best shayari for girlfriend | बेस्ट शायरी फॉर गर्लफ्रेंड
एक मोड़ तक आना और बिछड़ जाना
यही किस्मत तुम्हारी भी थी और मेरी भी..
-------------------------------------------
Tumhara message...sirf message nahi
Mere chehre ki muskan he ❤️❤️
-------------------------------------------
रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड 2 Line
Wo jo choti choti khusiyaan hoti hena
Bas wo tumhe dekh ke Puri Ho jati he
-------------------------------------------
सलामत रहे वो शहर जिसमे तुम रहते हो
एक तुम्हारी खातिर हम पूरे शहर के लिए दुआ करते है...
-------------------------------------------
वक्त होता है बदल ने के लिए
ठहरते तो बस लम्हे ही हैं
-------------------------------------------
First Love Shayari For Girlfriend in Hindi
ये दुनिया है जनाब यहां खूबसूरत चेहरे के लिए
साफ दिल वालो को छोड़ दिया जाता है...
-------------------------------------------
किसी को पाने के लिए हमारी
सारी खूबियां कम पड़ सकती हैं
और खोने के लिए एक
गलतफहमी ही काफी है
तबाही के आग़ोश में इस क़दर सुकून मिला
-------------------------------------------
Romantic Shayari for gf in Hindi
"महफील भले ही प्यार करने वालो की हो,,,,
उसमे "रौनक" तो "दिल टुटा हुआ शायर" ही लाता है,,,
-------------------------------------------
अर्थ लापता है या फिर शायद शब्द खो गए हैं
रह जाती है मेरी हर बात क्यूँ इरशाद होते होते ...
-------------------------------------------
Love Shayari in Hindi for Boyfriend
मैं सामान्य ज्ञान सा तुम्हें याद करता रहता हूँ,
तुम वेकैंसी की तरह घर से ही नहीं निकलती..
-------------------------------------------
उदास जिन्दगी, उदास वक्त, उदास मौसम..
कितनी चीजो पे इल्जाम लग जाता है तेरे ना होने से.
-------------------------------------------
Heart Touching Love Shayari in Hindi for Girlfriend
“तेरी जरूरत...तेरा इंतजार और ये कशमकश,
थक कर मुस्कुरा देते हैं... हम जब रो नहीं पाते।”
-------------------------------------------
शराब गम भुला देती है किसने कहां
मैंने नशे मैं लोगों को रोते देखा है... 🖤😥
-------------------------------------------
जिस महफिल ने ठुकराया..🖤
क्यों... उस महफिल को याद करे 💫
आगे लम्हे बुला रहे हैं..✨
आओ उनके साथ चले..!🥀
-------------------------------------------
Gf shayari Romantic hindi
तुम जैसा मिला ही नहीं आज तक..
ये बात अलग है कि तुम भी नहीं...🖤🥀✨
-------------------------------------------
मुझ पर बीती... तो पता चला..
जवानी में लोग पंखे से क्यों लटक जाते हैं 🥺🥀🖤
-------------------------------------------
हिचकिया रुक ही नही रही है
पता नही, हम किसीके दिल में अटक गये है 🤭
या फिर खटक गये है 😁😁😂
-------------------------------------------
रोमांटिक शायरी फॉर wife
अगली बार मिलों तो हाथ न मिलाना
क्योंकी तुम थाम नहीं पाओगे हम छोड़ नहीं पायेंगे
-------------------------------------------
जाते हो ख़ुदा-हाफ़िज़ हाँ इतनी गुज़ारिश है
जब याद हम आ जाएँ मिलने की दुआ करना... 🖤
-------------------------------------------
रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड हिंदी फोटो
बढ़ जाती है मेरी मौत की तारीख खुद ब खुद आगे,
जब भी कोई तेरी सलामती की खबर ले आता है।
-------------------------------------------
🥀लगता था उनसे बिछड़े तो मर जाएंगे ।
कमाल का वहम था साहब,
बुखार तक नहीं आया ।🥀
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box