sorry shayari | सॉरी शायरी फॉर जीएफ

0

sorry shayari for gf | सॉरी शायरी फॉर जीएफ 

sorry shayari | सॉरी शायरी फॉर जीएफ

माफ करना बेवफ़ाई मेरी फितरत नहीं

मगर बेवफ़ाओं को गले लगा लूं ये मेरी आदत नहीं

----------------------------------------------------------------

*थोड़ा शौक़ है हमारा शायरी करना*

🌹🤒

*किसी की दुखती रग छू लूँ तो यारों माफ़ करना...*

----------------------------------------------------------------

सॉरी मैसेज इन हिंदी

मेरी फ़ितरत में था माफ़ करना ..

वो गलती करते करते गुनाह कर गयें ..!!

----------------------------------------------------------------

*दर्द भी वही देते हैं , जिन्हे हक दिया जाता हो...*

*वर्ना गैर तो धक्का लगने पर भी , माफी माँग लिया करते हैं...*

----------------------------------------------------------------

मेरी सारी गलतियों को वो माफ करती है..!
बहुत गुस्से में होकर भी प्यार देती है...!
उसके होंठो पे हमेशा दुआ होती है..!
ऐसा करने वाली सिर्फ, और सिर्फ, हमारी मां होती है...!!

--------------------------------------------------------------     

Sorry Shayari for Girlfriend

मेरे दिल से उसकी हर गलती माफ़ हो जाती है,

जब वो मुस्करा के पूछती है "नाराज़ हो क्या"..।।

----------------------------------------------------------------

*दिल में बसे हो जरा खयाल रखना*
*वक्त मिल जाए तो याद करना*
*हमें तो आदत है आपको याद करने की*
*आप को बुरा लगे तो माफ करना*

----------------------------------------------------------------

दोस्त को सॉरी बोलने के लिए शायरी

किसी इंसान की गलती का एहसास होने पर उसे माफ करना सही है..
या फिर उसे सजा देकर रोज-रोज मरने के लिए छोड़ देना।

----------------------------------------------------------------

आज मैंने दिल को थोड़ा साफ़ किया,

कुछ को भूला दिया, कुछ को माफ़ किया.
🖤

----------------------------------------------------------------

sorry shayari, 2 lines

जुबां से माफ़ करने में ‘वक़्त’ नहीं लगता,

दिल से माफ़ करने में ‘उम्र’ बीत जाती है।

----------------------------------------------------------------

माफी चाहता हूँ गुनेहगार हूँ तेरा ऐ दिल,​​

​​तुझे उसके हवाले किया जिसे तेरी कदर नहीं।

----------------------------------------------------------------

सॉरी शायरी फॉर लव

हर ख़ता माफ़ कर दूँगा सिर्फ इतना बता दो क़ि,

तुम ने मोहब्बत के लिये मुझे ही क्यों चुना।

----------------------------------------------------------------

खुद को माफ़ नहीं कर पाओगे, 

जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे।

----------------------------------------------------------------

सॉरी शायरी फॉर लव मराठी

किसी का  दिल तोड़कर माफी मांगना बहुत आसान होता है,

लेकिन अपना  दिल टूटने पर किसी को माफ़ करना बहुत मुश्किल।

----------------------------------------------------------------

जब दुश्मनी में मज़ा आने लगता है तो ….. 

साले दुश्मन माफी मांगने लग जाते है…😁😏  

----------------------------------------------------------------

सॉरी जान शायरी

कह दो हवाओं से के 
छू कर उनको सिर्फ हम से रुखसत हों
किसी और से मुखातिब होने की 
गुस्ताखी माफ नहीं होगी

----------------------------------------------------------------

मैं तुझे याद कर कर के जिंदा हूँ ,

किसी रोज मर जाऊं तो माफ करना!!

----------------------------------------------------------------

गले लगा कर तुमको माफ कर देंगे..

लौट कर आ जाओ अगले महीने ईद है।

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !