Attitude Status for girl in Hindi for Instagram
बहुत खूबसूरत वो रातें होती है,
जब तुमसे दिल की बाते होती है ||
-------------------------------------------
कैप्शन फॉर गर्ल्स इन हिंदी simple
वैसे कुछ खास लफ्ज़ नहीं होते मेरे पास,
पर जब उनकी याद आती है तोह,
मेरे लिखे लफ्ज़ो में भी मिठास आ जाती है.
-------------------------------------------
तू चाँद मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशिया हमारा होता।
लोग तुझे दूर से देखा करते और
सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता।
-------------------------------------------
Girl attitude status
दम तोड़ जाती है हर शिकायत, लबों पे आकर,
जब मासूमियत से वो कहती है, मैंने क्या किया है
-------------------------------------------
:
आसमान से तोड़ कर सितारा दिया है,
आलम-ए-तन्हाई में एक शरारा दिया है,
मेरी किस्मत भी नाज़ करती है मुझपे,
खुदा ने दोस्त ही इतना प्यारा दिया है।
-------------------------------------------
Attitude Status for girl in Hindi
फिलहाल तो यूँ है कि कुछ कर नही सकते,
तेरे बिन ही मरना होगा, तेरे साथ मर नही सकते,
सूखे से पत्ते है इक टहनी से लगे
उनकी किस्मत तो देखों कि वो झड़ नही सकते.
-------------------------------------------
फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी Girls
बहकावे मे आके मत खो देना किसी को__
सीने से लगाने वाले बड़ी ही मुश्किल से मिलते हैं____!!
-------------------------------------------
ख्वाहिश नहीं है अपनी
हजारों दिलों पर राज हो ..
बस जो रहते हमारे दिल में
वह हमसे कभी नाराज ना हों..
-------------------------------------------
Cute Girl Status in Hindi 2 Line
चार किताबें पढ़कर यहां कुछ हासिल नहीं हुआ
बिना धोखा खाए इस जहां में कोई काबिल नहीं हुआ
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box