फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी 2022
लहरों को शांत देखकर ये मत समझना
की समंदर में रवानी नहीं है
जब भी उठेंगे - उठेंगे तूफ़ान बनकर
अभी उठने की ठानी नहीं है
-------------------------------------------
फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी Love 2021
बदल जाओ वक्त के साथ या फिर वक्त बदलना सीखो
मजबूरियों को मत कोसो हर हाल में चलना सीखो
-------------------------------------------
जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है
कभी हँसाती है तो कभी रुलाती है
पर जो हर हाल में खुश रहते हैं
जिंदगी उन्ही के आगे सर झुकाती है
-------------------------------------------
फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी Girls
अपनी उलझन में ही अपनी, मुश्किलों के हल मिले
जैसे टेढ़ी मेढ़ी शाखों पर भी रसीले फल मिले
उसके खारेपन में भी कोई तो कशिश जरुर होगी
वर्ना क्यूँ जाकर सागर से यूँ गंगाजल मिले
-------------------------------------------
फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी Attitude 2020
तेरे आने से जिंदगी में संगीत आ गया
तेरी आंखों में देखा तो मीठा सा गीत आ गया...!!
-------------------------------------------
किस क़दर अनजान है
सिलसिला ए इश्क़ का
मोहब्बत तो कायम ही रहती है
मगर करने वाले टूट जाते हैं
-------------------------------------------
ऐ इश्क, तुझे पाने की कोई राह नहीं
तू तो उसे ही मिलेगी
जिसे तेरी परवाह नहीं
-------------------------------------------
फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 English
मेरे करीब ना आना कोई
खुद ही कह देता हूं
अफवाह उड़ी है के मै
सबको दगा देता हूं
-------------------------------------------
ये ज़ुल्म तो ऐ जल्लाद ना कर
ऐ इश्क़ हमें बर्बाद न कर
-------------------------------------------
फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी 2022 friends
घुटन सी होने लगी है इश्क़ जताते हुए
मैं खुद से रूठ जाता हूँ तुम्हे मनाते हुए
-------------------------------------------
मेरे मरने पर तो लाखों रोने वाले है..
तलाश तो उस की है, जो मेरे रोने पर मर जाए...!!
-------------------------------------------
फेसबुक स्टेटस हिंदी
फूलों ने अमृत का जाम भेजा हैं
सूरज ने गगन से सलाम भेजा हैं
मुबारक हो आपको नयी सुबह
तहे दिल से हमने ये पैगाम भेजा हैं
-------------------------------------------
दिल मिला लें क़रीब हो जायें..🥰
अजनबी हैं हबीब हो जायें..☺️
आपके हाथ मे शिफा है बहुत 😍
आप मेरे तबीब हो जायें....♥️♥️
-------------------------------------------
हिंदी शायरी फेसबुक स्टेटस
"जो रहते हैं दिल में वो जुदा नहीं होते
कुछ एहसास लफ़्ज़ों से बयां नहीं होते
एक हसरत है कि उनको मनाये कभी
एक वो हैं कि कभी खफा नहीं होते
-------------------------------------------
ऐ सुरज मेरे अपनो को यह पैगाम देना
खुशियों का दिन हँसी की शाम देना
जब कोई पढे प्यार से मेरे इस पैगाम को
तो उन को चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना
-------------------------------------------
फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी Love Sad
तेरे हर ग़म को अपनी रूह में उतार लूँ
ज़िंदगी अपनी तेरी चाहत में सवार लूँ
मुलाक़ात हो तुझसे कुछ इस तरह मेरी
सारी उम्र बस एक मुलाक़ात में गुज़ार लूँ
-------------------------------------------
नए फेसबुक स्टेटस
"माना कि किस्मत पे मेरा कोई ज़ोर नही
पर ये सच है कि मोहब्बत मेरी कमज़ोर नही
उस के दिल मे, उसकी यादो मे कोई और है लेकिन
मेरी हर साँस में उसके सिवा कोई और नही
-------------------------------------------
फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी 2022 Sad
तुम अपनी 'हद्द' में रहा करो,
आजकल बे'हद्द' याद आने लगे हो 💙
-------------------------------------------
प्यार और बारिश में बड़ा सुकून है
एक मन को दुजा तन को भिगो देती है..!!
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box