shayari for status | शायरी फॉर स्टेटस
❝खामोशी से बनाते रहो पहचान अपनी,
हवाएँ ख़ुद गुनगुनाएगी नाम तुम्हारा।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝दिल को हल्का कर लेता हूँ लिख-लिख कर,
लोग समझते हैं मैं शायर हो गया हूँ।❜❜
----------------------------------------------------------------
शायरी स्टेटस हिंदी Motivational
❝लफ्जों से इतना आशिकाना ठीक नहीं है ज़नाब,
किसी के दिल के पार हुए तो इल्जाम क़त्ल का लगेगा।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝लम्हें लम्हें में बसी है तेरी यादों की महक,
ये बात और है की नज़रों से दूर रहते हो तुम।❜❜
----------------------------------------------------------------
शायरी स्टेटस हिंदी Love
❝किताबों से दलील दूँ या खुद को सामने रख दूँ मैं,
वो मुझ से पूछ बैठी है मोहब्बत किसको कहते है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝कभी-कभी ये वक़्त भी बेरहम हो जाता है,
गुज़र तो जाता है मगर गुज़ारा नही जाता।❜❜
----------------------------------------------------------------
हिंदी शायरी स्टेटस फेसबुक
❝आज भी कितना नादान है दिल समझता ही नहीं,
बरसो बाद भी उन्हें देखा तो दुवाए मांग बैठा।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝जब हर चीज की एक इंतिहा होती है,
फिर ये मोहब्बत क्यों बेइंतिहा होती है।❜❜
----------------------------------------------------------------
दमदार शायरी स्टेटस
❝मयख़ाने से बढ़कर कोई ज़मीन नहीं,
जहाँ सिर्फ़ क़दम लड़खड़ाते हैं, ज़मीर नहीं।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝बहुत जुदा है औरोँ से मेरे दर्द की कहानीँ,
जख्म का कोई निशाँ नहीँ और दर्द की कोई इँतहा नहीँ।❜❜
----------------------------------------------------------------
शायरी स्टेटस हिंदी Dosti
❝चलो शाम का दस्तूर पूरा किया जाए,
उनकी यादों का वक़्त है,
एक बार फिर उनको याद किया जाए।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝लेने दे मुझे तू अपने खवाबो की तलाशी,
मेरी नींद चोरी हो गयी मुझे शक तुझ पर है।❜❜
----------------------------------------------------------------
शायरी स्टेटस हिंदी Attitude
❝इश्क़वालों में बड़प्पन ज़रूरी है यारो,
छोटे दिल में महबूब बसाये नहीं जाते।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝बड़ी ज़ालिम होती है ये एकतरफा मुहब्बत,
वो याद तो आते हैं पर याद नहीं करते।❜❜
----------------------------------------------------------------
Shayari Status Attitude
❝तुम याद ना करो, तो भी अच्छे लगते हो,
खुदा जाने अगर याद करते तो क्या होता।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝तकलीफ़ ये नहीं,के तुम्हें अज़ीज़ कोई और है,
दर्द तब हुआ,जब हम नज़रअन्दाज़ किए गए।❜❜
----------------------------------------------------------------
Shayari Status Hindi
❝बहुत ज़ालिम हो तुम भी मुहब्बत ऐसे करते हो,
जैसे घर के पिंजरे में परिंदा पाल रखा हो।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝मोहब्बत करनी है तो पहले वफा सीख लो,
ये कुछ दिनों की बेकरारी मोहब्बत नहीं होती हैं।❜❜
----------------------------------------------------------------
व्हाट्सप्प स्टेटस शायरी इन हिंदी
❝मेरे चेहरे पे मुस्कान देखकर वो कहने लगे,
बिना दर्द के महफ़िल में रौनक नहीं होती।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝ये जो मुस्कराहट का लिबास पहना है मैंने,
दरअसल खामोशियों को रफ़ू करवाया है मैंने।❜❜
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box