Today sad status | Sad Status in Hindi

0

Today sad status |Sad Status in Hindi

Today sad status |Sad Status in Hindi

हम लोग भी कितने अजीब हैं....!
निशानियाँ महफ़ूज़ रखते हैं, 
और लोगों को खो देते हैं...!!

--------------------------------------

Sad Status in Hindi for Life

मुझे छोड दो अकेला ,
अब कभी नही कहुँगी ,
मुझे जरुरत है तुम्हारी,
✍मरता हुआ इन्सान ।।

--------------------------------------

ठहर जाती है तेरी यादें जहाँ.. .
रात भी वहाँ से फिर गुजर नही पाती..  .

--------------------------------------

फेसबुक सैड स्टेटस

मत रख हमसे वफा की उम्मीद ऐ सनम | 
हमने हर दम बेवफाई पाई है ||
मत ढूंढ हमारे जिस्मों पर जख्म के निशान |
हमने हर चोट दिल पर खाई है ||

--------------------------------------

दिल के दरिया में धड़कनों की कश्ती है |
ख्वाबों की दुनिया में यादों की बस्ती है ||
मोहब्बत के बाजारों में चाहतों का सौदा है |
वफा की कीमत से तो बेवफाई सस्ती है ||

--------------------------------------

Sad Status in Hindi

दिल तोड़ दिया तो चिता भी जला देना |
कफन ना मिले तो अपना दुपट्टा उड़ा देना ||
अगर कोई पूछे कि रोग क्या था |
तो नजरें झुका कर मोहब्बत बता देना ||

--------------------------------------

“ऐ जिंदगी! बहुत तेज है रफ्तार तेरी,
थोड़ा आहिस्ता चल,
समझने तो दे ये पड़ाव है या है मंजिल मेरी”

--------------------------------------

Sad Love Status in Hindi

ना चांद की चाहत , ना तारों की फरमाइश | 
मुझे हर जन्म तू मिलेया बस इतनी सी है मेरी ख्वाइश ||

--------------------------------------

Log puchte hai wajha tere or mere kareeb hone ki,,, 
Bta de unko m ishq hu tera or ,
Tu aadat meri,,,,

--------------------------------------

जो कुछ भी था सब खो चुके है हम.....
करके सबका भला अब बुरे हो चुके है हम ।।

--------------------------------------

Love उदास sad स्टेटस

Na kisi k aane ki khusi, 
Na kisi k jaane ka gum,,
Tu mar tera kissa khatam,,

--------------------------------------

जरुरत से ज्यादा सोचना भी 
इंसान की खुशिया कम कर देता है☝️✔

--------------------------------------

की मैने कहा दर्द है 😖 उसने कहा हुआ करे ,✔
मैने कहा मर जाऊं ⚰ उसने कहा खुदा करे😊.....

--------------------------------------

Aao alag hone ka koi or raasta dhunde,,, 
Pyar badhta h meri jaan khafa hone se,,

--------------------------------------

Khushi kya hai..??
अपने favourite Person के साथ 
momos खाने में है खुशी❤💯

--------------------------------------

ShareChat sad status

Dil , ka haal btaou kaise , 
Jo dil❤️m hai wo dikahou kaise,,

--------------------------------------

Koi bta de mujhe tarika usko Ehsaas dilaou kaise,, 
Jaan mang le wo , m wo bhi dedu,,, ab ye baat us tak pahuchou kaise,,?

--------------------------------------

बस इसलिये हम कुछ कहते नही तुमसे ,
तुम सम्झोगे नही और हम रो देंगे..।।🙂💯

--------------------------------------

इतना आसान तो नहीं मौत को गले लगाना | 
अगर मौत को गले लगाया तो सोचो कितना बड़ा जिगरा रहा होगा ||

--------------------------------------

Humko barbaad karna hai to, 
Humse pyar kro,,,, 
Nafrat kroge to  khud barbaad ho jaoge..

--------------------------------------

Aao sitare ginte h dariya par baith kar,, 
Kahi ye raat na nikal jaye humhare haath se........

--------------------------------------

Sad Status in English

Ishq se meri  banti nahi janaab,,, 
Log gulami chahte hai......

Or m bachpan se azaad hu....🤟

--------------------------------------

के जरा संभल कर चलना अब तुम |
अब तुम्हारे पास साथ चलने वाला साथ नहीं है ||

--------------------------------------

Kal raat unse baat huyi , 
baate to bate 
ankho se askooo ki bhi braasate huyi .!! 

--------------------------------------

गिरगिट बन बदले यहाँ, दुनिया कैसे रंग ,
करे उसी से दुश्मनी, जिससे रहता संग,
छुरा पीठ में घोपती, गले लगाकर आज।।

--------------------------------------

Life status

किसको अपना मान लें सभी पराये आज 
मीठी बोली बोलते बैठे बीच समाज
सखा किसी को मानकर मत करना अभिमान 
जिस पर अति विश्वास हो वही बिगाडे काज।

--------------------------------------

मतलब से है मित्रता मतलब से है प्यार
मतलब से रिश्ते सभी मतलब का व्यवहार
अपनापन अब है नहीं झूठे है सब लोग 
झूठे भावों का यहाँ सभी करें व्यापार।

--------------------------------------

छोड़ गए अपने सभी आज हमारा साथ 
कल तक जो कहते रहे हम थामेंगे हाथ 
मानव सभी है स्वार्थी दिखा रहे औकात 
संग न इनका कीजिए चाहें रहें अनाथ।

--------------------------------------

Sad whatsapp status

वही भरोसा तोड़ता, होती जिससे आस 
स्वार्थपूर्ण संसार पर रहा नहीं विश्वास ।। 
किसने क्या तुमसे कहा, इसको जाओ भूल, 
जीवन में आगे बढ़ें, करना यही प्रयास।😊

--------------------------------------

हम सीख नही पा रहे मीठे झूठ का हुनर,
कड़वा सच सब रिश्ते छीन रहा है..!!😐

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !