Sad shayari in hindi | about shayari
इशारों ही इशारों में दिल को हमारे बडा बेताब करती हो....
क्या दीवानगी है तुम्हारी दूर से ही मुहब्बत बड़ी लाजवाब करती हो.....
════════════❥❥════════════
दीवानगी मे कुछ ऐसा कर जाएंगे,
महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे,
वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे,
और सांस बनकर हम आएँगे !
════════════❥❥════════════
वो चाहते है जी भर के प्यार करना.....!
हम सोचते है
वो प्यार ही क्या जिससे जी भर जाये....!!
════════════❥❥════════════
पुकार लिजिए प्यार से हमे हम दौड़े चले आयेगे
तुम्हारा दिल ही तो है मेरा आशियाना
इसे छोड़कर अब और कहा जायेगा
════════════❥❥════════════
मोहब्बत में मोहब्बत पर, विश्वास जरूरी है ,
जो साथ ना छोड़े कभी, वो हाथ जरूरी है..!
है जरूरी मौत से, पहले हो एक जीवन ,
जीवन में हर खुशी का, एहसास जरूरी है..!
है नही मुमकिन की की मिले, गुलिस्ता वफ़ा का ,
पर साथ का प्रिये का , आभास जरूरी है..!!🌹
════════════❥❥════════════
किसी खुशी के साथ जीना हो नही पा रहा मेरा,
मुझे अब किसी गम के साथ मौत का सफर तय करना है ।
════════════❥❥════════════
दिल 💞" चाहे "👦👈 left मे हो, लेकिन उसकी " feelings"😍 हमेशा "right"👉 ❤होती हैं........!😘😘😘😘
════════════❥❥════════════
हर पल मोहब्बत करने का वादा है आपसे,
हर पल साथ निभाने का वादा है आपसे,
कभी ये मत समझ न हम आपको भूल जायेंगे,
जिंदगी भर साथ चलने का वादा है आपसे।
💞☘️💞☘️💞☘️💞☘️💞😍🤗🥰👍
════════════❥❥════════════
प्रेम पवित्र है, इसीलिए आत्मा से जुड़ा होता हैं,
चेहरा देखकर प्रेम नहीं होता, पसंद होती है।❤️
════════════❥❥════════════
ए सुनो .....❤️
हर चाह तुम्हीं तक जाती है .....
ये निगाह तुम्हीं तक जाती है🥰
कितना भी रोकू मैं ख़ुद को ....
मेरी राह तुम्हीं तक जाती है😍
तुम मुझमें ... मुझसे ज़्यादा हो
════════════❥❥════════════
❝तमाम उलझनों के साथ रहते हैं,
कौन कहता है, हम अकेले रहते हैं।❜❜
════════════❥❥════════════
sad shayari😭 in hindi
❝कभी करीब तो कभी जुदा है तू,
जाने किस-किस से खफा है तू,
मुझे तो तुझ पर खुद से ज्यादा यकीं था,
पर ज़माना सच ही कहता था कि बेवफ़ा है तू।❜❜
════════════❥❥════════════
sad shayari😭 life boy
❝मुझसे मत पूछ की क्यों आँखे झुका ली मैंने,
तेरी तस्वीर थी इन आँखों में तुझी से छुपा ली मैंने।❜❜
════════════❥❥════════════
❝प्यार का तोफा हर किसी को नहीँ मिलता,
ये वो फूल है जो हर बाग मे नही खिलता,
इस फ़ूल को कभी टूटने मत देना,
क्योकि टूटा हुआँ फूल वापीस नहीँ खिलता।❜❜
════════════❥❥════════════
Sad Shayari in Hindi Text
❝जिंदगी में कभी किसी का दिल मत दुखाना,
क्योंकि
वो माफ़ तो कर देगा लेकिन कभी भूलेगा नहीं।❜❜
════════════❥❥════════════
❝हाँ ठीक हूँ" बस इतने पे कहाँ मानती है,
धड़कनें उसी की है ,माँ इसलिये तो सब जानती है।❜❜
════════════❥❥════════════
सैड शायरी हिंदी स्टेटस
❝आए बहार बन के लुभा कर चले गए,
क्या राज़ था जो दिल में छुपा कर चले गए।❜❜
════════════❥❥════════════
❝सवाल का जवाब सवाल में ही मिला मुझे,
वो शख्स मेरा ख़याल था,ख़याल में ही मिला मुझे।❜❜
════════════❥❥════════════
sad shayari😭 life hindi
❝इंतज़ार करते करते एक और शाम बीत जाएगी,
तुम आज भी नहीं आओगे और तन्हाई जीत जाएगी।❜❜
════════════❥❥════════════
❝जाने क्यों इस जहाँ मे ऎसा होता है,
खुशी जिसे मिले वही रोता है,
उम्र भर साथ निभा ना सके जो,
जाने क्यों प्यार उसी से होता है।❜❜
════════════❥❥════════════
बहुत ही सैड शायरी हिंदी
❝सिलसिला आज भी वही जारी हैं,
तेरी यादें, मेरी नींदों पर भारी हैं।❜❜
════════════❥❥════════════
❝तुम कुछ यादे याद कर मुस्कुरा लेना,
मैं कुछ बाते भूल कर मुस्कुरा लूँगा।❜❜
════════════❥❥════════════
sad shayari😭 life 2 line
❝सामने ना हो तो तरसती हैं आँखे,
बिन तेरे बहुत बरसती हैं आँखे,
मेरे लिए ना सही इनके लिए आ जाओ,
क्यूंकी तुमसे बेपनाह प्यार करती हैं आँखे।❜❜
════════════❥❥════════════
❝हमारे लफ़्ज़ों का बंटवारा बड़ी रज़ामन्दी से हुआ,
जज़्बात उसने बटोरे और शायरी हम ले आए।❜❜
════════════❥❥════════════
बहुत सैड शायरी
❝ज़िन्दगी यूं ही बहुत कम है,मुहब्बत के लिए,
फिर एक दूसरे से रूठकर वक़्त गवांने की जरूरत क्या है।❜❜
════════════❥❥════════════
❝कैसे करूँ मैं साबित कि तुम याद बहुत आती हो,
एहसास तुम समझती नहीं और अदाएं हमे आती नहीं है।❜❜
════════════❥❥════════════
Sad Shayari For Girls
❝कुछ दूर हमारे साथ चलो, हम दिल की कहानी कह देंगे,
समझे ना जिसे तुम आखो से, वो बात जुबानी कह देंगे।❜❜
════════════❥❥════════════
❝प्यार कमजोर दिल से किया नहीं जा सकता,
ज़हर दुश्मन से लिया नहीं जा सकता,
दिल में बसी है उल्फत जिस प्यार की,
उसके बिना जिया नहीं जा सकता।❜❜
════════════❥❥════════════
सैड शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड
❝मौत मांगते हैं तो जिन्दगी खफा हो जाती है,
जहर लेते हैं तो वो भी दवा हो जाती है,
तू ही बता ऐ दोस्त क्या करूं जिसे भी चाहा वो बेवफा हो जाती है।❜❜
════════════❥❥════════════
❝तेरी आँखों में इश्क भी है और मौहबब्त भी है,
तभी तो हम कभी महकते भी हैं और कभी बहकते भी है।❜❜
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box