big brother shayari in hindi

0

big brother shayari in hindi 

big brother shayari in hindi

जिंदगी में सब कुछ आसान 
लगने लग जाता है 
जब भाई कह देता है 
कि तू डर मत मैं हूं ना

Zindagi Mein Sab Kuchh Aasaan 
Lagne Lag Jaata Hai. 
Jab Bhai Kah Deta Hai 
Ki Too Dar Mat Main Hoon Na.
 
════════════❥❥════════════

छोटे भाई पर शायरी

मेरा भाई मेरा यार है,
और जिसके पास सच्चा यार है,
उसके पास सारा संसार है।
अच्छे दोस्त और अच्छे भाई,
किस्मत वालों को ही मिलते हैं।

════════════❥❥════════════

प्यार मोहब्बत का जिस से
एक अलग ही रिश्ता होता है,
वो भाई बस भाई नहीं होता
एक फ़रिश्ता होता है।

════════════❥❥════════════

भाई पर अनमोल वचन

भाई से ज्यादा ना कोई उलझता हैं,
ना भाई से ज्यादा कोई समझता हैं।

════════════❥❥════════════

तू ही मेरी इबादत, तू ही मेरा सहारा,
भाई है तू मेरा जान से भी प्यारा।

════════════❥❥════════════

मम्मी से मिला है प्यार, पिताजी से मिली सख्ताई
दोनो का जिन्होंने फर्ज निभाया वो है मेरा बड़ा भाई।

════════════❥❥════════════

भाई पर शायरी हिंदी में

जमकर वो लड़ता है मुझसे
खूब वो मुझे सताता है,
मगर मुसीबत जब भी पड़ती
तो भाई दौड़ा आता है।

════════════❥❥════════════

जैसे दोनों आँख एक साथ होते है,
वैसे भाई-बहन के रिश्ते भी खास होते हैं।

════════════❥❥════════════

भाई की याद में शायरी

दुनिया की नजरों में भाई चाहें जैसा हो,
लेकिन बहन की नजर में हीरो होता हैं।

════════════❥❥════════════

घर में जब कोई आपके साथ नही होता हैं,
भाई तब भी आपके साथ खड़ा होता है।

════════════❥❥════════════

भाई पर शायरी 2 लाइन

लिखा है जो तकदीर में वो मिटा देंगे, 
भाई का साथ हो तो नयी तकदीर बना देंगे।

Likha Hai Jo Taqdeer Me Wo Mita Dengey
Bhai Ka Sath Ho To Nayi Taqdeer Bana Dengey.

════════════❥❥════════════

हम दो भाई स्टेटस

दिल के प्यार को कभी जताया नहीं
भाई तू मेरी जान है तुझको कभी बताया नहीं।

Dil Ke Pyar Ko Kabhi Jataya Nahin Jata
Bhai Too Meri Jaan Hai Tujhko Kabhi Bataya Nahin Jata.

════════════❥❥════════════

भाई पर शायरी Attitude

वो कभी सुनाती है, तो कभी पुचकारती है,
मेरी प्यारी बहन एक पल झगड़ती है,
तो दुसरे पल गले लग जाती है,
यही प्यार भरा रिश्ता है हमारा।

════════════❥❥════════════

भाई पर स्टेटस

बारिश की बूंद की तरह है मेरी बहना,
जो खुद बिखर कर घर को सजाती है,
वो आती है तो घर में नए रंग भर जाती है,
और मेरे दिल को खुशियों से भर जाती है।

════════════❥❥════════════

हिंदी शायरी एटीट्यूड

तुझे सताना अच्छा लगता है,
तेरे नए-नए नाम रखना अच्छा लगता है,
तेरे साथ वो पुराने पल जीने का मन करता है,
भाई-बहन का यही रिश्ता अच्छा लगता है।

════════════❥❥════════════

जब बहना मेरे घर आंगन आयी,
तब खुशियां मेरी घर आयी,
बांधी उसने कलाई पर राखी,
तब मेरे नसीबो ने आसमान छुआ।

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !