best emotional shayari | बेस्ट इमोशनल शायरी
इमोशनल लव शायरी इन हिंदी
ग़म के दरिया से मिलकर बना है यह सागर
तुम क्यों इसमें समाने की कोशिश करते हो
कुछ नहीं है और इस जीवन में दर्द के सिवा
तुम क्यों ज़िंदगी में आने की कोशिश करते हो
-------------------------------------------
आँखों में रहा दिल में उतर कर नहीं देखा
कश्ती के मुसाफिर ने समंदर नहीं देखा
पत्थर मुझे कहता है मेरा चाहने वाला
मैं मोम हूँ उसने मुझे छू कर नहीं देखा
-------------------------------------------
Heart Touching Emotional Shayari
किसी को इश्क़ की अच्छाई ने मार डाला
किसी को इश्क़ की गहराई ने मार डाला
करके इश्क़ कोई ना बच सका
जो बच गया उसे तन्हाई ने मार डाला
-------------------------------------------
सुना है बहुत बारिश है तुम्हारे शहर में..
ज्यादा भीगना मत.!
अगर सारी गलतफहमियां धूल गयी
तो बहुत याद आऐंगे हम..!!
-------------------------------------------
Emotional Shayari in Hindi on life
बेहते अश्को की जुबां नहीं होती,
कभी लफ़्ज़ों में मोहब्बत बयां नहीं होती,
मिले जो प्यार तो कदर करना,
क्योंकि किस्मत हर किसी पे मेहरबान नहीं होती...!!!
-------------------------------------------
इमोशनल इमेज
तेरे होटों की मुस्कुराहट खुश कर देती है
तुझे आए कोई मुसीबत मुझे दुख देती है
मुझे परवा नहीं दुनिया की
तेरे लिए दुनिया से लड़ जाएगा
तू मेरा ना हुआ तो इसी दुनिया में मार जायेंगे
✍✍
-------------------------------------------
इमोशनल दर्द भरी शायरी
बरसता रहा बदल हम तड़पते रहे
हम इन तन्हाइयों से बेमतलब झड़पते रहे✍
-------------------------------------------
दोस्ती भी करनी है प्यार ना हो जाए ये भी डर है...
फर्क नहीं पड़ता वो किसी से भी बात करे..
पर वो किसी और का हो जाए इस बार का भी डर है...
✍✍
-------------------------------------------
कपड़े और चेहरे अक्सर झूठ बोलते है,
इंसान की असलियत तो वक्त बताता है।😔😔
-------------------------------------------
2 line emotional Shayari in Hindi On Life
मुझको ख्याल है उसकी हर खुशी का
फिर क्यों खबर उसे मेरी उदासी की नही,
ये रिश्ता हमेशा ही एक तरफा ही रहेगा
जरूरत मुझे उसकी है उसे मेरी नहीं....
-------------------------------------------
मोहब्बत में हम दोनो ही धोखा खा गए
मैने तुमको ओरो से अलग समझा
और तुमने मुझे ओरो जैसा ही समझा।
-------------------------------------------
Beautiful Emotional Shayari
किस लिए अहद ए गुज़िश्ता का कोई जिक्र करूँ
उसकी फितरत है की जब रात गई बात गई.!!
-------------------------------------------
आज भी मुझे तेरे लफ्जों से शिकायत है
उस वक्त चुप हो गए जब उन्हें बोलना था..!!
-------------------------------------------
एक अजीब सी आस लगाए बैठे हैं,
जो तकदीर में नहीं है उसे अपने अंदर समाए बैठे हैं ..
-------------------------------------------
इमोशनल शायरी इमेज
एक लम्हा सौ सवाल
सौ में बस तेरा ख्याल ..
-------------------------------------------
तुम अपनी कुछ खूबियां बताओ
मैं ग़लत हूँ तो तुम सच सुनाओ..
-------------------------------------------
इमोशनल शायरी इन हिंदी व फ्रेंडशिप
वो एक बात जो रह गई अनकही सी
बन कर अधूरी दास्ताँ पन्नों पर लिखी जायेगी..
-------------------------------------------
किसी की फिक्र करो तो उसे बताना जरूर
अनकहे शब्द, अक्सर अनसुने रह जाते हैं....
-------------------------------------------
इमोशनल शायरी डाउनलोड
एक नया दर्द मेरे दिल में जगा कर चला गया
कल वो फिर मेरे शहर में आकर चला गया
जिसे ढूंढते रहे हम लोगों की भीड़ में
मुझसे वो अपने आप को छुपा कर चला गया
-------------------------------------------
आखिर कह ही डाला उसने एक दिन
इस कदर टूटे हो बिखर क्यों नही जाते
कब तक जिओगे ये दर्द भरी जिंदगी
किसी रात खामोशी से मर क्यों नही जाते
-------------------------------------------
इमोशनल शायरी english
आखिर कह ही डाला उसने एक दिन
इस कदर टूटे हो बिखर क्यों नही जाते
कब तक जिओगे ये दर्द भरी जिंदगी
किसी रात खामोशी से मर क्यों नही जाते
-------------------------------------------
तन्हाई मेरे दिल में समाती चली गई
किस्मत भी अपना खेल दिखाती चली गई
महकती फिज़ा की खुशबू में जो देखा प्यार को
बस याद उनकी आई और रुलाती चली गई
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box