ताद हैं।❜❜
----------------------------------------------------------------
सैड शायरी इन हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड
❝चाहे फेरे ले लो या कहो कुबूल है,
अगर दिल में प्यार नहीं तो सब फिजूल है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝बिल्कुल जुदा है मेरे महबूब की सादगी का अंदाज,
नजरे भी मुझ पर है और नफरत भी मुझसे ही।❜❜
----------------------------------------------------------------
लव सैड शायरी
❝तेरी मोहब्बत में और मेरी फितरत में फर्क इतना है की,
तेरा Attitude नहीं जाता और मुझे झुकना नहीं आता।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝वक्त वक्त की बात होती है,
मोहब्बत मरती नहीं हंमेशा साथ होती है।❜❜
----------------------------------------------------------------
न्यू सैड शायरी
❝मोहब्बत नाम पाने का ही नहीं है सिर्फ,
कभी कभी सबकुछ खोने को भी मोहब्बत कहते है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝जब दो टूटे हुए दिल मिलते है ना,
तब मोह्ब्बत मैं धोखा नहीं होता।❜❜
----------------------------------------------------------------
sad shayari😭 life boy
❝प्यार वो नहीं जो कोई कर रहा है,
प्यार वो है जो कोई निभा रहा है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝दो बुँदे क्या बरसी, चार बादल क्या छा गये,
किसी को जाम तो किसी को वो याद आ गये।❜❜
----------------------------------------------------------------
Sad Shayari
❝नसीब की बारिश, कुछ इस तरह से होती रही मुझ पर,
ख्वाहिशें सूखती रही और पलकें भीगती रहीं।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝मिट्टी का बना हूँ, महक उठूंगा,
बस तू एक बार बेइँतहा ‘बरस’ के तो देख।❜❜
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box