हिंदी शायरी दो लाइन love shayari
सांसों के सिलसिले को ना दो ज़िन्दगी का नाम,
जीने के बावजूद भी, मर जाते हैं कुछ लोग...!!!
════════════❥❥════════════
२ लाइन रोमांटिक शायरी इन हिंदी FB
कब तक आँख मैं कचरा गिरने का बहाना करता रहूँगा,
ये लो आज शरेआम कहता हूँ मैं तुम्हे याद करके रोता हूँ..!!!
════════════❥❥════════════
हमने पूँछा कैसे निकलती है जान एक पल में,
उसने चलते चलते मेरा हाँथ छोड़ दिया...!!!
════════════❥❥════════════
जब वो मुझसे नाराज होती थी तब मुझे,
दुनिया की सबसे महँगी चीज उसकी मुस्कान लगती थी...!!!
════════════❥❥════════════
जिंदगी शायरी दो लाइन
इतनी नफरत थी उसे मेरी मोहब्बत से ,
उसने हाथ जला डाले मुझे तक़दीर से मिटाने के लिए...!!!
════════════❥❥════════════
मुमकिन न होगा यूँ, भूल जाना मुझको,
तेरा गुनाह हूँ, याद अक़्सर आऊंगा...!!!
════════════❥❥════════════
कोई और तरीक़ा बताओ जीने का,
साँसे ले ले कर थक गया हूँ...!!!
════════════❥❥════════════
दो शब्द तसल्ली के नहीं मिलते इस शहर में,
लोग दिल में भी दिमाग लिए घूमते हैं...!!!
════════════❥❥════════════
हिंदी शायरी दो लाइन 2022
ख्वाहिशों का मोहल्ला बहुत बड़ा होता है,
बेहतर है हम जरूरतों की गली में मुड़ जाएं...!!!
════════════❥❥════════════
मर जाने की ख्वाइश को मैं कुछ इस कदर मारा करता हूँ,
दिल के जहर को मैं कागज पर उतरा करता हूँ...!!!
════════════❥❥════════════
हिंदी शायरी दो लाइन Sad
हजार जवाबों से अच्छी है खामोशी मेरी,
ना जाने कितने सवालों की आबरू रखती है...!!!
════════════❥❥════════════
कच्चे-रिश्ते, और अधूरा-अपनापन,
मेरे हिस्से में आयी हैं ऐसी ही सौग़ातें...!!!
════════════❥❥════════════
लिखूँ हद में रहकर या बेहद हो जाऊँ,
तुम्हें मैं लिखूँ मैं या खुद तुम हो जाऊँ...!!!
════════════❥❥════════════
२ लाइन रोमांटिक शायरी इन हिंदी Attitude
क्योंकि मुझें जाना ही नही था तुम्हारें किसी भी स्वप्नलोक में,
इसलिए मैंने आँखें हमेशा के लिए बंद कर ली...!!!
════════════❥❥════════════
हमारी राह से पत्थर उठा कर फेंक मत देना,
लगी हैं ठोकरें तब जा के चलना सीख पाए हैं...!!!
════════════❥❥════════════
ईतना चुभने लगा हूँ मैं, छुरा तो नही हूँ,
जितना बताती हो सबको मेरे बारे में, उतना बुरा तो नही हूँ...!!!
════════════❥❥════════════
प्यार भरी शायरी दो लाइन फोटो
इल्जाम नहीं हट सकता मुझपर से अब ,
उसने अब कह दिया तो ये कानून है अब...!!!
════════════❥❥════════════
इश्क़ तो उसे किसी और से था लेकिन,
मेरा शिद्दत से चाहना उसे बहुत पसंद था...!!!
════════════❥❥════════════
फेसबुक शायरी लव
गुलाब तो नहीं दिया कभी हमने लेकिन,
मोहब्बत गुलाब देने वालो से ज्यादा थी...!!!
════════════❥❥════════════
गजब है मेरे दिल मे तेरा वजूद,
मैं खुद से दूर , तू मुझ में मौजूद...!!!
════════════❥❥════════════
कोई करिश्मा, करामत हो जाए ए रब,
ख़्वाब से जब आंख खोलु और वो मेरे सामने हो...!!!
════════════❥❥════════════
हिंदी+शायरी+लव+रोमांटिक+दो+लाइन
सुनो, चांद मानते थे ना उसे,
अब दुरी तो सहनी ही पड़ेगी...!!!
════════════❥❥════════════
मुझे ऐसे मरना है, जैसे...
लिखते-लिखते स्याही खत्म हो गई हो...!!!
════════════❥❥════════════
खतरनाक लव स्टोरी शायरी
बने थे गांठ जो कभी, चल चलकर खोल दें,
रिश्ते ही हैं, वो नहीं बोल रहा,तू ही कुछ बोल दे...!!!
════════════❥❥════════════
मैं इतिहास था विवादित रहा,
वो भूगोल थी सो बदल गयी...!!!
════════════❥❥════════════
मुझ से पहले भी उसका कोई था,
मेरे बाद भी उसका कोई है...!!!
════════════❥❥════════════
2 Line लव स्टोरी शायरी हिंदी में Instagram
शायरी के पन्नों पर लिखे लफ़्ज़ों की दीद मुबारक,
अनदेखे, अनजाने दोस्तों, तुम्हें 'ईद मुबारक'...!!!
════════════❥❥════════════
इश्क़ तो बस नाम ,दिया है दुनिया ने,
एहसास कोई बया कर पाएं, तो बात हो...!!!
════════════❥❥════════════
बेहतरीन लाइन
क्या लिखूँ तेरी सूरत-ए-तारीफ मे मेरे हमदम,
अल्फ़ाज़ ही खत्म हो गये है तेरी बेरुखी देख देख के...!!!
════════════❥❥════════════
इश्क करते है तुमसे इसलिए खामोश है अबतक,
खुदा न करे मेरे लब खुले और तुम बर्बाद हो जाओ...!!!
════════════❥❥════════════
एक लाइन शायरी Love
पसंद ना आये मेरा साथ, तो बता देना,
महसूस भी न कर पाओगे, उतना दूर चला जाऊंगा...!!!
════════════❥❥════════════
अल्फ़ाज़ चुराने की ज़रूरत ही ना पड़ी कभी,
तेरे बे-हिसाब ख्यालों ने बे-तहाशा लफ्ज़ दिए...!!!
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box